कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन की पूर्णाहुति शुक्रवार को कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, यज्ञ सामूहिकता का प्रतीक है यज्ञ करने से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं यज्ञ में मंत्रों के उच्चारण से उसका प्रभाव समस्त क्षेत्र पर पड़ता है, यज्ञ के धुएं से वायु शुद्ध हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं व बच्चों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डाल कर सुख समृद्धि की कामना की। संत सम्मेलन में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने अत्याचारी कंस के वध की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार और अधर्म बढ़ता है तब तब भगवान अपने भक्तों की पीड़ा को दूर करने के लिए अवतार लेते हैं। इस अवसर पर वैदिक आचार्य राधा मोहन अवस्थी, सुरनायक बाजपेई, शिवराम मिश्र, पंडित श्याम शुक्ला, संदीप पाण्डेय, चंद्रशेखर, मुख्य यजमान आसाराम शुक्ला, उमेश दीक्षित,सूर्य प्रसाद,शैलेंद्र , मुरारी अवस्थी, तेजसंकर शुक्ला, शिवराम, रमाकांत दीक्षित, सत्य नारायण, रवि शुक्ला , अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jun 14 2024, 18:06