शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय शेख टोला पर बृहस्पतिवार को शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित। ज्ञातव्य है कि कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में स्थानीय विकासखंड के ग्राम शादी फत्ते पुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक और साहित्यकार जुबेर वारिस को उनकी शैक्षिक और साहित्यक सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली के द्वारा जुबेर वारिस को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के शिक्षकों और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल लहरपुर के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद एवं हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने जुबेर वारिस को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद हाजी रियाज अहमद ने कहा कि,संसार की तमाम कलाओं में साहित्य सबसे प्रभावी और दिल की गहराईयों तक उतरने वाली कला है, इससे रचनाकार को आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही साथ समाजिक चुनौतियों से बेहतर तरीके से सामना करने की प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर शिक्षक और शायर अनवर बिसवानी ने कहा कि, शिक्षक और साहित्यकार दोनों बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हर दौर में इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है, जुबेर वारिस ने अपने प्रयासों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी, समाज सेवी मोहम्मद हसीन अंसारी डाक्टर अफजल लहरपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा , राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अर्पित त्रिवेदी,मुशीर अहमद, गुड्डू अंसारी,महफूज़ खां, मोहम्मद रईस अंसारी,मुबीन लहरपुरी , गुलजार खैराबादी आदि उपस्थित थे।
Jun 14 2024, 16:35