/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का किया गया सत्यापन सीतापुर
टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का किया गया सत्यापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुष्ठ रोग विभाग के कार्यो का सत्यापन बुधवार को उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा एवं जिले की नाभिक टीम के नरेंद्र नाथ चौबे व आशुतोष सिंह के द्वारा किया गया। टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं  स्टॉक बुक, डिस्वेलिटी रजिस्टर, एम सीआर फुटवियर रजिस्टर, पीईपी रजिस्टर, हेल्दी कांटेक्ट रजिस्टर आदि की विस्तार से जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से संबंधित नए एवं पुराने कुष्ठ रोगियों की समीक्षा की गई है,  सूचना मिली थी कि बिना स्टेबलाइजर के आइएलआर लगे हुए हैं जो की लो वोल्टेज की वजह से जल जाते हैं, स्थानीय सीएचसी पर व्यवस्था लगभग ठीक-ठाक पायी गयी है, उन्होंने कहा कि अप्रैल मई  माह में कुष्ठ रोगियों का रजिस्ट्रेशन अलग-अलग नहीं किया था जिसको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टरआनंद मित्रा डॉ गोविंद गुप्ता, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, डॉक्टर विनय भदोरिया, शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
तीन जगहों पर हुयी मारपीट में आठ लोगों पर केस दर्ज


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में अलग अलग हुयी तीन जगहों पर मारपीट में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी बलराम व रामसिंह के नापदान का पानी सत्रोहन की जगह में जा रहा था जब सत्रोहन ने इसका बिरोध किया तो दोनो लोगों ने मिलकर सत्रोहन उसकी पत्नी बुधरानी पुत्री सुनीता को मारा पीटा सत्रोहन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


दूसरी घटना थाना क्षेत्र के त्रिलोक पुर मजरा पटनी गांव निवासी मुन्नी देवी को खेत में निकलने पर विपक्षी खुशीराम,मन्नू,रामचन्द्र,रामकिशोर निवासी फरदापुर चौराहा थाना सदरपुर ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा मुन्नी देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

तीसरी घटना सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी रामदेवी मंगलवार की शाम शौच गयी थी वापस आते समय गांव के ही श्यामकिशोर व मनोज ने उसे गालियां दी गाली देने से मना करने पर दोनो ने मिलकर रामदेवी व उसके पति गंगासागर को लाठी डंडों से मारा पीटा गंगासागर की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मारपीट की तीनों घटनाओं में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |
नाराज ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक व एसडीएम,अतिक्रमण हटाने के नाम पर नहीं टूटेगा किसी गरीब का मकान

कृष्णपाल ( के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) सोमवार पिसावां गावँ में सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने आयी टीम का ग्रामीणों ने जेसीबी के सामने बैठकर विरोध किया था जिसके बाद मंगलवार को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी एसडीएम अभिनव कुमार यादव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एएक्सएन ज्ञानेंद्र कुमार अवर आभियन्ता रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की बात सुनी।

जिसके बाद विधायक के कहने पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह व लेखपाल शिवशंकर ने नाप जोख किया विधायक ने कहा किसी गरीब का मकान गिराये बिना ही सड़क निर्माण कार्य किया जाये अगर किसी का चबूतरा या शौचालय आ रहा है तो उसको शौचालय प्रसाशन द्वारा दिलाया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण विधायक की बात से सहमत नजर आये।

केबिल जल जाने से बीस घरों की बिजली गुल

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) एचटी लाइन की केबिल जल जाने की वजह से बीस घरों की बिजली गुल |

कस्बा सकरन में मेन रोड के किनारे लगे बिजली के खम्भें में एचटी लाइन की केबिल में मंगलवार की साम सात बजे अचानक आग लग गयी।

जिससे एचटी लाइन की केबिल जल कर राख हो गयी केबिल जल जाने की वजह से कस्बे के अनिल मिश्र,रामचन्द्र यादव,मोहित,आदि समेत बीस घरों की बिजली गुल हो गयी केबिल जलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विजली विभाग को दे दी गयी है |

अवर अभियंता सन्तोष कुमार ने बताया कि एचटी लाइन की केबिल जलने की सूचना मिली है जल्द ही केबिल ठीक करवा कर सप्लाई चालू कर दी जायेगी |

एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को ग्राम के ही एक युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को ग्राम के ही एक युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का दर्ज कराया गया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसका काफी प्रयास करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

कृष्णपाल ( के डी सिंह ), पिसावां (सीतापुर) सीएचसी के अंतर्गत अस्पताल जाते समय प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार कियाह। यहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। पखरपुर निवासी पूनम देवी जउम्र 25 वर्ष पत्नी बब्लू को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची।

एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही फरीदपुर तिराहे पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक विवेक सिंह ने मेडिकल टेक्नीशियन बहोरन लाल के कहने पर गाड़ी को रोक दिया। आशा रेनू ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। चिकित्सा अधीक्षक डा. अवनीश ने बताया कि अधिक पीड़ा होने के कारण कर्मियों को रास्ते में ही गाड़ी रोककर प्रसव कराना पड़ा। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित हैं।

राजा परीक्षित का मंचन देख भावविभोर हुये दर्शक

कृष्णपाल ( के डी सिंह ), पिसावां (सीतापुर) बहुबनी के ब्रम्हदेव स्थान पर चल रही विष्णु महायज्ञ के दौरान वृंदावन के कलाकारों द्वारा परीक्षित लीला का मंचन किया गया मंचन में दिखाया कि राजा परीक्षित एक बार शिकार खेलते हुए घनघोर जंगल में चले गए। उन्हें प्यास लगी तो समीप में एक ऋषि का आश्रम था , वह वहां चले गए । उस समय ऋषि तपस्या में लीन थे।

राजा ने कई बार आवाज लगाई च्कतु ऋषि नहीं उठे । इस पर कलयुग के प्रभाव से क्रोधित राजा ने उनके गले में मरे हुए सर्प को डाल दिया। उनके जाने के बाद लोगों ने सारा वृत्तांत उनके पुत्र को सुनाया । ऋषि के पुत्र ने अपने पिता का अपमान सुनकर श्राप दिया कि मेरे पिता का अपमान करने वाले की मृत्यु सातवें दिन निश्चित है । उसके बाद वे अपने पिता के पास आकर बोले ऐसा करने वाले को उन्होंने श्राप दे दिया है । यह सुनकर ऋषि बहुत व्याकुल हुए और उन्होंने कहा हे पुत्र यह तुमने क्या कर दिया ।

एक धर्मराज राजा को इतना बड़ा दंड दे दिया । उसके बाद ऋषि राजा के पास पहुंचे और उन्होंने बताया कि आपकी मृत्यु सातवें दिन हो जाएगी । यह सुनकर राजा परीक्षित ने कहा कि हे महात्मा मुझे यह बताइए कि मरने वाले व्यक्ति को क्या करना चाहिए। उस पर सभी ऋषि मुनियों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति को श्रीमद भागवत कथा श्रवण करना चाहिए । उसके बाद भगवान खुद बालक के रूप में सुखदेव जी बनकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया और उसके बाद राजा को मोक्ष प्राप्त हुआ।

सभी आशाओं व आशा संगीनियों से अभियान में मदद की अपील की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के कुष्ठ रोग विभाग के कार्य का सत्यापन मंगलवार को उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश चंद्रा एवं जिले की नाभिक टीम के नरेंद्र नाथ चौबे व आशुतोष सिंह एनएमएस के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं रिकॉर्ड, स्टॉक बुक, डिस्वेलिटी रजिस्टर, एम सीआर फुटवियर रजिस्टर, पीईपी रजिस्टर, हेल्दी कांटेक्ट रजिस्टर आदि की विस्तार से जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि माह अप्रैल व मई में एक-एक कुष्ठ रोगी ब्लॉक में पाया गया जिसकी पीईपी व हेल्दी कांटेक्ट किया गया।

ब्लॉक में, ब्लॉक लेप्रोसी रिस्पांस टीम में सीएचओ व एएनएम द्वारा लेप्रोसी खोज अभियान में मदद करने के लिए सभी आशाओं व आशा संगीनियों से अभियान में मदद की अपील की गई।

कुष्ठ रोग कार्य में सराहनीय कार्य करने के लिए संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू की, टीम के द्वारा सराहना की गई।

ग्राम पंचायत रायपुर गंज में खरीफ किसान पाठशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसानों को कृषि विभाग एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जानकारी देने के उद्देश्य से चलाई जा रही किसान पाठशाला के तहत मंगलवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर गंज में खरीफ किसान पाठशाला का किया गया आयोजन।

किसान पाठशाला की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेम ने की।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि, राज कुमार वर्मा ने किसानों को जागरूक करते हुए खरीफ फसल मे बोई जाने वाली प्रमुख फसलें धान और मक्का से संबंधित तकनीकी जानकारी जैसे बीज और भूमि शोधन की विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने इस मौके पर किसानों के लिए सरकार व कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे बीज, रसायन, मानव जीवन मे श्री अन्न की उपयोगिता और किसान सम्मान निधि की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कृषि यंत्रीकरण और सिंचाई हेतु सोलर पंप का स्थापना और और बीजों पर किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी जानकारी दी l किसान पाठशाला में पंचायत सचिव शारदा प्रसाद राणा, पंचायत सहायक शुभम वर्मा, अभिनव त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में किसान उपस्थिति थे l

भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते भगवान कृष्ण जन्म की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला के चतुर्थ दिवस पर भागवताचार्य अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते भगवान कृष्ण जन्म की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया।

कथा व्यास ने द्वापर युग के न्याय प्रिय महाराजा उग्रसेन और उसके अत्याचारी पुत्र कंस की कथा का वर्णन करते हुए कंस द्वारा उन्हें बंदी बनाए जाने और कंस के खुद राजा बनने की कथा और भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार बढ़ता है तब तब भगवान भक्तों के कष्ट को हरण करने के लिए पृथ्वी पर अवतरित होते हैं। रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की संजीव झांकियो का प्रदर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।

यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने यज्ञ मंडप में विधि विधान से पूजा अर्चना कर आहुतियां डालीं, इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख शांति की कामना की। यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने कहा कि, परिक्रमा करने से मनवांछित फल की प्रप्ति होती है। इस मौके पर यजमान आसाराम शुक्ल, शैलेंद्र, उमेश दीक्षित, सूर्यप्रसाद दीक्षित, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।