ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को जगह-जगह शरबत, प्रसाद एवं भंडारों का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को जगह-जगह शरबत, प्रसाद एवं भंडारों का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के खतराना चौराहा पर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया, वन विभाग के द्वारा वन कार्यालय गणेशपुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
जिसमें सपा विधायक अनिल वर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के मोहल्ला बेहटी में कैलाश रस्तोगी, बालाजी मंदिर, पक्के तालाब तीर्थ पर, केसरी गंज हनुमान मंदिर, क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में अनूप पटेल के द्वारा, काजी टोला श्याम किशोर निगम के द्वारा, जोशी ताल पर शैलेंद्र शुक्ला के द्वारा, बसैहया टोला में आलोक शुक्ला, भोलिया बाबा मंदिर के निकट राजीव मल्होत्रा, पाटन दीन चौराहे एवं नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर विशाल भंडारों का आयोजन किया गया।
ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना कर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के छन्नू लाल द्वारिकाप्रसाद मंदिर में सांध्य बेला में समीर पुरी के द्वारा सरस संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
Jun 11 2024, 20:18