वृक्ष के बगैर पृथ्वी पर मानव का जीवन नामुमकिन:ओंकारनाथ केसरी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव,प्रयागराज । वृक्षों का मानव जीवन में उपयोगिता का मुख्य स्थान किसी से छिपा नहीं है वास्तव में कहा जाए तो वृक्ष ही हमारी धरती का मुख्य गहना है। जो हमारे प्रकृति का श्रृंगार भी करते हैं हमारी धरती पर हरियाली का मुख्य कारण हरे पेड़ हैं साथ ही साथ मौसम जलवायु और बारिश इन वृक्षों की ही देन है।
उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण के दौरान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवम् जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओंकारनाथ केसरी द्वारा बतलाई गई।आगे बतलाया कि वृक्ष हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते हैं। अगर धरती पर वृक्ष न हो तो जीवन की कल्पना करना कोरी बात साबित होगी। इसी क्रम में देवभूमि इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अनुज कुशवाहा द्वारा मंगल पार्क में आम का वृक्ष लगाया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया ।
आगे बतलाया गया कि धरती को हरा भरा बनाने और अपशिष्ट प्रबंधन करने की सामयिक आवश्यकता वृक्षों द्वारा ही पूर्ण होती है। आज जिस भी विकट परिस्थितियों को हम सबको झेलना पड़ा रहा है उसका जिम्मेदार सिर्फ मनुष्य है जिसने वृक्षों को सिर्फ काटने का काम किया लगाने का नहीं। अतः हम सभी को मिलकर वृक्षों को लगाना होगा और साथ ही साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अंकित केसरी,राममणि केसरी,इंद्र लाल कुशवाहा,नीरज चौहान,सूर्यकांत गुप्ता,अशोक सिंह,ज्ञान चंद्र दुबे, हरेराम सिंह,पंकज श्रीवास्तव,बाबूलाल आदिवासी,राधेश्याम कोल,लल्लू केवट,सुनील केसरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Jun 06 2024, 16:52