/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मतगणना के दिन बन्द रहेगी शराब की दुकानें Ayodhya
मतगणना के दिन बन्द रहेगी शराब की दुकानें




अयोध्या।कल मतगणना के दिन अयोध्या जनपद की सभी शराब व मादक पदार्थों की दुकान बन्द रहेगी । यह बन्दी का निर्देश मतगणना को लेकर जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने जारी किया है ।

मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूमों का जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूमों और मतगणना स्थल का दल बल के साथ जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या :लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र की एक विधानसभा गोशाईंगंज की मतगणना प्रक्रिया को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी  नितीश कुमार की उपस्थिति में विकास भवन स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर मतगणना प्रेक्षक पी0 आकाश (विधान सभा अयोध्या, मिल्कीपुर व रुदौली), मतगणना प्रेक्षक  साहिन अली खान (विधान सभा बीकापुर व गोशाईंगंज), मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा, डीआईओ एनआईसी आदि मौजूद रहे।
सोहावल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने गोष्ठी का किया आयोजन

अयोध्या : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी  एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे रहे ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा संचालन सुधीर मिश्रा एडवोकेट ने किया  ।गोष्ठी का विषय "वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां" पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार को अपनी लेखनी समाज एवं देश हित मैं चलनी चाहिए जिससे हमारा देश तरक्की कर सके आप सभी समाज की जो भी समस्याएं हैं उसे पारदर्शिता के तौर पर उजागर करें हम उसके निराकरण का पूराप्रयास रहेगा ।हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी और हिंदी पत्रकारिता को अन्य कोई भाषा नहीं छू सकती है ।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे ने कहा कि पत्रकार को दृष्ट बनकर कार्य करना चाहिए जिस तरह से नारद जी इस लोक की खबर दूसरे लोक  में पहुंचा कर उसका निराकरण करवाते थे। इस तरह हमें भी पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ अपनी लेखनी को चलना चाहिए ।आप पत्रकार बने पछकार ना बने  ।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून  बनाए जाने पत्रकारों को अधिमान्य मानदेय दिए जाने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है ।जिसे लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले के किसी भी पत्रकार पर यह कोई समस्या आती है। तो महासंघ परिवार उसके निराकरण के लिए हर समय तैयार रहेगा ।यह कहीं पर पत्रकार उत्पीड़न की घटना होती है तो उसे हर स्तर पर उच्च अधिकारियों से मिलकर निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तहसील सोहावल प्रदीप कुमार पांडे एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला संगठन सचिव संजीव सिंह पांडे को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया ।कार्यक्रम में  उप   जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद राम पांडे मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट सुधीर मिश्रा को आयोजक मंडल ने राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव शीतल पांडे संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा नवनीत मिश्रा शिव शंकर वर्मा विनोद दुबे देवी प्रकाश वर्मा राजनाथ पांडे आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की होगी बैठक

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे ।राम मंदिर के द्वितीय तल पर बनने वाले राम दरबार में राम दरबार की मूर्ति संगमरमर की होगी ।मंदिर परिसर में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा ।शेषावतार मंदिर की बदली जाएगी आधारशिला, 25 वर्ष पुरानी आधारशिला को हटाकर रखी जाएगी नई आधारशिला ।


राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, ऑडिटोरियम का कार्य 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा ।राम मंदिर परिसर में ही बनेगा म्यूजियम और म्यूजियम में रखे जाएंगे रामायण कालीन वस्तुएं, खुदाई में मिले हुए वस्तु भी रखे जाएंगे म्यूजियम में, 500 वर्षों का ही नहीं 500 वर्षों से अधिक राम मंदिर के इतिहास को दिखाया जाएगा म्यूजियम में । राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए कल शाम को ही नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच गए थे।
मतगणना कार्य की सभी तैयारी पूरी ,कल सुबह शुरू होगी मतगणना

अयोध्या।अयोध्या में भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण, राजकीय इंटर कॉलेज में होगी मतगणना, सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलट की होगी मतगणना, मतगणना के पूर्व कल सुबह कर्मियों को बताई जाएगी टेबल,विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई मतगणना के लिए, सीसीटीवी निगरानी में होगी मतगणना, मतगणना में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, कल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मुख्य रूप से भाजपा के लल्लू सिंह व इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आमने-सामने, अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड की होगी मतगणना, लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।
अयोध्या धाम में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने का चाणक्य परिषद ने लिया निर्णय

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एंवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट की आवश्यक बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने किया और संचालन जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी और अध्यक्षता पूर्व प्रधान उमाशंकर तिवारी ने किया। बैठक में परिषद के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें परिषद से युवाओं को जोड़ने एवं ब्राह्मणों के मजबूत करने की योजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ गरीब ब्राह्मणो का सहयोग एवं परिषद की संख्या बढ़ाने के लिए युवा बिंग तैयार करने के लिए सुनील कुमार पांडे को सर्व सम्मत से युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

परिषद ने राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेद्र मिश्र को अयोध्या धाम में भगवान परशुराम जी के मंदिर को रामलला के मंदिर परिसर में बनाने हेतु ज्ञापन देने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया। सर्व विदित है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान परशुराम का संवाद हुआ था इसके जीवन्त संस्मरण के लिए उनका मंदिर बनाने की आवश्यकता ब्राह्मण समाज ने मानते हुए मांग कियाहै।

बैठक का संचालन लषणधर त्रिपाठी ने किया।बैठक मे चाणक्य परिषद के प्रयाग दत्त तिवारी जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा उमाशंकर तिवारी केपी तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, देवेंद्र पांडे, इंद्रदेव प्रसाद चौबे, सुनील पांडेय ,डॉ दुर्गा प्रसाद तिवारी, उमा प्रसाद दुबे, शिवाकांत तिवारी, रमा पांडे ,नंदेश्वर पान्डेय ,पी डी दुबे शिव कुमार पांडे गुड़िया त्रिपाठी, गीता मिश्रा ,अजीत तिवारी, उमाशंकर मिश्र ,राज किशोर शर्मा ,देवी प्रसाद दुबे ,दिनेश पाठक, विश्वनाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, राम सुरेंद्र मिश्र, अवधेश मिश्र, प्रदीप पाठक राजेंद्र तिवारी, जयप्रकाश आदि भारी संख्या मे परिषद के लोग उपस्थित है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा ने एक्जिट पोल को बताया गलत ,भाजपा की किया कड़ी आलोचना







अयोध्या।एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना किया है । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने प्रेसवार्ता कर एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि एग्जिट पोल में गलत आंकड़े पेश किए गए है । उन्होने कहा कि यह एग्जिट पोल जनता का नहीं है यह एग्जिट पोल सरकारी है और यह एग्जिट पोल बीजेपी दफ्तर में बनाया गया है । उन्होने कहा कि जनता का एग्जिट पोल 295 प्लस सीट है।







यह एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी । कांग्रेस महासचिव श्री वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान एक हाथ में डंडा एक हाथ में झंडा लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे, किसी भी प्रकार की अगर काउंटिंग में बेईमानी हुई तो लड़ेंगे भिड़ेंगे जेल जाएंगे लाठी खाएंगे लाठी मारने का भी काम करेंगे, हमारे देश पर खतरा पैदा हुआ लोकतंत्र में खतरा पैदा हुआ तो उसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।

ग्राम पंचायत के विकास के मुद्दे को उठाना शिकायतकर्ता को पड़ा भारी

मिल्कीपुर अयोध्या।ग्राम प्रधान के द्वारा पद का दुरुपयोग करने व ग्राम पंचायत मे सफाई कर्मचारी के सफाई न करने की सिकायत करना एक व्यक्ति को मंहगा पड गया।

ग्राम प्रधान अपने गुर्गो समेत पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया पीड़ित ने जब संबन्धित थाना पर शिकायत किया तो थाना मे प्रधान का इतना दबदबा है की थाना प्रभारी की कलम से न्याय मिलना संभव नही दिख रहा है ।

मामला जनपद अयोध्या के थाना कुमार गंज क्षेत्र से जुडा है बताते चले कि मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पूरब गांव निवासी भाष्कर तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिवाकर तिवारी ने थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की

मैं अपने परिवार में अकेला हूं और दो बेटियों का पिता हूं मेरे ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारिका तिवारी जिनके द्वारा हमारे गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है ।

मेरे द्वारा ग्राम पंचायत मे लगे गंदगी के अंबार, बज बजती नालियो की शिकायत

वी0 डी0 ओ0 मिल्कीपुर से की गयी थी जिसी बात को लेकर और गांव के ही दिनेश जायसवाल के द्वारा भ्रामक बातें प्रधान से कहे जाने पर प्रधान ने आवेश में आकर वीते 21 अप्रैल 2024 को रात्री 8:30 पर अपने पुत्र राशेष तिवारी,भाई उमानाथ तिवारी,शुभ तिवारी व अन्य स्थानीय गुंडा को अवैध हथियार लाठी, डंडा, चाकू, हंसिया, गहदाला के साथ हमारे दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज देने लगे मेरी पत्नी के विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए मुझे जान से मारने का पूरा प्रयास किया मैं अपने बच्चों को लेकर किसी तरह घर के पिछले दरवाजे से भागा तो जान बची।

जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पर लिखित दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई पीड़ित का आरोप है कि कुमारगंज पुलिस विपक्षी से पूरी तरह मिली हुई है जिसके चलते मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है स्थानीय पुलिस से न्यायमिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है । पीड़ित भास्कर तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कुमारगंज पुलिस दबंग प्रधान के आगे घुटने टेक चुकी है ।

प्रधान व उनके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा लिखना तो दूर घटना की जांच तक नहीं की गई ।मुझे स्थानीय पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है पुलिस जांच ना कर विपक्षियों का मनोबल बढ़ा रही है डेढ़ माह से थाने का चक्कर लगाते लगाते एडिया घिस गई है कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है ।

निशुल्क प्याऊ जल का हुआ शुभारंभ

सोहावल-अयोध्या।सोहावल- तहसील क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर जय माता दी रामलीला समिति बरई कला की ओर से भीषण गर्मी मे राहगीरो वाहन सवारो को राहत देने के लिए निशुल्क,जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया।समिति अध्यक्ष लक्षमण यादव ने बताया कि डाक्टर अविनाश यादव, अनमोल यादव *उपदेश यादव, मणिकांत मिश्रा, रविश मिश्रा, राम कृष्ण, मुकेश ,बब्लू ,सुभाष यादव, के सहयोग से भीषण गर्मी से राहगीरो को राहत देने के लिए एक माह तक अनवरत जलपान कराने का निर्णय लिया गया है़।