/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया muzaffarpur
हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर : बीते दिनों पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत पटना लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया. 

सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो ने हर्ष राज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन रख कर हर्ष राज को श्रद्धांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात सबलोगो ने पैदल सरैयागंज टावर के पास तक न्याय मिलने के लिए पैदल मार्च किया. 

कार्यक्रम में लोजपा (R) के महानगर अध्यक्ष, साहू पोखर सेवा दल के संरक्षक एवं सायण कुणाल फैन्स क्लब के अध्यक्ष सम्राट ने कहा की बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करता हूँ कि आपके सुशासन को मजबूत करके इन सभी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलना बेहद जरूरी है और सबको ऐसी सजा स्पीडी ट्रायल चला कर दें की ये सजा बिहार के सभी अपराधियों के लिए सबक हो जाए। ताकि आगे से कोई भी इस तरह से किसी मासूम और निर्दोष छात्र की हत्या करने से पहले सौ बार सोचे. 

साथ ही साथ उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं बिहार सरकार त्वरित को 50 लाख मुआवजा एवं हर्ष राज के परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी अविलम्ब देने का काम करें. ज़ब तक अपराधियों की गिरफ़्तारी नही होगी तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही सम्राट ने सायण कुणाल को धन्यवाद भी दिया की उनकी तत्परता से 2 अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है. इस केस में जस्टिस delayed, जस्टिस denied नही होने देंगे किसी सूरत में. वही राजीव रंजन ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महंथ अभिषेक पाठक, साहू पोखर सेवा दल अध्यक्ष गोलू सिंह,संजीत सम्राट, लोजपा (R) के महानगर उपाध्यक्ष शुभम तिवारी,रोहित पटेल, ऋतिक राज, राघव पाठक, साकेत सिंह, संजय रजक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को कराया अवगत

मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को अवगत कराया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के कारण आज युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है। तंबाकू के लत के कारण घर उजड़ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ने का शपथ दिलवाया। महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने तंबाकू के सेवन करने से होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया। 

महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से लोग आज मुंह गला एवं फेफड़ों के कैंसर से अत्यधिक पीड़ित हो रहे हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्रा लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करें। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के राघवेंद्र, विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर मणि भूषण शर्मा, डॉक्टर अर्चना राय, डॉ प्राची प्रिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। 

इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी महाविद्यालय के चिकित्सक शिक्षक छात्र एवं छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाने वाले चिकित्सकों में डॉ विकास रंजन, डॉ वरुणेश कुमार, डॉ नितेंद्र किशोर, डॉ सेतु बंधु तिवारी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ दीपक कुमार हार्दिक प्रमुख रूप से शामिल थे। 

उसके साथ ही छात्र-छात्राओं में प्रकाश, हिमांशु, ऋषभ नंदन, रजत सिंह, आशुतोष कुमार, अनुष्का कुमारी, राजेश्वरी, मनीष पांडे, आशीष कुमार, पराग कुमार, नरेंद्र बाबा, गौरव तिवारी, अंश चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निलम्बन के बहाने मेरी हत्या कराने की साजिश की जा रही है,श्री वंशीधर ब्रजवासी

मुजफ्फरपुर निलम्बन के बहाने मेरी हत्या कराने की साजिश की जा रही है। खुद को संविधान से उपर न समझें कोई भी पदाधिकारी। मेरे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटी तो उसके लिए के०के०पाठक और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) जिम्मेवार होंगे।उक्त आरोप परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशीधर ब्रजवासी ने लगाया है। प्रखण्ड नियोजन इकाई, मड़वन द्वारा किये गये निलम्बन के बाद अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने मीडिया के माध्यम से सवाल किया कि प्रखण्ड नियोजन इकाई मड़वन अपने क्षेत्राधिकार से बाहर अवस्थित प्रखण्ड संसाधन केन्द्र सकरा में उनका निलम्बन मुख्यालय कैसे तय कर सकती है।

 ज्ञात हो कि नियोजित शिक्षकों का नियोजन इकाई के बाहर स्थानांतरण भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें निलम्बित कर सकरा बी०आर०सी० में योगदान का आदेश दिया गया है ताकि रास्ते में आने-जाने के क्रम में उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिलाया जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की माँग करते हुए आशंका जतायी है कि आने-जाने के क्रम में रोड एक्सीडेन्ट कराकर या अपराधियों का सहारा लेकर उनकी हत्या कराई जा सकती है। 

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में सैकड़ों करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने ही सबसे पहले बेंच डेस्क, समर्सबल और प्रीफैब स्ट्रक्चर घोटाले को उजागर किया था जिसके बाद विभाग ने कुछ एजेंसियों पर जुर्माना लगाने की दिखावे की कार्रवाई की।

 श्री ब्रजवासी ने दावा किया कि घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। के० के० पाठक के विरूद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के संबंध में उन्होंने कहा कि श्री पाठक स्वयं सभी बिहारियों को अपनी पत्नी का भाई के लिए प्रयुक्त गाली वाले शब्दों का प्रयोग करते हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को भी गालियाँ देते हैं जिसका वीडियो देश और दुनिया देख चुकी है। आखिर श्री पाठक के असंसदीय व्यवहार के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या श्री पाठक किम जोंग बन गये हैं जिनके खिलाफ कोई नहीं बोल सकता ?।

श्री ब्रजवासी ने कहा कि निलम्बन से वे डरने वाले नहीं हैं। शिक्षकों के सम्मान की रक्षा करने के लिए बर्खास्तगी झेलने और अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं। 

र्फामूले पर काम कर रहा है। जैसे मुँह दबा कर शिक्षा विभाग सूली और वसूली के बकरे को जबह किया जाता है और मिमियाने भी नहीं दिया जाता है, उसी प्रकार निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से व्यापक पैमाने पर वसूली की जा रही है और विरोध करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सूली और वसूली के बीच शिक्षकों की जान सांसत में है।

 मानसिक प्रताड़ना के कारण प्रतिदिन राज्य में शिक्षकों का मौत हो रही है और कोई भी मुँह खेलने को तैयार नहीं है।

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार दो को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनो की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले में तेजरफ्तार के कहर ने आज दो युवकों की जान ले ली। बाइक सवार दो लोगो को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इस घटना में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना सदर थाना क्षेत्र के NH28 भेल कालोनी के सामने की बताई जा रही है। जहां बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला दिया। जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया। 

हालांकि अबतक दोनो मृतकों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सोलर के सहारे सिंचाई से कमाई करेंगी जीविका दीदियाँ, पूरे बिहार में परियोजना के प्रसार पर हुई चर्चा


बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका और बिहार विकास मिशन के साथ ही लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने  बोचहां में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप का स्थल अध्ययन किया। इस टीम में ग्रामीण विकास विभाग से राजेश कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी जीविका  ,जितेंद्र कुमार एसपीएम जॉब्स, डीपीएम  अनीशा , ऊर्जा विभाग से एसकेपी सिंह सलाहकार ,जयशंकर सिंह मुख्य अभियंता, तरुण कुमार , कृषि विभाग से आलोक कुमार सिंह , राधा रमन, विजय कुमार पंडित और लघु जल संसाधन विभाग से अमरेंद्र कुमार  कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के साथ ही बिहार विकास मिशन के अमिताभ कुमार गुप्ता मिशन निदेशक  शामिल थे। अधिकारियों ने सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पंप का अध्ययन किया और इस दौरान सोलर ऊर्जा से सिंचाई की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। 
विदित हो की आगा खां फाउंडेशन  के सौजन्य से जीविका से जुड़ी कई महिलाएं बोचाहां प्रखंड में सिंचाई योजना का लाभ लेकर कार्य कर रही है और इसी का अध्ययन करने टीम बोचाहां पहुंची थी। इस दौरान सभी लोगों ने बोचहां  के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सोलर ऊर्जा से संचालित लाभार्थियों से बातचीत की और पूरे बिहार में इसकी परिकल्पना को सरकार करने की संभावनाओं पर बातचीत की। इस  दौरान सभी ने   पूरे बिहार में इसकी संभावनाओं पर चर्चा  की ।बताती चलें  की  आगा खां फाउंडेशन द्वारा जीविका  दीदियों को  तीन लाख रुपए की सब्सिडी भी जाती है और एक सोलर बोरिंग पर लगभग 5 से 6 लाख रुपये  पाइपलाइन   बिछाने के बाद आता है।  सलाना सिंचाई से लगभग लाख रुपए की आमदनी जीविका मुजफ्फरपुर की दीदियाँ कर रही हैं।
3 सहेलियों का सुसाइड... मां की आत्मा से बात करती थीः सत्संग सुनतीं, कहतीं शरीर नश्वर, लेटर में लिखा- बाबा ने बुलाया है कष्ट दूर हो जाएंगे



मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट की रहने वाली माही 10वीं क्लास में पढ़ती थी। वह बहुत छोटी थी, जब उसकी मां ने दुनिया छोड़ दी। मां की मौत के बाद माही के जीवन में भटकाव आने लगा। भक्ति में डूबी माही के दिमाग में यह बैठ गया कि यह शरीर नश्वर है। वह अपनी मां की मौत के बाद भी बात करने का दावा करने लगी। कहती थी यह शरीर नश्वर है। यह कभी मरता नहीं। अमरत्व प्राप्तकरता है। यही बात माही के साथ कोचिंग में पढ़ रही योगियामठ इलाके की गौरी और माया के दिमाग में भी बैठ गई। इसके बाद हिमालय पर बाबा से मिलने की चिट्ठी लिखकर तीनों मथुरा पहुंच गई और तीन दिन पहले मथुरा में ही मालगाड़ी के सामने आकर तीनों ने अपनी जान दे दी। गौरी (14), माया (13) और बालूघाट की माही (13) एक साथ 13 मई से लापता थीं। माही के घर से एक लेटर भी मिला, जिसमें लिखा है, जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं। बाबा ने बुलाया है। इसके बाद सब ठीक हो जाएगा। तीन महीने तक हम लोगों की खोजबीन नहीं कीजिएगा। हम आध्यात्म की खोज में जा रहे हैं। मंगलवार को तीनों छात्राओं के परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस ने मथुरा पहुंचकर डेड बॉडी की पहचान कराई। पहचान होने के बावजूद पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया है। तीनों एक साथ हाथ पकड़ कर मालगाड़ी के सामने आ गई। इसका प्रमाण भी मथुरा पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को मालगाड़ी के ड्राइवर से हुई बातचीत का ऑडियो देकर किया है।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न,

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला में चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं धन्यवाद दिया।

 साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बच्चों के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने-अपने सरकारी दायित्व के प्रति ईमानदार एवं जवाबदेह बनने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सावधान एवं सतर्क करते हुए कहा कि जिला में एईएस के आज के कठिन दौर में सभी डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी बच्चों  के प्रति संवेदनशील बनें तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति, इलाज एवं दवा की व्यवस्था का औचक निरीक्षण, निगरानी करने एवं दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा।

जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने, तथा एईएस के प्रति सावधान ,सजग, सतर्क रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर मानवीय आधार पर बच्चों के प्रति कार्य करने को कहा। 

जिलाधिकारी ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव एवं जिला में एईएस के 11 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्लान तैयार कर एईएस के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं नियंत्रित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रार्थना सभा/वर्ग कक्ष में बच्चों को एईएस के बारे में जानकारी देने को कहा। साथ ही आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा पंचायत /वार्ड में पूर्व की भांति गृह भ्रमण के कार्यक्रम को तेज करने तथा जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, टोला सेवक, तालमी मरकज, आशा,किसान सलाहकार आदि का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पूर्व से संचालित शनिवारीय संध्या चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिये पंचायत में निश्चित रूप से भाग लेने एवं जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। शनिवार के संध्या चौपाल में किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एईएस जागरूकता हेतु कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सोमवार को प्रभात फेरी, मंगलवार को महादलित टोले में महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण, बुधवार को VHSND में जागरूकता कार्यक्रम एवं संध्या चौपाल, गुरुवार को एईएस जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, शुक्रवार कोVHSND में जागरूकता कार्यक्रम, शनिवार को संध्या चौपाल।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक करने तथा प्लान तैयार कर पंचायत /वार्ड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को एईएस के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान का कुशल नेतृत्व करने तथा अपने निर्देशन में जागरूकता अभियान का वार्ड पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई डॉक्टर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, तथा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी संबद्ध थे।

ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस की भारतीय डेलीगेट बनी डा० जाह्नवी, भारत-पाक विवाद पर दुनिया को संबोधित किया

दुनिया के सभी 193 देशों के प्रतिनिधित्व वाली ऊबून्तू यूनाईटेड 

नेशंस के 2024 संस्करण द्वारा 25 मई को आयोजित वर्चुअल सेमिनार मे मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी डा० संतोष कुमार व अर्चना की 17 वर्षीया पुत्री डा० जाह्नवी को बतौर स्पीकर चुना

गया,जिसमे भारत-पाक विवाद व समाधान विषय पर दुनिया को संबोधित करना था.पाकिस्तान की ओर से ऊबून्तू लीडर हबीब राजा अपनी विचार रख रहे थे.यहाँ बताते चलें कि जाह्नवी को अभी हाल ही मे ऊबून्तू लीडर्स एकेडमी,पुर्तगाल द्वारा गठित ग्लोबल जूरी द्वारा भारत से डेलीगेट के तौर पर चुना गया था.यह एकेडमी विश्व शांति के उद्देश्य से भारत रत्न व पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्शन मंडेला के सिद्धांतों पर पूरी दुनिया मे काम कर

रही है व ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक वैश्विक आवाजों को पंहूचाती है.जाह्नवी महज एक प्रशिछु के रूप मे दो वर्ष पहले एशिया से चुनी गयी थी,लेकिन इसके अनुभव,बड़े वैश्विक मंचों पर उपस्थिति आदि के कारण महज 17 वर्ष मे भारत से डेलीगेट के तौर पर चयन हुआ एवं इस वैश्विक मंच से दुनिया को संबोधित करने का मौका मिला.अपने संबोधन के दौरान जाह्नवी ने पाक अधिकृत कश्मीर,जल-संधि जैसे मुद्दों पर डिप्लोमेटिक बैठक,द्विपछीय डायलाग,सीजफायर

एग्रीमेंट,मिलिट्री हॉटलाईन,जनता से जनता के विचार विनिमय आदि की आवश्यकता जताई व वैश्विक राजनीतिग्यों को जनहित मे इन मुद्दे को सुलझाने हेतू व्यक्तिगत लाभ से उपर उठने का अनुरोध किया.

जाह्नवी के भाषण के दौरान पूरी दुनिया के प्रतिनिधि-गण ने काफी तारीफ किया.उबून्तू यूनाईटेड नेशंस के इस संस्करण के अध्यछ एशियाई देश तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति व नोबेल पुरस्कार विजेता जोसे रामोस होर्टा हैं व उपाध्यछ हैं नेल्शन मंडेला के मित्र प्रो० ज़ाँन वाल्मिंक 

जाह्नवी के फिर एक बार नए वैश्विक प्लेटफार्म पर उपस्थिति से मुजफ्फरपुर सहित पूरा बिहार व देश गौरवान्वित हुआ है.

बाबा गरीबनाथ मंदिर के दो पुजारी पर इतने साल का बैन, नही कर सकते है मंदिर में प्रवेश

मुजफ्फरपुर* उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर के सदस्यों ने लिया बड़ा फैसला, मंदिर के दो पुजारी को मंदिर में प्रवेश के लिए वर्जित किया गया है,

दरअसल न्यायस समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया की मंदिर के दो पुजारी को वजह से भक्तो को काफी समस्या होती है साथ ही मंदिर का माहौल भी खराब हो रहा था इस वजह से बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक और शिबू पाठक को मंदिर प्रवेश के लिए बैन कर दिया गया है, उक्त जानकारी एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने दी.

सूरज आग बरसा रहा था तो वोटरों ने वोट बरसाया

वैशाली लोकसभा चुनाव में सूरज आग बरसा रहा था ... तो वोटरों के वोट बरसाने का उत्साह उतना ही परवान चढ़ा था... उस पर भीषण गर्मी के अपना रुआब दिखाया ... और गर्मी बेअसर कर गया और 2019  चुनाव  61.85% के आंकड़े को पार कर गया .. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओभर ऑल इस प्रकार आंकड़ा विधानसभा वाइज   2024 के चुनाव का आंकड़ा .... सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में फाइनल कुल 62.04% मतदान...

1)मीनापुर विधानसभा:65.49%

2)कांटी:विधानसभा: 62.98%

3)बरूराज विधानसभा:65%

4)पारु विधानसभा:63.03%

5)साहेबगंज विधानसभा: 59.03%

6)वैशाली विधानसभा:59.65%

इससे वोटरों को जागरूक करने के अभियान को पंख लगता हुआ दिखाई दे रहा है ...