मतगणना के लिए आयोग द्वारा नामित किये गये तीन प्रेक्षक
![]()
महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नामित कर दिये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के लिए आई.ए.एस. अधिकारी अनिल राज राय को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी का मोबाइल नम्बर 9717279623 है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व 283-नानपारा हेतु आई.ए.एस. अधिकारी अमनदीप बंसल को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मोबाइल नम्बर 8318473750 है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए एस.सी.एस. अधिकारी सुश्री रूपश्री के. को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सहायक अभियन्ता, उ.प्र. लघु उद्योग निर्माण निगम लिमिटेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मोबाइल नम्बर 9450531248 व सिंचाई निर्माण मण्डल, कल्पीपारा बहराइच श्रीमती विजय लक्ष्मी अम्बेडकर का मोबाइल नम्बर 9305381719 है।





May 30 2024, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k