पटना के दनियावां में मुख्यमंत्री की सभा में नही पहुँची भीड़/सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए कर रहे थे चुनाव प्रचार
पटना के दनियावां में मुख्यमंत्री की सभा मे हज़ार आदमी भी नही पहुँचे सुनने/मुख्यमंत्री ने कहा विधानसभा चुनाव के पहले मिलेगी दस लाख नौकरी/पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद के पक्ष में पहुँचे थे चुनाव प्रचार करने। पटनासिटी, देश मे लगातार चुनावी सभा की जा रही है।सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में मतदाताओ को गोलबन्द करने में लगे हुए है।
आज पटना के दनियावां में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे।सभा दनियावां के हाई स्कूल के मैदान में था। लेकिन मुख्यमंत्री औऱ पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद की सभा मे सुनने बाले लोग ही नही जुटे।पूरा का पूरा ग्राउंड खाली पड़ा हुआ देखा गया।मुश्किल से सभा मे करीब 500 लोग ही मौजूद रहे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा मे मौजूद भीड़ को सम्बोधिय करते हुए कहा कि पहले और अब की स्थिति में बहुत अंतर है।उन्होंने कहा कि पहले कुछ बिहार में था जी ,जब से हम आये तो हमने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,नल जल,बच्चो को साइकिल, आदि चीजो में बिहार को बेहतर बनाया।उन्होंने इशारो में लालू राज पर भी बोलते हुए कहा कि पहले के समय मे कोई घर से निकलता था जी ,सारी व्यबस्था खराब थी,
जब हम आये तो धीरे धीरे सब ठीक कर दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से 2020 तक हम और भाजपा साथ मे थे तो इस दौरान 8 लाख लोगों को नौकरियां दी,और अब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी और रोजगार देंगे।लेकिन इस सभा के दौरान खाली पड़ा मैदान अपने आप मे बहुत कुछ कहता है।आपको बताये की पटना साहिव सांसद का लगातार बिरोध क्षेत्र में होता रहा है और अब उनकी सभा मे मुख्यमंत्री के रहते हुए भीड़ नही जुटना यह अपने आप मे बहुत कुछ कहती है
May 27 2024, 17:12