सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय
संभल।जनपद संभल में बहजोई विकास खंड में तैनात एडीओ पंचायत का कारनामा आया सामने, सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय।
जनपद संभल के खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई कार्यालय में सनी कुमार की कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनाती एडीओ पंचायत बहजोई द्वारा दिखाई गई थी और व्यक्ति का मानदेय लंबे समय से विभाग से निकलवाया जा रहा था जिला पंचायत राज कार्यालय को खंड विकास अधिकारी बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था पत्र में बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत नहीं है, जिला पंचायत राज विभाग ने एडीओ पंचायत गुरुदयाल से मामले में जवाब मांगा था लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया है।
इस मामले में चेतेंद्र पाल सिंह एडीपीआरओ ने बताया कि सनी कुमार को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति बहजोई ब्लॉक पर कार्यरत नहीं है इसलिए उसका मानदेय रोक दिया है गुरुदयाल एडीओ पंचायत से मामले को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।









May 16 2024, 10:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k