/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png StreetBuzz अबैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया युवक। Rajnish Kumar
अबैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया युवक।
पटनासिटी, पटना के नदी थाना की पुलिस द्वारा गस्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान पटना के जेठूली गांव निवासी आनंद राय के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार कानूनी कारवाई अमल में लाई जा रही है। नदी थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रेडियो स्टेशन के क्षेत्र में गस्त पर तैनात थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि आनंद राय के पुत्र मनीष कुमार जो की जेठूली के इलाका में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। वह अवैध रूप से बचने के लिए रेडियो स्टेशन के ठीक सामने रेलवे लाइन के समीप चेन पुलिंग कर शराब को उतार रखा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रेलवे लाइन के नजदीक से आरोपी को विभिन्न ब्रांड के शराब के साथ उक्त आरोपी को काबू कर लिया। टीम मे शामिल नदी थाना के एसआई अजय कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मनीष कुमार नाम के युवक के पास कई बैग था। बैग में बिस्की की 14 बोतल जिसमें 10.5 लीटर, बियर की 189 बोतले जिसमें 94.5 लीटर और 300 मिली लीटर की 105 बोतले जिसमें 31.5 लीटर की देसी शराब की बोतल मिली, जो बैग में रखी हुई थी।
पटना के फतुहा में दो हाइवा क़ई आमने सामने टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे/एक घायल।
पटनासिटी, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा दनियावां मार्ग पर महारानी चौक के पास दो हाईवा की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों हाईवा के सामने से परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाईवा में फंसे घायल को बाहर निकाला और फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मंगलवार की सुबह फतुहा में रेल ओवर ब्रिज के समीप यह हादसा हुआ। घटनाक्रम के अनुसार हाईवा पर बालू भरकर आ रहा था, टक्कर के बाद दोनों हाईवा के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालात यह थे कि हाईवा एक-दूसरे में घुस गए, जबकि दोनों के चालक में से एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए केबिनों में फंस गए। काफी देर की मशक्कत के बाद हाईवा के केबिनों में फंसे चालक को बाहर निकाला और सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतुहा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया। घायल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के आदिलपुर निवासी जीवन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है। पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को निकालने में लग चुकी है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि दो हाईवे की आमने-सामने की टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहूंच गई है। चालक को पटना रेफर किया गया है। साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वहां को सड़क से हटाया जा रहा है। आगे की करवाई की जा रही है।
पटना के गौरीचक में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ा/दोनो के पास से एक देशी कट्टा दर्जनों जिंदा कारतूस किये गए बरामद।
पटनासिटी, पटना जिले के गौरीचक में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से एक देशी कट्टा सहित दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।मामले में पुलिस ने बताया कि गौरीचक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बीबीपुर में छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल सहित इन दोनों अपराधियो को दर्जनों कारतूस और देशी कट्टा के साथ पकड़ा है।गिरफ्तार अपराधियो में एक का नाम अजीत कुमार उर्फ नेपाली है जो कि गौरीचक का रहनेबाला बताया जा रहा है जब्कि दूसरे का नाम रंधीर कुमार शाहजहांपुर का रहनेबाला है।इसमे से नेपाली का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पीएम मोदी पहुँचे पटना साहिव गुरुद्वारा/पीएम ने बनाया प्रसाद औऱ संगतों को खिलाया भी।
पटना साहिव गुरुद्वारा में पीएम ने बनाई प्रसाद/संगतों को खिलाया प्रसाद भी। पटनासिटी, देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँचे। मोदी देश के ऐसे पहले पीएम है जो सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज जी के दरबार मे पहुँचे है।हलाकि पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान गुरु दरबार मे पहुँच मत्था टेका औऱ उनके चरणों मे हाजरी भी लगाई।इस दौरान पीएम मोदी ने गुरु घर मे क़ई तरह के प्रसाद भी बनाए और संगतों को प्रसाद भी खिलाया।
मोदी के नाम दर्ज हुआ एक और इतिहास/पटना साहिव पहुँचने बाले बने पहले पीएम।
पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ एक औऱ इतिहास/सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार मे पहुँचने बाले बने प्रथम प्रधानमंत्री। पटनासिटी,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक बार फिर से इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ है।मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए है जिन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के दरबार मे हाजरी लगाई है।आपको बताये की देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पटना पहुँचे है।अपने दो दिनों के चुनावी अभियान के पहले दिन मोदी ने बीते शाम पटना में रोड शो किया ।इस दौरान पूरा पटना उन्हें देखने के लिए राजधानी की सड़कों पर आ गया।बही मोदी दूसरे दिन यानी सोमवार को अहले सुबह गुरुगोविंद सिंह जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा पहुँच गए।इस दौरान मोदी ने गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे हाजरी लगाई,फिर उसके बाद उन्हें प्रबंधक कमिटी के तरफ से सरोपा भेंट किया गया।इसके बाद गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी से जुड़ी हर एक एक चीज का उन्हें दर्शन कराया गया ,उनके इतिहास के बारे में बताया गया।करीब 20 मिनट तक मोदी रुककर पूरे गुरुद्वारा परिसर को निहारते रहे औऱ इसकी खूबसूरती का दीदार करते रहे।इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यबस्था क़ई गयी थी।गंगा पथ के दोनो छोर पर मोदी के दर्शन करने के लिए लोग पहुँचे हुए थे।आपको बताये की मोदी का कारकेड पटना के मरीन ड्राइव होते हुए कंगन घाट से गुजरते हुए गुरुद्वारा पहुँचा फिर इसी रास्ते कारकेड बापस हो गया।फिर इसके ठीक बाद हाजीपुर औऱ छपडा में मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
पटना के खुशरूपुर में कपड़ा व्यबसाई से लाखों की लूट/हथियार के बल पर की लूटपाट,स्कूटी भी ले भागे।
पटनासिटी, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर फोरलेन सड़क पर रविवार की देर शाम में बेखौफ अपराधियों ने असलहे के बल पर स्कूटी सहित ढाई लाख रुपये लूट लिया और भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना सिटी के कपड़ा व्यवसायी राजीव कुमार खुसरूपुर से तगादा की राशि लेकर पटना सिटी के लिए देर शाम निकले। तगादा का करीब ढाई लाख रुपया स्कूटी में था।जैसे ही फोरलेन पर पहुंचे,पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने असलहे का भय दिखाकर स्कूटी रुकवा दी। राजीव को मारपीट कर जख्मी कर नीचे गड्ढे में धकेल दिया और स्कूटी लेकर भाग गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि प्रत्येक रविवार को पटना सिटी से कपड़ा व्यवसाई स्वयं या उनका मुंशी बकाया वसूली के लिए तगादा में बाजार आते हैं।इस बात की भनक अपराधियों को पहले से रहती है।लौटते वक्त अपराधी सुनसान स्थान का लाभ उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि व्यवसाई की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की उद्भेदन में पुलिस लग गई है।
पीएम मोदी का कारकेड पहुँचा पटना साहिव गुरुद्वारा/किया गया कारकेड रिहल्सल
मोदी आएंगे पटना साहिव गुरुद्वारा/पीएम का कारकेड पहुँचा गुरुद्वारा। ।पटनासिटी,लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे औऱ बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।इस दौरान खबर यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।आज पीएम का कारकेड का रिहल्सल किया गया जो पटना से होते हुए कंगन घाट के रास्ते पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँचा। इस दौरान भारी सुरक्षा की तैनाती देखी गयी।पीएम का कारकेड गुरुद्वारा परिसर में पहुँचा फिर कुछ देर बाद पुनः कंगन घाट के रास्ते होते हुए बापस पटना क़ई ओर रवाना हो गया।आपको बताए कि 13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।(देखिये कारकेड का रिहल्सल फोटो)
लोकसभा चुनाव के दौरान पटना के पटना के जगनपुरा से पकड़ा गया लाखो का अंगेजी शराब/चालक फरार
लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में पकड़ा गया अंग्रेजी शराब/लाखो का है बाजार मूल्य पटनासिटी, लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी पटना में अंग्रेजी शराब का खेप पकड़ा गया है।मधनिषेध बिभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारबाई की है।मधनिषेध बिभाग के कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना के जगनपुरा में जब छापेमारी की गई तो एक कार में करीब 45 कार्टन शराब जो कि 8 पीएम अंगेजी शराब थी उसको पकड़ लिया है।पकड़े गए शराब की कीमत तीन लाख से ऊपर की है।हलाकि इस जांच में प्रथम दृष्टया जो नाम आया है बो बक्सर के अमित राय का नाम आया है,अगर इस तस्करी के पीछे सच मे इसकी भूमिका होगी तो इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चुनाव प्रचार के दौरान मोदी पहुँचेंगे पटना साहिव गुरुद्वारा/गुरु महाराज से आशीर्वाद ले भरेंगे हुंकार।
मोदी आ सकते है पटना साहिव गुरुद्वारा/की जा रही है तैयारी ।पटनासिटी,लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे औऱ बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।इस दौरान खबर यह भी आ रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।पटनासिटी कि रास्तो को बैरिकेट किया जा रहा है और कंगन घाट बाले कच्ची रास्तो पर कंक्रीट डाल उसे रास्ते को पिचिंग कर बनाया जा रहा है औऱ रोड रोलर भी चलाया जा रहा है।हलाकि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना डीएम सहित अन्य पुलिस के बरिय पदाधिकारी लगातार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ मीटिंग कर रहे है।गुरूद्वरा परिसर औऱ आने बाले मार्ग में सुरक्षा व्यबस्था का जायजा भी लेने लगे हुए है।13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।हालांकि इस दौरान कही कोई चूक ना हो इसका ख्याल भी रखा जा रहा है। रास्तो पर बिजली के लटके हुए तार को भी ठीक किया जा रहा है।
राकेश को जमीन निगल गया या आसमान/दो दिन पूर्व गंगा में डूबे युवक का नही चला पता/प्रशाशन ने खानापूर्ति का परिजनों को छोड़ दिया उसके हाल पर।आक्रोश।
पटनासिटी,,गंगा स्नान के क्रम में डूबे युवक का नही चल पाता पता/परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल। पटनासिटी,खबर पटनासिटी से है जहां एक युवक गंगा स्नान करने के क्रम में डूब गया था जिसका अभी तक कोई भी पता नही चल पाया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज गंगा घाट की है जहां बीते दिन राकेश नामक युवक पिता अबधेश राय जिसका उम्र 18 साल है गंगा स्नान करने के लिए गया था कि अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण बो डूब गया जिसके बाद से अभी तक राकेश का पता नही चल पाया।हलाकि राकेश को डूबते हुए एक नाविक ने देखा औऱ उसे पहचाना था जिसके बाद राकेश के घर बालो को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण गंगा घाट किनारे पहुँच गए।घटना की सूचना स्थानीय मालसलामी थाना को भी लग चूंकि थी जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची।राकेश के खोजबीन की लिए एन डी आर एफ क़ई टीम को भी लगाया गया लेकिन उसका कोई भी पता नही चल पाया।घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी राकेश का कोई भी पता नही चल पा रहा है जिससे परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।राकेश के परिजन का कहना है स्थानीय थाना की पुलिस आयी थी औऱ सिर्फ कुछ देर के लिए उसकी खोजबीन की गई फिर उसके बाद खानापूर्ति कर छोर दिया गया।परिजनों का कहना है कि हमलोग अपने स्तर से दो नावों क़ई सहायता से दिन रात खोजबीन में लगे हुए है लेकिन जब तक ndrf क़ई सहायता नही मिल पाती है तब तक कुछ नही हो सकता।परिजनों ने कहा कि अगर इसकी खोजबीन गम्भीरता से नही की गई तो हमलोग सभी सड़क पर उतर जाएंगे।