/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा Chhattisgarh
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से अपना त्याग पत्र दिया. ज्ञात हो कि विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे.

कवर्धा विधायक बनने के बाद शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए इसलिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से आज अपना त्याग पत्र दिया. त्याग पत्र देने के पहले शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया.

इधर इस्तीफा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस्तीफा को नियम विरुद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है.

स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ, पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट दे

रायपुर- लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में परिवर्तन का दायित्व संभाग व जिले के शिक्षा अधिकारियों पर है उच्च प्राथमिकता के कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन हेतु हमें प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं योजनाओं का ज्ञान बहुत आवश्यक है और इसीलिए प्रशिक्षण आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रदेश के पांच संभाग के संयुक्त संचालकों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सहायक संचालकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रही थी। संभाग और जिलों के अधिकारी प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए योजना व नियम निर्देश को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जिलों की होती है जब हम प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे तभी हम इसे बेहतर कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निष्ठा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, प्रबंध पोर्टल, आरटीआई, पीएम पोषण योजना इत्यादि पोर्टल को भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए दक्ष होना जरूरी है।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमें अनुशासन का पालन करते हुए सुनने की आदत डालनी होगी और प्रशिक्षण को जीवंत बनाए रखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं का आकलन करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं मानता। उद्घाटन सत्र में प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग के आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय का उपयोग भी किए जाने का सुझाव दिया। अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा प्रशासक वही होता है जो नियम कानून को जाने वह किसी के हाथों की कठपुतली ना बने। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कोई समस्या खड़ी ना हो। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषयों पर भी शाम के सत्र में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपसंचालक आशुतोष चावरे, अशोक नारायण बंजारा, प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर अभिषेक दुबे, डॉक्टर प्रदीप शुक्ला और नोडल प्रभारी डी. दर्शन उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में संजीव श्रीवास्तव बस्तर, आरपी आदित्य बिलासपुर, राकेश पांडे रायपुर, संजय गुप्ता सरगुजा व आर. एल. ठाकुर दुर्ग के संयुक्त संचालक सहित 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और 12 जिलों के सहायक संचालक उपस्थित थे।

भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 2 दिन में समाधान न करने पर चक्काजाम की दी चेतावनी

राजनादगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव मोतीपुर में ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के चलते मोतीपुर निवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण 15 मई को कुमर्दा मुख्य सड़क पर चक्काजाम करेंगें।

एक ही हैंडपंप से चल रहा गुजारा

बता दें, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि, पिछले कुछ महीनो से उनके गांव में लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। यहां नलजल योजना ठप पडी़ हुई है। गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है। स्कूल के एक हैंडपंप से गुजारा चल रहा है।

कलेक्टर को पहले भी दिया था ज्ञापन

ग्राम मोतीपुर के निवासी दिलीप निर्मलकर और शत्रुघ्न निर्मलकर ने कहा- बीते 22 अप्रैल को भी इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद पीएचई विभाग के लोग आए लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है जिसमें से दोनों बोर के मोटर पंप खराब हो चुके हैं। वहीं एक हैंड पंप से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए समस्या हो रही है। 

2 दिन में पेयजल समस्या का मांग हल

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, भीषण गर्मी का हवाला देते हुए कलेक्टर को दो दिवस के भीतर गांव में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कुमर्दा मुख्य सड़क पर 15 मई को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक…

रायपुर- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन समाचार से मन को अत्यंत पीड़ा पहुँची है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को शांति और परिवार व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य संबल प्रदान करें.

नक्सलियों के बिछाये आईईडी ब्लॉस्ट होने से दो बच्चों की मौत, सीएम साय ने दुःख प्रकट किया

रायपुर- बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से गांव के दो अबोध बच्चों के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःख प्रकट किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा

बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है.

ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता . इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी.

कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात लोगों ने नारायणपुर बखरुपारा के बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर थे.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों की लगाई IED से दो मासूमों के निधन पर जताया दुख, कहा- नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाय कम है

रायपुर- बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इंद्रावती नदी के पार बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था. गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे. अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत हो गया.

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाए कम है. परमात्मा इन अबोध बच्चों की आत्माओं को शांति दें. सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है.

बता दें कि बीजापुर के बोड़गा गांव में तेंदूपत्ता तुड़ाई चल रही है. ग्राम बोड़गा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम (13 वर्ष) व बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम (11 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे. इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में दोनों बच्चे आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. आइईडी ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत बन गया है. इससे पहले 10 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने गई बुरजी की एक आदिवासी युवती शांति पुनेम की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से मौके पर मौत हो गई थी.

कम समय में शव के पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा में नियुक्त होंगे डॉक्टर, एम्स में खुलेगी पुलिस चौकी, अब जल्द मिलेगी पीएम रिपोर्ट, कलेक्टर-एसएसपी

रायपुर-   कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में समय-सीमा के भीतर पोस्टमार्टम और रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली. कलेक्टर डॉ. सिंह ने शवों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द हो, इसके लिए एम्स हॉस्पिटल में भी चौकी खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे पीएम भी जल्द होगा और रिपोर्ट भी जल्द से प्राप्त हो सकेगी.

कलेक्टर के निर्देश पर मॉनिटरिंग ऑफ पोस्टमार्टम सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं. इससे पोस्टमार्टम की सभी गतिविधियां ऑनलाइन पता चल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी कर पोर्टल में जानकारी अपडेट करनी होगी. इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी. मेकाहारा में शवों का पोस्टमार्टम भी जल्द हो सकेगा. इसके लिए 4 डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे. डॉ. सिंह ने कहा कि घायलों की मदद के लिए अस्पताल तत्परता के साथ कार्य करें. घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता है और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने से पहले घायलों का प्राथमिकी इलाज करें और अटैंडेंट नियुक्त कर दूसरे अस्पताल के लिए रवाना किया जाएं. डॉ. सिंह ने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजे की प्रकरणों का निराकरण भी तेजी से किया जाए और परिजनों को राशि का भुगतान किया जाए.

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट लंबित नहीं होने चाहिए. इसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाए, इसके लिए अस्पताल व पुलिस को समन्वय के साथ कार्य करने होंगे. एलएलसी रिपोर्ट भी बेहतर तरीके से और जल्द से जल्द तैयार किया जाए. आपातकालीन के दौरान अस्पताल और पुलिस बेहतर समन्वय के साथ प्रकरण का निपटारा करें. साथ ही लंबित प्रकरणों में कमी लाना भी पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एडीएम देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

CG बोर्ड 10वीं-12वीं के पुनर्मूल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया शुरु, 24 मई तक कर सकते आवेदन

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मुल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है। जो विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, अच्छा पेपर लिखने के बाद भी जिनका परीक्षाफल कम आया है, ऐसे विद्यार्थी पुनर्मुल्यांकन, पुनर्गणना और अपने उत्तर पुस्तिका की कॉपी प्राप्त करने के लिए माशिमं में निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि पुर्नगणना, पुनर्मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। स्टूडेंट्स 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए राशि निर्धारित की गई है। 

पुनर्गणना के लिए 100 रुपये, पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपये, और उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेने के लिए 5 रुपये निर्धारित की गई है। इन तीनों का मूल्य निर्धारण प्रति विषय के हिसाब से तय किया गया है।

इन जिलों के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत छूट

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 50% का निर्धारित राशि में छूट दिया गया है, जिसमें बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहल्ला, क्षेत्र चिह्नित हैं। 

पूरक या अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नियम

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरक आए या फेल हुए विद्यार्थियों का यदि किसी विषय में 10% या उससे अधिक अंक की वृद्धि नहीं होती है, या परीक्षाफल में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो ऐसे विद्यार्थियों को नवीनतम मार्कशीट नहीं दिया जाएगा और ना ही अंक विधिमान्य किया जाएगा। 

ओडिशावासियों से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को जिताए, ओडिशा के काटाबांजी में किया भाजपा का प्रचार, अग्रवाल सभा की ली बैठक

रायपुर- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ के शिक्षा संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में भाजपा के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। विभिन्न समाजों की बैठक लेकर ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान कर रहे है। इसी क्रम में आज ओडिशा के कांटाबांजी में उन्होंने अग्रवाल सभा ट्रस्ट की बैठक ली और समस्त व्यापारी समुदाय से प्रदेश के हित में लोकसभा क्षेत्र में सांसद पद पर भाजपा को संगीता सिंहदेव तथा विधायक पद पर लक्ष्मण बाग को जिताने का आग्रह किया।

सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सभी लोगों को ओडिशा और देश का भविष्य बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद के कारण ओडिशा पिछड़ा और गरीब राज्य बना हुआ है। 25 सालों से यहां पर पटनायक परिवार सरकार चल रहा है, स्थाई सरकार होने के बावजूद ओडिशा में विकास का कोई काम नहीं हुआ। आज भी यहां के लोग बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार आदि के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर हैं।

छत्तीसगढ़ का निर्माण आज से लगभग 23 साल पहले हुआ लेकिन वो विकास के मामले में आज काफी आगे है वर्तमान में डबल इंजन सरकार आने से वहां के लोगों में समृद्धि आ रही है व्यापार फल फूल रहा है लेकिन ओडिशा में व्यापार दम तोड़ रहा है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की भाजपा सरकार सुख शांति और समृद्धि का प्रतीक है। इसलिए सभी लोग खुद भी भाजपा को वोट दें और दूसरों को भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील जे सिंघी ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में छोटे बड़े व्यापार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन ओडिशा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते यहां से व्यापारी पलायन कर रहे हैं जिससे ओडिशा का आर्थिक विकास ठप पड़ गया है।

अग्रवाल सभा की बैठक में सुभाष अग्रवाल तुलसी अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष कांटाबांजी कैलाश अग्रवाल, सचिव संतोष अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश आर्य, सचिव संजय अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजिम विजय गोयल समेत अग्रवाल सभा, ब्राह्मण सभा, जैन तेरापंथ सभा, किराना मर्चेंट एसोसिएशन, कपड़ा मर्चेंट एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच के सैकड़ो लोग इस बैठक में उपस्थित रहे।