/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया saraikela
1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया

सरायकेला : 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया ।  

वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे, गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार को चाईबासा ट्रांसफर हुआ था, अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे । 

स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था, यहां वे सीसीआर प्रभारी थे, इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके थे। वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है। कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद पत्रकार से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा, सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सरायकेला :चांडिल वैशाख संक्रांति पर दलमा बूढ़ा बाबा समिति ने बांटा चना - खीर।


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वैशाख संक्रांति के अबासर पर दलमा बूढ़ा बाबा बजरंग दल समिति ने सहरबेड़ा एनएच 33, टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रबेश द्वार पर प्रति बर्ष की भाती इस बर्ष भी आतेजाते राहगीरों के लिए पेयजल,गुड, चना, खीर की भंडारा लगाया गया ।सभी लोगो के बीच वितरण किया गया ।

एक तरफ गंगा सप्तमी ओर वैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर कई स्थानों में पेयजल सेवा समाप्त किया गया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सहरबेरा दलमा चौक पर लोगों के बीच खीर-शर्बत और चाना,गुड का वितरण किया.

 वही दलमा बूढ़ा बाबा समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो बताया की दलमा चौक पर वैशाख माह से चले रहे पनशाला में राहगीरों के लिए जल सेवा लगातार रहेगा लेकिन चना सेवा का समापन किया गया. 

सहरबेरा मोड़ पर आयोजित चाना,खीर-शर्बत वितरण की आयोजन किया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने ग्रहण किया ।इस अवसर पर सुभाष महतो, सुरज कुमार, त्रिलोचन महतो, धनंजय महतो, जितेंद्र महतो,दिनेश महतो, सुरेश प्रामाणिक, रुहीदास महतो आदि मौजूद थे।

आज ईडी करेगी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ,ईडी ने अपने कार्यालय में बुलाया

रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। आलम को ईडी की ओर से 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है।

आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई आज 11 बजे आने को कहा था।

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी कार्यालय कुछ देर में ईडी अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री  ईडी सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजीव लाल जाकिर आलम के आमने-सामने बैठ कर मंत्री से होगी पूछताछ उन्होंने कहा कि ईडी के सभी सवालों को हम जवाब देंगे। 

साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मंत्री को समन करके बुलाया है । 

ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को भी समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि ईडी आलमगीर आलम को संजीव लाल के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी, ईडी ने जांच में पाया कि निजी सचिव संजीव लाल कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम पर टेंडर कमीशन वसूलते थे, टेंडर मैनेज करते थे। इसके बाद कमीशन के राशि का बंटवारा होता था, छानबीन के क्रम में बहुत से नौकरशाहों व नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस कमीशन बंटवारे में संलिप्त रहे हैं।

आज शाम पांच बजे तक सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान का कूल प्रतिशत रहा इस प्रकार


▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 70.19%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.38%

सरायकेला : मतदान की तिथि - 13 मई 2024

(समय:- 05:00 PM)

10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र

मतदान प्रतिशत:- 70.20%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.49%

अपराह्न 05 बजे तक मतदान प्रतिशत

1.डालटनगंज विधानसभा: 60.62

2.विश्रामपुर विधानसभा: 58.60

3.छत्तरपुर विधानसभा: 59.20

4.हुसैनाबाद विधानसभा: 55.03

5.गढ़वा विधानसभा: 62.74

6.भवनाथपुर विधानसभा: 62.11

 पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान: 59.99

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने मतदान केंद्र संख्या- 343 पर पहुंच कर किया मतदान


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने अपने मतदान केंद्र संख्या- 343 (प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह) पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया।

उपायुक्त नें आमजनों से अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सरायकेला कुल हुआ मतदान 3 बजे तक 64.57 प्रतिशत


रांची : झारखंड में चौथे चरण का मतदान चाईबासा, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग जारी 3 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट चुनाव आयोग ने किया जारी। 

सिंहभूम में 57.62%, खूंटी 59.97%, पलामू में 53.35% और लोहरदगा 56.72% ओवरऑल 56.42% हुआ मतदान ,वही पलामू के छतरपुर मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज किया गया है ।

जिला:- सरायकेला :मतदान 03:00 PM

▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 59.66%

▪️ 11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 

(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- %

सरायकेला: शराबी ने युवक को रड से मारकर किया घायल, लेकर पहुंचे थाने।

सरायकेला : आदित्यपुर थाना परिसर में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब खून से लथपथ घायल अशोक नामक ने एक शराबी को पकड़ कर थाना लाया।

उसके हाथों में रॉड था पूछने पर लहूलुहान व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार बताया। उसने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और किसी काम के लिए बाजार गया हुआ था। वहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति आया और उसके साथ उलझ गया।

अशोक ने बताया कि सामने वाले की हरकत देखकर मैं वापस अपनी दुकान लौट गया, इसी बीच वह हाथों में लोहे का रॉड लेकर आया और उसपर हमला कर दिया।  

बीच- बचाव कर नशेड़ी सहित दोनो पहुंचे थाना में, फिलहाल पुलिस ने घायल अशोक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया , वहीं पुलिस द्वारा नशेड़ी को हिरासत में ले लिया है।

पलामू लोकसभा का अपराह्न 01 बजे तक मतदान प्रतिशत रहा



1.डालटनगंज विधानसभा:41.43 2.बिश्रामपुर विधानसभा:41.12 3.छत्तरपुर विधानसभा:41.93 4.हुसैनाबाद विधानसभा:40.92 5.गढ़वा विधानसभा:40.65 6.भवनाथपुर विधानसभा:44.57 *पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान:41.85* सरायकेला-खरसावां का 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत रहा इस प्रकार ▪️ *10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 46.69%* ▪️ *11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 49.35%*
गढ़वा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रबंशी ने डाला वोट


गढ़वा: -पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले मे शहर के बूथ संख्या 134 पर माझीयाओ -विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र 

 ने मतदान किया। उन्होंने कहा की लोकतंत्र का महापर्व चुनाव चल रहा है आपलोगो का उत्साह देख सकते है सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए अपने घरो से निकल कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे और।

 उन्होंने कहा की जिस बूथ पर मतदान हो रहा है थोड़ा खराबी हुई थी अभी ठीक हो गया है।