वाहन चालकों से मिली भगत कर डीजल चोरी कर बेचने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आमस थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
गया/आमस। गुप्त सूचना मिली कि आमस थानान्तर्गत
जी०टी० रोड पर चलने वाहनों के चालकों के मिली भगत से डीजल चोरी कर कुछ लोगों द्वारा डीजल का कालाबाजारी किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा आमस थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ समय 21:25 बजे ग्राम-नवगढ़ स्थित विजय शर्मा के घर के पास पहुँचा तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम, पता पूछा गया तो अपना नाम अजय कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष पिता - राजू शर्मा ग्राम-नवगढ़ थाना-आमस जिला गया बताया। उनसे भागने का कारण पूछने पर बताये कि जी.टी. रोड किनारे अपने घर के पास से गुजरने वाले वाहनों के चालकों के मिली भगत से मैं और मेरा भाई विजय शर्मा चोरी छिपे कम दामों पर डीजल खरीद कर मुनाफा कमाने हेतु अधिक दामों पर बेचते हैं जो तेल अभी घर में रखा है।
अजय कुमार के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके घर के कमरा से ब्लू रंग के प्लास्टक के करीब 35 लीटर वाले गैलन में पांच गैलन में कुल 175 लीटर डीजल, पांच लीटर का तेल मापने वाला टिना का डब्बा -01, तेल डालने वाला पीला रंग का टीप - 01 बरामद किया गया। पुनः छापामारी के क्रम में समय करीब 22:15 बजे ग्राम - नवगढ़ स्थित जी.टी. रोड के सटे समशेर प्रसाद के किराना दुकान के पास पहुँचा तो वहाँ से एक व्यक्ति भागने लगा, भाग रहे व्यक्ति के बारे में स्थानीय चौकीदार से नाम, पता पूछा गया तो उसका नाम समशेर प्रसाद पिता - कुलदीप प्रसाद ग्राम - नवगढ़ थाना- आमस जिला गया बताया गया। समशेर प्रसाद के किराना दुकान का स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके दुकान से 100 लीटर के ब्लू रंग का प्लास्टिक का डब्बा में करीब 50 लीटर डीजल, एक उजला रंग का तेल नापने वाला टीप, 08 फीट का प्लास्टीक का पाईप, 05 लीटर का तेल नापने वाला नपना बरामद किया गया है। उक्त के संबंध में आमस थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
1. आमस थाना कांड सं0-136/24, दि० 12.05.24, धारा 379/411 एवं 7 E.C act. विरुद्ध 1. विजय शर्मा एवं 2. अजय कुमार दोनों पिता-रामू शर्मा, ग्राम-नवगढ़, थाना - आमस, जिला-गया जिसमें अजय कुमार, पिता-रामू रामू शर्मा ग्राम-नवगढ़, थाना - आमस, जिला-गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
2. आमस थाना कांड सं0-137/24, दि० 12.05.24, धारा-379/411 भा०द०वि० एवं 7 E.C act. विरुद्ध समशेर प्रसाद पिता कुलदीप प्रसाद, ग्राम-नवगढ़,
थाना - आमस, जिला-गया। उक्त दोनों कांड में फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अजय कुमार, पिता-रामू रामू शर्मा ग्राम-नवगढ़,
थाना-आमस, जिला-गया
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया/आमस। गुप्त सूचना मिली कि आमस थानान्तर्गत


गया। गया कालेज के समाजशास्त्र विभाग में श्रम एवं समाज कल्याण विभाग स्नातकोत्तर 04 सेमेस्टर 2020-2022 बैच का सोमवार को मौखिक साक्षात्कार हुआ। इस परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय पूर्व विभागाध्यक्ष डा. बिक्रमा सिंह द्वारा साक्षत्कार लिया गया। इन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की सराहना की।

गया। सीबीएसई 12वीं में शांति निकेतन एकेडमी के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।

गया। धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के समीप पश्चिमी केविन के पास सोमवार की सुबह छह बजे डाउन रेल लाइन पर कोडरमा की ओर जा रही 12937 गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन की पेंटो में ट्रैक्शन तार फसकर टूट गया और 14 पोल का तार क्षतिग्रस्त हो गया।
गया। शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम जल जमाव से ग्राउंड पानी से लबालब है। जल जमाव की समस्या का कारण पानी की निकासी का नहीं होना है। अचरज की बात है कि इस गांधी मैदान और स्टेडियम की बेहतरी के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर विधायक सभी के सभी आए दिन अपने अपने मद से विकास और सौंदर्यीकरण की बातें करते हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

May 14 2024, 11:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
151.6k