चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाडी पर लदी कोयला में लगी आग, आग् पर् पाया गया पाया
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन 3 नंबर लाइन में खड़ी मालगाड़ी के रेक में लदी कोयले बोगी में लगी आग,
घटना रात की गर्मी के कारण कोयले में आग लगी थी वही किसी स्थानीय व्यक्ति के देखे जाने पर दौरान रेलवे स्टाफ को बताया । फिर रेलवे के वरीय अधिकारी कमर्चारी हरकत में आए जिसके बाद दमकल गाड़ी को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया नही तो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था ।
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन जबकि इस स्टेसन पर कई लोकल पैसेंजर ट्रेन गाड़ी आवाजाही होता हे। जिसमे कई यात्री भी सफर करते है मौके पर एक बड़ी दुर्घटना को होते होते रेल प्रशासन ने रोक लिया ।
कोयला का जहा भंडारा होता हे,उसमे भी कभी कभी अचानक धुआं धुआं होकर आग जलने लगता है, भीषण गर्मी के कारण यह आग कोयले के बोगी में लगा गया था।समय रहते ही बड़ा हादसा को रेलवे विभाग के पदाधिकारी सूज बुझ से टल गया।











May 10 2024, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.7k