दशमोत्तर कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए फिर मिला मौका, 3 मई तक बढ़ाई गई छात्रवृत्ति योजना की डाटा लॉक अवधि
अंबेडकर नगर।दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति से संबंधी फीस डाटा न
लॉक कर पाने वाली संस्थाओं को सरकार ने एक और मौका दिया है। इसके बाद भी डाटा लॉक न कराने वाले छात्र छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत फीस वापसी किया जाता है,लेकिन अभी तक बहुत से छात्र छात्राओं का फीस डाटा लॉक नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से 3 मई तक फीस डाटा लॉक करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके बाद 4 मई से 7 मई के बीच आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ऐसे में यदि संबंधित संस्थानों द्वारा छात्र छात्राओं के फीस डाटा का लॉक न किया गया तो वह योजना का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी।
May 03 2024, 17:06