/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी Ranchi
ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी

धनबाद : ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह सीसीएल के सीएमडी बने हैं। राष्ट्रपति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एनके सिंह 31 जुलाई 2028 (सेवानिवृत्त)तक सीसीएल के सीएमडी रहेंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक सुरपुरेड्डी वी रवीन्द्रनाथ की ओर से अधिसूचना जारी की गई।

मालूम हो कि काफी समय से सीसीएल प्रभारी सीएमडी के हवाले है। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया का चेयरमैन बनने के बाद से प्रभारी सीएमडी के रूप में कोल इंडिया के डीटी सीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं। 

एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई। 

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है। 

बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।

14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज


धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना जांच बंद


इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।

आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट


अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।

बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जयराम महतो को नामांकन के बाद बोकारो समहारणालय परिसर से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि 2022 में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था।

रांची से बोकारो आयी पुलिस ने जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के समाहरणालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। जयराम महतो की गिरफ्तारी के वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इस् अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंचे हैँ बिना नोटिस दिये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।

उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।

जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

आईएचएम रांची में विश्व मजदूर दिवस पर चतुर्थ वर्ग कर्मियों के सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन


विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में कार्यरत हाउसकीपिंग कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के प्रति संस्थान ने अथक व उत्कृष्ट कार्यसमर्पण के लिए सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस समारोह का मुख्य उद्येश वर्षभर संस्थान के कार्यों में चतुर्थवर्गिय कर्मियों के कार्यों को सम्मान देने, कार्यस्थल के कार्य करने हेतु व्यवस्थित करने जैसे अनेकों कार्यों और मेहनत की सराहना है। इस समरोह की शुरुवात पासिंग द पार्सल तथा रन विद ग्लास प्रतियोगिता से की गयी तथा विजेता कर्मियों को पुरष्कृत भी किया गया। तत्पश्चात संस्थान में बनाए गए केक काटा गया तथा संस्थान के शेफ तथा छात्रों द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाही मोखना में सभी कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका उपभोग कर सभी ने काफी प्रशंसा की। 

आईएचएम के द्वारा आयोजित इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान सभी कर्मी भावुक हो गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने विश्व श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बताया की किसी भी संस्था के विकास में चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों का अहम भूमिका होती है, साल के केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हमे अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के योगदान और मेहनत के लिए हमेशा सम्मान और सदा प्रोत्साहित भी करते रहना चाहिए।

मजदूर दिवस पर यशस्वनी सहाय,अपने पिता सुबोधकांत सहाय के साथ पहुंची HEC के मजदूरों के बीच, जाना उनका हाल,

.

रांची : भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक संस्थान हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में काम कर रहे मजदूर पिछले 20 महीना से अपनी तनख्वाह की बाट जोह रहा है। पिछले 2 साल में इन्हे लगभग 4 माह का वेतन त्योहारों के समय पर आंदोलन के बाद दिया गया है। 

आज मजदूर दिवस के अवसर पर इन्हीं मजदूरों का हाल जानने रांची लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय पहुंची। उनके साथ उनके पिता सुबोध कांत सहाय और कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत  सहाय ने कहा कि जो लोग एचईसी को मारने का काम कर रहे है, यहां की जनता उन्हें गद्दी से उतारने का काम करे तो यह एचईसी का फिर से उत्थान हो सकता है।

यहां आए मजदूरों का कहना है कि हम लोगों का जो भी उम्मीद है वह यशस्विनी सहाय से ही है। क्योंकि इनके पिता सुबोध कांत सहाय पहले भी दो बार एचईसी का रिवाइवल करवा चुके हैं। वही रांची के सांसद संजय सेठ सिर्फ झूठे वादे ही दिखते रहे हैं। एचईसी में ठेका श्रमिकों का कॉन्ट्रैक्ट 2023 में ही समाप्त हो गया है। कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू, नए ठेकेदार की बहाली और वेतन भुगतान जैसे तमाम मांगों को लेकर हमलोग आंदोलनरत हैं। प्रबंधन कह रही है कि टेंडर निकलेंगे परंतु कर नहीं रही है। मजदूरो ने प्रबंधन को 6 मई तक अल्टीमेटम भी दे डाला है। 

उन्होंने कहा कि मजदूर ही है जो किसी भी संस्था या कारखाने का नीव रखता है। वह हमेशा से संघर्षरत रहा है। किसी भी क्षेत्र में देखा जाए तो बिना मजदूर की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए मजदूरों के साथ न्याय होना चाहिए। हमारे साथ जो न्याय करेगा हम उसी का साथ देंगे।

भाजपा ने आरोप लगाया झारखंड को लूटने में झारखंड सरकार और झामुमो दोनों शामिल


मुख्यमंत्री जी स्पष्ट करें,जमीन दलालों का उनकी पार्टी एवं सरकार के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है?- प्रतुल शाह देव

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाथ जमीन दलालों के साथ है। प्रतुल ने कहा कि पीएमएलए कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों ने स्पष्ट कर दिया है कि झामुमो नेता अंतू तिर्की ,सद्दाम हुसैन, अफसर अली समेत तमाम लोगों ने यह स्वीकार लिया है कि हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन के फर्जी कागजात को उन्हीं लोगों ने तैयार किया था। प्रतुल ने कहा की इन अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया है कि वे ट्रांसफर पोस्टिंग और जमीन के फर्जीवाड़ा का बहुत बड़ा रैकेट चलाते हैं।

प्रतुल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य और अंतू तिर्की के बीच का व्हाट्सएप चैट से बहुत चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस चैट से स्पष्ट है कि अंतू तिर्की जो जमीन की गोरख धंधे में लिप्त था, वह सुप्रियो भट्टाचार्य से डीसीएलआर, खूँटी के पद पर कार्यरत प्रवीण मुंडा की पोस्टिंग रांची में जिला लैंड एक्विजिशन अफसर के रूप में करने की पैरवी कर रहा था ।दलालों को यह भी पता था की फाइल सीएम हाउस तक पहुंच गई। प्रतुल ने कहा कि सीएम हाउस के भीतर की बातें कैसे लीक हो गई और सुप्रियो भट्टाचार्य ने अंतू तिर्की के द्वारा इस बात को बताने पर एफआईआर क्यों नहीं किया? क्या यह ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट एवम गोपनीयता का उल्लंघन नहीं है? प्रतुल ने कहा कि दस्तावेजों से स्पष्ट है कि कमीशन लेकर अंतू तिर्की अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग कराता था। 

प्रतुल ने कहा कि जमीन के गोरख धंधे से जुड़े दलाल तक फाइल की जानकारी पहुंचना दिखाता है कि या तो सीएमओ भी मिला हुआ था या फिर इन दलालों की सीएमओ तक पकड़ थी।प्रतुल ने कहा कि सुप्रिया भट्टाचार्य ने गलत बयानी करके हेमंत सोरेन का कई बार बचाव किया। नवीनतम बचाव था जब हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से 36 लाख रुपए बरामद गए थे। उस समय सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा था कि यह पैसा ईडी ने प्लांट किया है। बाद में हेमंत ने उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में स्पष्ट किया किया पैसा उन्हें पार्टी फंड से माता-पिता के इलाज के लिए मिला था।प्रतुल ने कहा कि अब आज सुप्रियो भट्टाचार्य को गलत बयानियों का दौर छोड़कर सच्चाई बतानी चाहिए।

प्रतुल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से जानना चाहा की उनकी सरकार, पार्टी और जमीन दलाल एवम ट्रांसफर पोस्टिंग के रैकेट में लगे लोगों के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है?

बसपा से टिकट लेकर चतरा से नामांकन करेंगे पूर्व सांसद नागमणि कुशवाहा


रांची: चतरा से छह बार चुनाव लड़ने वाले नागमणि चार बार दल बदल कर यहां से भाग्य आजमा चुके हैं। हालांकि उन्होंने एक बार ही जीत का स्वाद चखा है। पांच बार नागमणि को चतरा से मुंह की खानी पड़ी है। चतरा के चुनावी अखाड़े के परमानेंट पहलवान के रूप में चर्चित नागमणि ने इस बार फिर पार्टी बदल कर चतरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

30 अप्रैल मंगलवार को शोषित इंकलाब पार्टी के सुप्रीमो नागमणि रांची स्थित बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में समायोजन कर दिया है। बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर , प्रभारी रामबाबू चिरगईया और प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता की उपस्थिति में नागमणि कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में किया। 

बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर ने कहा कि हमलोग झारखंड के 14 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

नागमणि ने कहा कि आज पूरा भारत देश में बहन मायावती के जैसा राजनीतिक शक्ससियत कोई दूसरा नही। बहुजन समाज का नेतृत्व सिर्फ बसपा ही कर सकती है। 

बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका मूल सभी धर्म मजहब व जाति को सम्मान देना है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुझे चतरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए एक बहुजन का सम्मान देने से कम नहीं है। भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियों ने कोइरी समाज का अपमान किया है।

बसपा दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो का सम्मान करती है। स्व0 जगदेव प्रसादके कथनी के अनुसार ही उनके पुत्र नागमणि ने कहा 100 में नब्बे शोषित हैं, धन धरती और राजपाट में 10 का शासन नही चलेगा।

झारखंड में 13 को चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, सबसे ज्यादा लोहरदगा से 15 उम्मीदवार


देश के चौथे चरण झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू की तस्वीर साफ हो गई है। देश के लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण कंपलीट हो चुका हैं और अब लड़ाई तीसरे फेज में पहुंच चुकी है।

कल सोमवार 29 अप्रैल को पलामू को छोड़कर अन्य तीन संसदीय सीटों में से किसी में नामांकन वापस नहीं लिया गया है। पलामू से कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार और भागीदारी पार्टी के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पर्चा वापस लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार सिंहभूम लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवार, खूंटी से 7, लोहरदगा में 15 और पलामू लोकसभा सीट के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हुए हैं। इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक कराया जायेगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के तहत झारखंड के चतरा लोकसभा सीट के लिए अबतक चार उम्मीदवार, कोडरमा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जबकि हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। 

उन्होंने बताया छठे चरण के चुनाव के तहत गिरिडीह धनबाद रांची और जमशेदपुर लोक सभा सीट के लिए चुनाव सुनिश्चित किया गया है। रांची लोक सभा सीट के लिए अब तक एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जमशेदपुर लोक सभा सीट के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि गिरिडीह और धनबाद लोकसभा सीट के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा अभी तक दाखिल नहीं किया है।

रांची लोकसभा सीट पर एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार के रूप में मिंटू पासवान ने नामांकन पत्र भरा

सरायकेला : रांची लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। तय समय के हिसाब से दिन के लगभग 1:30 बजे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मिंटू पासवान पर्चा भरने कार्यालय पहुंचे। 

यहां मौजूद अधिकारियों को उन्होंने नामांकन के दस्तावेज सुपुर्द किया और अधिकारियों ने उनको स्वीकार कर लिया। विदित हो कि मिंटू पासवान एक लंबे समय से जनजीवन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन रत रहे हैं। खास तौर पर एच ई सी की हालत जब बहुत खराब थी और भारी संख्या में मजदूरों की छंटनी हो रही थी, लोगों को वेतन नहीं मिल रहा था तब एच ई सी को सरकार से काम मिल सके इस मुद्दे को लेकर आंदोलन में अग्रणी भूमिका उन्होंने निभाई थी। बस्तियों को उजाड़ने की जब कोशिश चली तब उन्होंने 'बस्ती बचाव संघर्ष समिति' के बैनर तले सशक्त जन आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया।

 उनके एवं और लोगों के जुझारू नेतृत्व में विभिन्न बस्तियों को बचाना संभव हुआ और लोग वहां आज भी सकुशल रह रहे हैं। इसके अलावा पानी बिजली सड़क के मुद्दों को लेकर लगातार वे लड़ते रहे और कई महत्वपूर्ण मांगे भी हासिल की। अपने छात्र जीवन से ही हमेशा आम लोगों के साथ रहने वाले मिंटू पासवान जनता की सही आवाज का प्रतिनिधि ात्व करते रहे और इसी आवाज को लोकसभा तक पहुंचाने के मकसद से वह चुनाव के मैदान में उतरे हैं। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि एस यू सी आई (सी) ने झारखंड में 6 सीटों पर और पूरे भारत में 151 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। सभी जगह जनता की आवाज बनने वाले जुझारू जन नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में बने अलग-अलग गठबंधनों में शामिल होने के बजाय एस यू सी आई (सी) ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना क्योंकि पार्टी का मत है कि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी के भी सत्ता पर आने से लोगों की हालत में कोई सुधार नहीं होगी क्योंकि ये दोनों ही देश के पूंजीपतियों के हित में ही अपना काम करते रहेंगे। एस यू सी आई (सी) ने जनता से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के चक्कर में फंसने के बजाय जुझार जन आंदोलन निर्माण करने वाले सच्चे जनप्रतिनिधियों को हर सीट पर जीत दिलाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए KG से 8 तक की कक्षाए अगले आदेश तक के लिए स्थगित रहेगी

रांची : झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी व लू के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका से राज्य की KG से 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों की KG से 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। वही सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

 ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। ये शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय आएंगे और कार्यों का निर्वहन करेंगे। वही सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति यथासंभव संचालित रहेगी।

शिक्षकों को यह कार्य करने का आदेश दिया गया

• कक्षा 1 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिपोर्ट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे।

• यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे।

• विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की Cataloging करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

• विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे।

• शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे।

 कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी।