लोकसभा चुनाव में नामांकन को लेकर विशेष इंतजाम,डीएम एसपी ने बैठक में परखी तैयारियां
अंबेडकर नगर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एसपी डॉक्टर कौस्तुभ समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नामांकन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारी के साथ बैठक कर विमर्श किया।नामांकन के दौरान सुरक्षा समेत अन्य इंतजामों को लेकर उच्चाधिकारियों ने किसी भी सूरत में लापरवाही न किए जाने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी। आपको बता दे चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार छठवें चरण में नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी तीन गाड़ी और पांच प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट से 100 मीटर पहले बने तीन बैरियर तक जा सकता है, इसके बाद उन्हें पैदल ही नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कक्षा तक पहुंचना होगा। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। तीन एसडीएम और तीन सीओ के साथ आठ एसओ और एक प्लाटून पीएसी नामांकन स्थल और आसपास के क्षेत्र में मौजूद रहेगी। इसके अलावा कई दरोगा और सिपाहियों की तैनाती भी की गई है।
Apr 30 2024, 17:31