अंबेडकरनगर : गेहूं खरीद को गति देने के लिए किए जा रहे इंतजाम,बनाए गए आधा दर्जन नए केंद्र
अंबेडकरनगर ।किसानों को उपज का सही मूल्य मिलने के साथ-साथ गेहूं बेचने में सहूलियत को लेकर खाद्य एवं विपणन विभाग ने जिले में आधा दर्जन खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई है।
गेंहू खरीद के लिए जिले में अब तक संचालित 87 केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर अब 93 कर दिया गया है।
प्राथमिक कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड अटंगी का केन्द्र सैदपुर भितरी,कृषि विपणन सहकारी लिमिटेड दुल्लापुर प्रतापपुर चमुरखा का केंद्र मरथुआ सरैया,किसान विपणन सहकारी समिति लिमिटेड मिश्र का पूरा का केन्द्र रोशनगढ़ जलालपुर मार्ग, कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड पीरपुर लोरपुर का केन्द्र समैसाखाम,फार्मर डेवलेपमेंट सोसाइटी लिमिटेड का अलावलपुर एवं एफपीओ कर्मशील फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जगदीशपुर जमुनीपुर का सिझौली मंडी में संचालित कर दिया गया है।
विभाग ने नए केंद्रों को जल्द संचालित करने के लिए निर्देश दिए है।
Apr 29 2024, 15:55