/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे एनडीए के नेता, प्रत्याशी संतोष कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने किया यह दावा Purnea
पूर्णिया में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे एनडीए के नेता, प्रत्याशी संतोष कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने किया यह दावा

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न हो गया। मतदान के संपन्न होने के बाद आज एनडीए की ओर से प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। 

प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री व बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व को सफल बनाने के लिए पूर्णिया के मतदाताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं को बधाई। पूर्णियावसियों का आभार जिन्होंने एनडीए के पक्ष में बढ़-चढ़ कर मतदान किया।पूर्णिया के मतदाताओं ने न्याय के साथ विकास पर मुहर लगाया है।मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम सभी मिलकर आगे भी पूर्णिया के विकास को गति देने का काम करेंगे।   

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने न्याय किया है।निश्चित रूप से चुनाव परिणाम यह साबित करेगा कि विकास और अमन-चैन की धरती पूर्णिया में अराजक और विकास -विरोधी ताकतों की कोई जगह नही है।धनबल और बाहुबल की पराजय और सच की जीत हुई है।हम आभारी हैं देवतुल्य मतदाताओं के और जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का जिनकी वजह से पूर्णिया में सच की जीत हुई है।

 

कहा कि प्रदेश के बाहर के लोगों को इस बात की चिंता सता रही थी कि क्या फिर से पूर्णिया में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति तो पैदा नही हो जाएगी ?लेकिन पूर्णियावसियों ने स्पष्ट कर दिया कि यहां मंगलराज ही रहेगा और पूर्णिया का विकास-रथ गतिमान रहेगा।

श्री कुशवाहा ने कहा कि 26 अप्रैल ने तय कर दिया है कि पूर्णिया का असली बेटा संतोष ही है, चुनाव परिणाम पूर्णतः एनडीए के पक्ष में जा रहा है और हम फिर एक बार रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इसके लिए हम सभी एनडीए के साथी, शीर्ष नेतृत्व और खासकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदींजी, मुख्यमंत्री अभिभावक नीतीश कुमार जी और चुनाव-प्रचार में पूर्णिया आए सभी मंत्री,सांसद,विधायक और नेतागण के आभारी है जिनके सहयोग के बिना यह जीत सम्भव नही था।

     

बीजेपी के सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी पर पूर्णिया में जीत की मुहर लगी है।हमारे प्रत्याशी संतोष कुशवाहा की जीत तय है और हम सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे। 

वहीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी के कार्यों पर जनता ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को अपना आशीर्वाद दिया है।इस जीत का श्रेय स्थानीय जनता को जाता है।

इस मौके पर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ,जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू,महा नगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो,अविनाश सिंह प्रदेश महासचिव जदयू, प्रवीण कुमार मुन्ना ,सहित सभी एनडीए के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

प्रिया बनी दुर्गा वाहिनी संयोजिका एवं प्रीति देवी मातृशक्ति संयोजिका

पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् के महिलाओं का आयाम मातृशक्ति एवं युवतियों का आयाम दुर्गा वाहिनी की बैठक रविवार को गुलाब बाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मुरलीधर गुप्ता के अध्यक्षता तथा विहिप प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 

बैठक का संचालन विहिप जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया ने करते हुए विहिप के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। नगर उपाध्यक्ष चंदन राज के आग्रह पर विहिप जिला सहमंत्री विनित भदोरिया ने गुलाब बाग मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी इकाई गठित करते हुए दायित्वों का घोषणा किया। 

प्रीति देवी को मातृ शक्ति संयोजिका, मुनमुन झा को सह संयोजिका एवं प्रिया कुमारी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका तथा चांदनी कुमारी व नित्या कुमारी को दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका, नीलू को मिलनकेन्द्र प्रमुख,जुली कुमारी को शक्ति केन्द्र प्रमुख का दायित्व प्रदान किया। सामुहिक ऊं के उच्चारण से दायित्वों की संपुष्टि की गई। नये दायित्वों की घोषणा से संगठन विस्तार एवं कार्यों में गति आएगी। 

नव घोषित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता उत्साही, उर्जावान एवं कुशल नेतृत्व करने वाली है। महिलाओं एवं युवतियों को संस्कार, शिक्षा, स्वरोजगार, स्वावलंबन के प्रति जागरूक करेगी एवं सेवा कार्य करेगी। 

प्रिया कुमारी ने बताया कि लव जिहाद से बचाना और युवतियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करना हमारा पहला और प्रमुख कार्य होगा। प्रीति देवी ने कहा कि लव जिहाद के आर में धर्मान्तरण किया जाता है। देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। इसलिए युवतियों एवं महिलाओं को सचेत करते हुए संगठन से जुड़ने का अनुरोध किया जाएगा। मुनमुन झा ने कहा कि पूर्णिया लव जिहाद और धर्मान्तरण का अड्डा बन चुका है। इस चक्कर में पड़ कर युवती न सिर्फ अपना जीवन बर्बाद करती है बल्कि अपने धर्म संस्कृति कुल खानदान के इज्जत प्रतिष्ठा को भी धूमिल करती है।

जुली, नीलू एवं नित्या ने कहा कि सनातनी युवती भावुक होती है। भावना में बहकर विधर्मी के झूठे आश्वासन एवं प्रेमजाल में आसानी से फंस जाती है। महिलाओं एवं युवतियों को शिक्षित एवं संस्कार युक्त होना आवश्यक है। पश्चिम सभ्यता के प्रभाव में आकर दिखावा करती है जो कहीं से भी उचित नहीं है। मोबाइल एवं सोसल मिडिया लव जिहाद का सबसे बड़ा कारण है। प्रिया ने कहा कि स्कूल,कालेज, कोचिंग,पार्क एवं रेस्टोरेंट लव जिहाद का अड्डा बन चुका है। प्रशासन को भी इसके खिलाफ सख्त एवं कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। 

संघ कार्यकर्ता मुरलीधर गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक हिंदू घर से एक एक माता, बहनों को मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी से जुड़ना चाहिए। विहिप जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल ने कहा कि विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के कुशल नेतृत्व में संगठन विस्तार प्रत्येक प्रखंडों एवं वार्ड में किया जा रहा है। हमलोगों का प्रयास है कि जिला के सभी गांवों तक हमारे संगठन का विस्तार हो। हिन्दुओं को संगठित करना, संस्कारित करना एवं सबल बनाना हमारा उद्देश्य है। 

ऊं के उच्चारण एवं जयकारे के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

महिला ने हैवानियत की सारी हदों को किया पार, मामूली विवाद में पड़ोसी के 4 वर्षीय बच्चे की गला काटकर कर दी हत्या


पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक महिला द्वारा हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया गया। जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के ठाढी गांव में बच्चो के बीच हुए मामूली विवाद में एक महिला ने अपने पड़ोसी के चार वर्षीय कृष्णा नामक बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी। 

मृतक बच्चे के परिजन ने बताया की एक महीने पूर्व पड़ोस के बेचन मंडल की पत्नी से बच्चे के खेलने को लेकर हल्का विवाद हुआ था। इसी को लेकर बीते 24अप्रैल को बेचन मंडल की पत्नी कंचन देवी ने शाम के समय कृष्णा को पकड़कर अपने घर ले गई और बाद में उसी रात गला काटकर उसकी हत्या कर बच्चे के शव को आंगन में मौजूद चपाकल के गड्ढे में छुपा दिया। 

इधर लापता मासूम कृष्णा के परिजन उसे यहां वहां ढूंढते रहे। इसी दौरान शनिवार की रात्रि आरोपी महिला अपने पति के साथ मिलकर बच्चे के शव को गायब करने की नियत से लेकर जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने दोनो को घेर लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी महिला का पति बेचन मंडल भागने में सफल रहा। 

भीड़ में आरोपी महिला की जमकर पिटाई करते हुए उसे बी कोठी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

सदर विधायक ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को जताया आभार

पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया लोकसभा के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया है | 

26 अप्रैल को पूर्णिया सहित देश की मतदाता ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाने का काम किया है | सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ मतदाताओं में महिलाओं की सक्रीय भागीदारी एवं युवा, किसान, गरीब भईयों बहनों ने पहले मतदान फिर जलपान को प्रमाणित करने का काम किया है | सदर विधायक ने कहा दुसरे चरण के चुनाव में पूर्णिया के संतोष कुशवाहा सहित सभी सीटों पर एनडीए की जीत तैय है | 

पूर्णिया लोकसभा में पूर्णिया विधानसभा सहित सभी विधान सभा में एनडीए के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे | विधायक ने कहा बिहार सहित देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने का ठाना है जो 4 जून को होगा |

 सदर विधायक ने तमाम एनडीए के कार्यकर्ताओं और चुनाव को सफल बनाने में लगे सहयोगी सभी शुभ चिंतकों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया | श्री खेमका ने लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति पूर्वक एवं सफलता के साथ पूर्ण करने के लिए चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस कर्मी को धन्यवाद दिया |

ब्रेकिंग पूर्णिया : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के चार कार्यकर्ता डमी EVM एवं थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार

निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पूर्णिया जिले से बाहर के लोग जो विभिन्न होटल में ठहरे हुए थे। उन्हें निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई है। कल 11 लोगों को निरोधत्मक गिरफ्तार किया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने पूर्णिया में पप्पू यादव को समर्थन देने का किया एलान, पप्पू यादव ने आभार जताते हुए कही यह बात*

पूर्णिया : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने बुधवार को जेल चौक स्थिति आस्था मंदिर में लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को पूरे समाज की तरफ से अपना जोरदार समर्थन दिया। उन्होंने पूर्णिया लोकसभा के सभी विश्वकर्मा समाज के वंशजों - सोनार, लोहार, बढई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा को ये संदेश दिया गया की इस चुनाव में तन, मन और धन से पप्पू यादव का समर्थन करें। मुकुल आनंद ने कहा कि समाज में 8 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी किसी राजनितिक पार्टी ने हमें मान - सम्मान और टिकट नहीं दिया। आजादी से लेकर अब तक राजनीति में हासिए पर रहने के कारण सामाजिक, शैक्षिनिक व आर्थिक रूप से विश्वकर्मा समाज की स्थिति दयनीय है। इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जो हमारे समाज के लिए खड़ा होगा हम उसे ही जिताने का काम करेंगे। साथ हीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपने संगठन तले सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का काम करेंगे। वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्णिया लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया की वो हर परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों के अधिकार और सम्मान के लिए जब तक जिन्दा रहूँगा तब तक खड़ा रहूँगा। पप्पू यादव ने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके समर्थन से हीं पूर्णिया का विकास संभव है। प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रो. डॉक्टर रत्नेश कुमार शर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज का जो सम्मान करेगा हमलोग उसके साथ हैं। विश्वकर्मा समाज इतनी बड़ी संख्या में हैं जिसके साथ हम सभी रहें, उसको जीता कर सत्ता में ला सकते हैं और जिसके साथ नहीं रहे उसको सत्ता से उखाड़ कर फेंक भी सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित महासंघ के पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, युवा नेता जुगनू शर्मा, अवधेश लालू, प्रमोद शर्मा, भोला प्रसाद शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, निरंजन शर्मा, शिवजी शर्मा, राजेश्वर शर्मा, यशवंत शर्मा, स्वर्णकार समाज के दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों ने पूर्णिया से पप्पू यादव को विजय बनाने का संकल्प लिया। पूर्णिया से जेपी मिश्र
आपके आशीर्वाद से मैने विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम किया, क्या आप चाहेंगे फिर से महाजंगलराज की वापसी हो : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : आप सबों ने मुझे दो बार आशीर्वाद दिया तो मैंने पूर्णिया में विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम किया। वर्ष 2005 से पहले यहां कि क्या स्थिति थी ? बिजली और सड़कों का अस्तित्व ही नही था तो सूबे में जंगलराज तो पूर्णिया में महाजंगलराज था। उसी जंगलराज के संस्थापक सदस्य आज भेष बदल कर आप सबों के बीच आया है और आपकी आंखों में धूल झोंकना चाहता है।उस बहुरूपिया प्रत्याशी के समय कितनी बहने विधवा हो गई,कई मां की कोखें सुनी हो गई थी, वह सब आपको पता है। क्या आप चाहेंगे कि पूर्णिया में फिर से महाजंगलराज की वापसी हो।उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को रंगभूमि मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसेवा को संबोधित करते हुए कही।

श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी पूछते हैं कि वीते 10 वर्षों में मैंने क्या किया ।आपको बताता हूँ कि मेरे कार्यकाल में पूर्णिया में सुशासन आया, गुंडा राज खत्म हुआ,रंगदारी टैक्स बंद हुआ, यूनिवर्सिटी, मेडिकल-इंजीनियरिंग-एग्रीकल्चर -जीएनएम -एएनएम कॉलेज बना।हम कलम -किताब बांटने वाले लोग हैं, पुरुलिया से हथियार मंगाकर बाटने वाले लोगों में से नही हैं। इतना ही नही ,पूर्णिया में मेरे कार्यकाल मे पासपोर्ट आफिस, बिहार बोर्ड कार्यालय, मदरसा बोर्ड, सीमेन सेन्टर, सिक्स लेन सड़क बना और व्यवसाय के लिए भयमुक्त वातावरण बना।अब आप बताएं, आपने 15 वर्षों में क्या किया। 15 वर्षों के आपके कार्यकाल में 30 से अधिक राजनीतिक हत्याएं पूर्णिया में हुई ,30 से अधिक व्यवसाई और चिकित्सक पूर्णिया से पलायन कर गए। जनता उस दिन को नही भूली जब दिनदहाड़े विधायक कॉमरेड अजित सरकार और उनके साथियों को 100 से अधिक गोलियां मारी गई थी।

उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी लालटेन लेकर घूम रही है।ये हमारी पार्टी की हाल तक विधायक थी। उन्होंने हमारे नेता नीतीश कुमार जी के पीठ में खंजर भोकने का काम किया। जो अपने नेता की नही हुई वह आपका कैसे हो सकती है। मैं आपका सेवक आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांग रहा हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का सिलसिला जारी रहेगा और जो अधूरे कार्य हैं वे भी पूरे होंगे।वर्ष 2025 के अंत तक पूर्णिया से हवाई सेवा भी आरम्भ होगी यह मेरा आपसे वादा और मोदी जी की गारंटी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले निकला एनडीए का बाइक जुलूस

पूर्णिया : प्रधनमन्त्री नरेंद्र मोदी का कल 16 अप्रैल मंगलवार को पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में चुनावी आमसभा दिन के 11 बजे सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए घटक दलों द्वारा एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय में बाइक जुलूस निकाला गया। 

इस जुलूस में बिहार सरकार की काबीना मंत्री लेशी सिंह, विधायक विजय खेमका पूर्णिया नगर निगम के उप महापौर पल्लवी गुप्ता और जेडीयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव चुनावी रथ पर सवार थे। वहीं सैकड़ों बाइक और दर्जनों चार पहिया वाहन इस जुलूस का हिस्सा रहा।

   

आज सोमवार को दिन के 04 बजे बाइक जुलूस फोर्ड कंपनी चौक स्थित प्रधान कार्यालय से निकलकर गिरजा चौक,मधुबनी,डॉलर हाउस चौक,माता स्थान चौक,फायर ब्रिगेड कार्यालय, पॉलीटेकनिक चौक,फ्लोर मिल,दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी चौक,लखन चौक,रजनी चौक,लाइन बाजार चौक होते हुए बिहार टॉकीज रोड,रामबाग,,सिटी चौक,सदर थाना रोड,खुश्की बाग होते हुए सुनौली चौक होकर गुलाबबाग जीरो माइल में समाप्त हुआ। 

एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि बाइक जुलूस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सभा मे आमंत्रण के लिए निकाली जा रही है। कहा कि नरेंद्र भाई मोदी जी की यह रैली अभूतपूर्व होगी जिसमें 05 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

एवोकैडो हेल्थ के द्वारा विद्या विहार स्कूल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया शहर में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल (वीवीआरएस) शैक्षिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के एक प्रतीक के रूप में खड़ा है। 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक, इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एवोकैडो हेल्थ के सहयोग से अपने छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक सराहनीय यात्रा शुरू की। यह आयोजन छात्रों की व्यापक स्वास्थ्य जांच के साथ शुरू हुआ, जिसमें प्रत्येक छात्र के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि हमारे देश का भविष्य न केवल शैक्षणिक रूप से कुशल हैं बल्कि स्वास्थ्य के शिखर पर भी हैं।

एवोकैडो हेल्थ ने स्वास्थ्य और कल्याण पर ज्ञानवर्धक सत्र भी आयोजित किए, जिसमें मौखिक स्वच्छता और हाथ धोने की तकनीकों पर व्यावहारिक प्रदर्शन शामिल थे। ये सत्र बुनियादी हैं लेकिन अक्सर नजरअंदाज किए जाते हैं और ये उन आदतों को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं जो हमें स्वस्थ जीवन शैली की ओर ले जाती हैं। यह पहल ज्ञान प्रदान करने तक ही सीमित नहीं रही; इसने प्रचलित स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत, स्थानीय अधिकारियों के साथ एक सहक्रियात्मक प्रयास में और पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. अभय चौधरी के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में, एवोकैडो हेल्थ ने वीवीआरएस के सभी छात्रों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) की गोलियां वितरित कीं। एनीमिया उन्मूलन की दिशा में यह सक्रिय दृष्टिकोण अपने छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।

इसके अलावा, एवोकैडो हेल्थ ने हाई स्कूल के छात्रों को विभिन्न करियर पथों पर नेविगेट करने में मदद करने के लिए मेंटरशिप सत्र आयोजित किए, जो उनके सबसे बड़े तनावों में से एक हो सकता है। राहुल राज, आईआईटी खड़गपुर के एक प्रतिष्ठित स्नातक, ने आईआईटी उम्मीदवारों को प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया। इंजीनियरिंग की दुनिया में उनकी अंतर्दृष्टि और उनके उपाख्यानों ने प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के उथल-पुथल से निपटने के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में काम किया। इसी तरह, मेडिकल उम्मीदवारों को डॉ. सुजीत कुमार और एम्स दिल्ली के डॉ. राजन कुमार ने सम्बोधित किय। एनईईटी-यूजी उम्मीदवारों के लिए उनका परामर्श सिर्फ एक सत्र नहीं था बल्कि एक परिवर्तनकारी अनुभव था जिसने महत्वाकांक्षा और समर्पण के बीज बोए।

तीन दिवसीय कार्यक्रम बेहद सफल रहा, जिसने छात्रों के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी। यह एक समग्र दृष्टिकोण था जो न केवल छात्रों के बौद्धिक विकास बल्कि उनके शारीरिक और भावनात्मक कल्याण को भी पूरा करता था। वीवीआरएस और एवोकैडो हेल्थ की पहल अनुकरणीय है, जो देश भर के स्कूलों के लिए एक मानक स्थापित कर रही है। वे हमें याद दिलाते हैं कि शिक्षा का मूल न केवल पाठ्यपुस्तकों के पन्नों में निहित है, बल्कि स्वस्थ, सक्षम और लचीले व्यक्तियों के पोषण में भी निहित है। जैसा कि हम वीवीआरएस और एवोकैडो हेल्थ के प्रयासों की सराहना करते हैं, हम एक ऐसे भविष्य की भी आशा करते हैं जहां इस तरह की पहल एक आदर्श बन जाएगी, जो हमारे देश के युवाओं के लिए एक स्वस्थ और उज्जवल कल का निर्माण करेगी।

इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में एवोकैडो उनके अटूट समर्थन के लिए निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्र नाथ चौधरी,प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन , ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्रा और वीवीआरएस के पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य का आभार व्यक्त करता है।

बिना नाम लिए पप्पू यादव पर जमकर बरसे संतोष कुशवाहा, कहा-जब मौका मिला तो पूर्णिया में कायम किया आतंक राज,आज कर रहे हैं प्रणाम

पूर्णिया : आप कार्यकर्ताओं की 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमत्री नीतीश कुमार जी ने जो विकास कार्य हर वर्ग के लिए किया है, यह विकास आगे भी जारी रहे,उसके लिए आपको फिर से संतोष कुशवाहा को जिताना होगा।संतोष भाई ने बीते 10 वर्षों में पूरी तन्मयता के साथ पूर्णिया की सेवा किया है, अब वक्त आ गया है कि हम संतोष भाई को मजदूरी के रूप में अपना वोट दें।हमे चुनाव जीतने के लिए बूथ जितना होगा।उक्त बातें बिहार सरकार की काबीना मंत्री लेशी सिंह ने बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति,बनमनखी के प्रांगण में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के एकदिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

       

निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह धरती भक्त प्रह्लाद और महर्षि मेही जी महाराज की धरती है।जहां अत्याचार और झूठ-फरेब की कोई जगह नही है।भक्त प्रह्लाद ने अत्याचारी हिरणकश्यप के अत्याचार का अंत किया था।आप तो उसी के वंशज हैं ,डरने की जरूरत नही है।आपके लिए आपका बेटा संतोष अपनी जान दे देगा।कहा कि आजकल एक गब्बर सिंह आपके बीच घूम रहा है।यहां की मां-बहने चिंतित है कि जो अनहोनी उसके पति के साथ हुई थी कहीं उसके बेटे के साथ भी घटित नही हो जाय। कॉमरेड अजित सरकार की हत्या में पर्दे के पीछे कौन लोग थे ,यह आप सब जानते हैं।वह आजकल पूर्णिया को प्रणाम कर रहा है ,जिसे 20 साल पहले पूर्णिया की जनता प्रणाम कर चुकी है।जिसे मधेपुरा की जनता नकार चुकी है उसे पूर्णिया की जनता कैसे स्वीकर करेगी। एक बहन आजकल लालटेन लेकर घूम रही है। जिसे हमारे नेता नीतीश जी राजीनीतिक रूप से आगे बढ़ाया ,मंत्री बनाया उसी ने नीतीश जी के पीठ में खंजर भोकने का काम किया। ऐसे लोग से सावधान रहने की जरूरत है। 

जब उन्हें मौके मिला तो ऐसे लोगों ने पूर्णिया में आतंक का राज कायम किया,लूटने का काम किया। जिससे व्यवसायी और डॉक्टरों का पलायन हुआ,कई मांगे सुनी हो गई।उनके ही लोग हमारे कार्यकर्ता को धमकी दे रहे हैं।उनसे कहना चाहेंगे कि अगर वे हमारे लोगों को उंगली दिखाएंगे तो उनकी उंगली काट ली जाएगी,यहां कानून का राज है,ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।कहा कि आपने मौका दिया तो पूर्णिया में विकास की गंगा बहाया।सड़क और रेल के क्षेत्र में कई काम हुए हैं,एयरपोर्ट भी अगले वर्ष तैयार हो जाएगा।आप जब इस बार आशीर्वाद देंगे तो आपका बेटा सांसद बनेगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे।

         

भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि संतोष कुशवाहा मतलब नरेंद्र मोदी होता है।करना यह है कि हर बूथ पर पिछले बार की तुलना में 15 फीसदी अधिक वोट संतोष जी के पक्ष में डलवाना है। कहा कि यह अजब संयोग है कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो तो संतोष जी भी तीसरी बार सांसद बनेंगे।जहां तक विकास की बात है तो एनडीए सरकार खाने के लिए 05 किलो अनाज और 05 लाख तक कि मुफ्त इलाज की व्यवस्था किया है,यह सब मोदी की गारंटी है।कहा कि याद कीजिये वह दौर जब बिहार में जंगलराज था तो पूर्णिया में महाजंगलराज था। ऐसे प्रत्याशी को वोट मांगने का अधिकार नही है क्योंकि वह अपराधियों का सरदार है।

 

सदर भाजपा विधायक विजय खेमका ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पूर्णिया की सूरत बदल चुकी है।पहले जब जंगलराज था तब यहां की क्या स्थिति थी।26 अप्रैल को सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है।कहा कि इस धर्मयुद्ध में कोई कार्यकता छूटे नही ,रूठे नही और कोई टूटे नही।हमारा लक्ष्य दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाना और पूर्णिया में संतोष कुशवाहा को सांसद बनाना है।

बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इस बार बनमनखी 75 हजार पार का नारा देते हुए संतोष कुशवाहा को आशीर्वाद देने का आह्वान किया।केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी ने काम किया है इसलिए हमें सिर उठाकर वोट मांगना है।भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि यह लड़ाई कार्यकर्ताओं की है और जीत भी आपकी होगी,यह तय है। यह देश को बनाने की लड़ाई है। प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हमेशा पूर्णिया के विकास के लिए फिक्रमंद रहते हैं ,यह बड़ी बात है।ऐसे लोगों को जिताने की जरूरत है।ताकि केंद्र में जब सरकार बने तो उसमे पूर्णिया की भी भागीदारी हो। 

इस मौके पर अमर कुमार सिंह,जेडीयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू,जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,लोजपा जिलाध्यक्ष सौरव झा,महेंद्र पटेल,हरि प्रसाद मण्डल,वीरनारायण गुप्ता,राघवेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, राजेश राय,शैलेन्द्र मण्डल,संतोष चौरसिया,मनोज सिंह,नवीन झा,मनोज पासवान,राजकुमार शर्मा,दिलीप गुप्ता,विजय राय ,नवनीत सिंह,राजेश यादव ,राजू मण्डल ,अनमोल ऋषि,रीता चौधरी, सविता देवी,झूलन राय,कुणाल यादव आदि मौजूद रहे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र