/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz अनुसूया जयंती आज, सती अनुसूया की परीक्षा लेने में शिशु बन गए थे त्रिदेव। saraikela
अनुसूया जयंती आज, सती अनुसूया की परीक्षा लेने में शिशु बन गए थे त्रिदेव।


रिपोर्ट: विजय कुमार गोप

आज सती अनुसूया जयंती मनाई जाएगी। पतिव्रता स्त्रियों श्रेणी में अनुसूया जी का स्थान सर्वोपरि है। दक्ष प्रजापति की 24 कन्याओं में से एक अनुसूया, मन से पवित्र और निश्छल प्रेम का जीता-जागता उदाहरण थीं। उनका विवाह ब्रह्मा जी के मानस पुत्र परम तपस्वी महर्षि अत्रि जी के साथ हुआ था। अपनी सेवा तथा समर्पित प्रेम से इन्होंने अपने पति धर्म का सदैव पालन किया।

पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि जब देवता आकाश मार्ग से गुजरते थे, तो उन्हें देवी अनुसूया के तप और प्रताप का अनुभव होता था। माता सीता जी भी इनके तेज से बहुत प्रभावित हुई थी। वनवास में जाने के दौरान उन्होंने सीता जी को पतिव्रत धर्म की शिक्षा दी थी।

पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती को हुआ द्वेष।

पौराणिक कथा के अनुसार, देव ऋषि नारद बारी-बारी से विष्णुजी, शिव जी और ब्रह्मा जी की अनुपस्थिति में विष्णु लोक, शिवलोक तथा ब्रह्मलोक पहुंचे। वहां उन्होंने लक्ष्मी जी, पार्वती जी और सावित्री जी के सामने अनुसूया के पतिव्रत धर्म की बढ़-चढ़ के प्रशंसा की। उनके सती धर्म के बारे में सुनकर देवी पार्वती, लक्ष्मी जी और देवी सरस्वती जी के मन में द्वेष का भाव जागृत हो गया।

तीनों देवियों ने अनुसूया कि सच्चाई एवं पतिव्रता के धर्म की परिक्षा लेने की ठानी तथा अपने पतियों शिव, विष्णु और ब्रह्मा जी को अनसूया के पास परीक्षा लेने के लिए भेजना चाहा। हालांकि, त्रिदेवों ने पहले तो देवियों को समझाने का प्रयास किया कि यह पाप करने के लिए उन्हें विवश नहीं करें। मगर, जब उनकी एक भी नहीं चली, तो वे अत्रि ऋषि के आश्रम पहुंचे।

जब त्रिदेवों ने ली परीक्षा

वहां जाकर देवों ने साधुओं के वेश में पहुंचकर भोजन मांगा। जब देवी अनसूया उन्हें भोजन देने लगी, तो उन्होंने शर्त रखी कि वे तीनों तभी यह भोजन स्वीकार करेंगे जब देवी निर्वस्त्र होकर उन्हें भोजन परोसेंगी। इस पर देवी चिंता में डूब गईं। अत: देवी ने आंखे मूंद कर पति को याद किया इस पर उन्हें दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई तथा साधुओं के वेश में उपस्थित देवों को उन्होंने पहचान लिया।

तब देवी अनसूया ने कहा की जो वह साधु चाहते हैं, वह वैसा करेंगी, लेकिन साधुओं को शिशु रूप लेकर उनके पुत्र बनना होगा। इस बात को सुनकर त्रिदेव शिशु रूप में बदल गए और तब माता अनुसूया ने देवों को भोजन करवाया। इस तरह तीनों देव माता के पुत्र बन कर रहने लगे। काफी समय बीत जाने के पश्चात भी त्रिदेव देवलोक नहीं पहुंचे तो पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती जी चिंतित एवं दुखी हो गई।

तीनों देवियों ने सती अनसूइया के समक्ष क्षमा मांगी एवं अपने पतियों को बाल रूप से मूल रूप में लाने की प्रार्थना की। माता अनसूया ने त्रिदेवों को उनका रूप प्रदान किया और तभी से वह मां सती अनसूइया के नाम से प्रसिद्ध हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे चाईबासा, 3 मई को करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

चाईबासा : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने 3 मई को चाईबासा आने वाले हैं।

 सिंहभूम में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. उसके पहले ही पीएम मोदी का कार्यक्रम तय करने का निर्देश झारखंड भाजपा को मिल चुका है। 

 पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूचना मात्र से ही सिंहभूम के भाजपाई जोश में हैं. उन्हें लगता है कि पीएम मोदी का जादू सिंहभूम सीट पर निश्चित तौर पर चलेगा, सभा का आयोजन चाईबासा के किस स्थान पर किया जाएगा इसकी जिम्मेवारी झारखंड भाजपा नेतृत्व को दी गई है।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत, राजनगर प्रखंड के राजनगर पंचायत, बड़ासिजूलाता पंचायत, गेंगुरुली पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के टिकर पंचायत, राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के गोराङ्गकोचा पंचायत, कुचाई प्रखंड में, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत, कुकडु प्रखंड के बेरासीसीरूम पंचायत में, नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

*सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।* सरायकेला: आगामी लोकसभा आम न

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत, राजनगर प्रखंड के राजनगर पंचायत, बड़ासिजूलाता पंचायत, गेंगुरुली पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के टिकर पंचायत, राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के गोराङ्गकोचा पंचायत, कुचाई प्रखंड में, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत, कुकडु प्रखंड के बेरासीसीरूम पंचायत में, नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

नगर निगम के आवेदन पर कथित सरकारी जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे अंचल अधिकारी को लौटना पड़ा बैरंग,वह जमीन निकला किस्मती देवी का

सरायकेला : जिले के गम्हरिया अंचलाधिकारी को उस वक्त बैरंग लौटना पड़ा जब नगर निगम के आवेदन पर सरकारी जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे अंचल अधिकारी के समक्ष कब्जाधारी मूल दस्तावेज के साथ प्रस्तुत हुए।

 दरसल आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 में नगर निगम की ओर से एक सड़क बनाया गया है। यह सड़क किस्मती देवी के जमीन पर बनाया गया है। किस्मती देवी के नाम से 2.76 एकड़ जमीन 1956 के सेटलमेंट में दर्ज है, नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि इसमें से 1.70 एकड़ जमीन नगर निगम ने अधिग्रहण कर उसमें सड़क बनाया और।, 

जबकि किस्मती देवी के वकील का दावा है कि ऐसा कोई अधिग्रहण नहीं हुआ है नगर निगम फर्जी तरीके से उक्त जमीन पर सड़क निर्माण कराकर उसे अपना बता रहा है, उन्होंने जमीन से संबंधित पर्याप्त दस्तावेज सीओ को सौंपा जिसके बाद सीओ वापस लौट गए, सीओ ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया और।

 दरअसल नगर निगम के शिकायत पर अंचल प्रशासन यहां बाउंड्री वॉल हटाने पहुंची थी, मगर कब्जाधारी ने जब मूल दस्तावेज पेश किए तब अंचल प्रशासन बैरंग लौट गई।

सरायकेला:राहुल पैलेस में 1 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर


 सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल के मुख्य बाजार एन एच 32 स्थित होटल राहुल पैलेस वर्तमान समय में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रही है। 

होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल' संस्था का गठन कर एक कूड़ा दान वाहन निजी खर्च से प्रतिदिन सुबह शाम चलाते हैं। इसके साथ ही बीच बीच में बाजार के सड़कों को भी अपने संगठन के सदस्य के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लेकर साफ सफाई करते हैं और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 

होटल राहुल पैलेस चांडिल द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल संगठन के सहयोग से अब ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ विश्व मजदुर दिवस के उपलक्ष पर 1 मई को होटल राहुल पैलेस चांडिल में होगा। होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त को अभाव नहीं होने दिया जाएगा। 

उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान कर किसी का जीवन रक्षा करते हुए पुण्य का भागीदार बनें।

सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के JBKSS/JLKM का प्रखंड स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ


सरायकेला : झारखंड राज्य के आंदोलनकारी सह जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में नवकुंज महादेव बेड़ा "जारगो" मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम् के आलोक में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के JBKSS/JLKM का कुकड़ू प्रखंड स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।

 सम्मेलन मे उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं सक्रिय कार्यकर्ता द्वारा सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया गया है कि एकजुता के साथ टाईगर जयराम महतो की नया झारखंड निर्माण की संकल्प ओर विचार को जन जन तक पहुंचाते हुए हमारे लोकसभा के छात्र युवा क्रांतिकारी उम्मीदवार श्री देवेंद्र नाथ महतो को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ रांची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से अधिक से अधिक मतों देकर बिजय बनाने के लिऐ घर घर जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है तथा नामांकन के दिन प्रखंड कुकडू , नीमडीह, चांडिल एवं ईचागढ़ के प्रत्येक पंचायत से अधिक से अधिक कार्यकर्ता रांची जाने का निर्णय लिया गया ।

 बैठक का संचालन गांव लेटेमदा के ग्राम प्रधान श्री हिमांशु कुमार सिंह ने किया l बैठक में मुख्य रूप से तरुण महतो, गोपेश्वर महतो, विष्णु चरण महतो, धनंजय महतो,पीतांबर महतो, अशोक कुमार महतो,नरोत्तम गोप, नकुल महतो, जितेंद्र नाथ महतो, मंगल चंद्र महतो, इश्वर कुम्हार ओर सैंकड़ों सक्रिय सदस्यों उपस्थित थे l

जिला के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में,चलाया गया छपामारी अभियान


सरायकेला : जिला के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है । शुक्रवार की रात को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।  

छापामारी अभियान में विभाग को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। रातभर छापामारी अभियान चलाने के बाद शनिवार की भोर को कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह में अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू जब्त किया है।  

इसके साथ ही गैरकानूनी रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है। तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह में रेलवे लाइन के किनारे सुवर्णरेखा नदी से बालू उठा रहे थे, वहीं बालू का अवैध भंडारण भी सुवर्णरेखा नदी के निकट ही किया गया था। छापामारी अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल साथ लेकर चले थे। छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी, छापामारी के बाद तिरुलडीह थाना में तीन ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं बालू का अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।  

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि इस मामले में विभाग गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेगी, बालू का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध रूप से भंडारण किए गए जमीन के मालिक की जांच अंचल अधिकारी से कराई जाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि तिरुलडीह में बालू का अवैध भंडारण को जब्त कर स्थानीय थाना और अंचल को सौंप दिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब्त बालू की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ईचगढ़ में जब्त किए गए दो लाख 32 हजार सीएफटी बालू का भी नीलामी किया जाएगा. उसे भी सुरक्षा के लिए ईचागढ़ थाना और अंचल को सौंपा गया है। ईचागढ़ के मामले में भी अवैध भंडारण किए गए जमीन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पूर्व ईचागढ़ में जब्त किया गए दस लाख से अधिक बालू का भी नीलामी किया जाएगा। विभाग सभी मामलों में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। खनन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कथित पत्रकार व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अवैध बालू व्यापार का सरगना है और पुलिस की मिली भगत से बालू का कारोबार रात्रि में धड़ल्ले से चल रहा है। रात के अंधेरे में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगह पर बालू की सप्लाई किया जाता हे।

संजय सेठ ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन के दौरान ने कहा झामुमो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकाल में राज्य में बालू और कोयला और भूमि घोटाला की सरकार चला रहा हे।ओर बर्तमाना में ओर जोरो से चल रहा हे।आजसू ओर बीजेपी की सरकार बनने के बाद कारवाई किया जायेगा ।

झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर इंडी एलायंस ने 10 तो एनडीए ने 7 नए चेहरे उतारे

झारखंड की 14 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में एनडीए और इंडी गठबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। झारखंड की लोकसभा सीटों इस बार चुनाव में रोचक मुकाबला दिख सकता है। इस बार लोकसभा आम चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं। दोनों दलों ने जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नए चेहरे को मैदान में उतारा है।

इंडिया गठबंधन जहां 14 में से 10 तो वहीं एनडीए गठबंधन 7 नए चेहरे को इस चुनाव में टिकट दिया है। सबसे नए चेहरे और चौंकाने वाली बात करें तो कांग्रेस की ओर से सुबोध कांत की बेटी यशस्विनी को रांची लोकसभा से टिकट दिया है।

हालांकि इनमें से कुछ प्रत्याशियों के नाम इसलिए भी बदले गए कि वह इंडी गठबंधन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ जगहों पर प्रत्याशी बदलने के कुछ और भी कारण है जैसे की पिछली बार गिरिडीह से जगन्नाथ महतो को उतारा था, जो अब नहीं रहे। जमशेदपुर से पिछली बार चपाई सोरेन को उतारा था जो अब मुख्यमंत्री है। सिंहभूम से कांग्रेस ने गीता कोड़ा को उतरा था जो इस बार भाजपा से खड़ी हो रही है। गुरु जी के स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण दुमका से भी प्रत्याशी को बदलना पड़ा। टिकट बंटवारे में इंडिया गठबंधन द्वारा की गई छोटी-मोटी गलतियों को छोड़ दें तो इस बार दोनों पक्षों द्वारा पूरी संजीदगी से अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

भाजपा के रणनीतिकार वोटों पर अपनी स्वभाविक हिस्सेदारी मान कर पिछड़ों को लुभाने के प्रयास किया है और सामान्य सीटों पर ओबीसी को प्राथमिकता दी है। 13 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने 7 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। जिसमें लोहरदगा से सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव। हजारीबाग से जयंत सिन्हा की जगह मनीष जायसवाल, धनबाद से पीएन सिंह की जगह ढुल्लू महतो, राजमहल से हेमलाल बर्मन की जगह ताला मरांडी चतरा से सुनील सिंह की जगह कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

इस बार जो स्थितियां बन रही हैं उसमें मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया के बीच ही होता दिख रहा है। कुछ नेता जैसे लोहरदगा से चमरा लिंडा, राजमहल से लोबिन हेंब्रम अपना कितना प्रभाव छोड़ पाएंगे यह तो चार जून को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 21 अभ्यर्थियों में 14 ही योग्य, 7 हुए अयोग्य।


चाईबासा : 10 सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था. जिसमें इस दौरान 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र योग्य पाये गये, जबकि 07 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अयोग्य घोषित हुये,अभ्यर्थी 29 अप्रैल की दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के• रविकुमार की अध्यक्षता में हुई आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश ।

संवीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची

1) गीता कोड़ा- भारतीय जनता पार्टी

2) जोबा मांझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा

3) परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी

4) कृष्णा मार्डी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)

5) चित्रसेन सिंकू – झारखंड पार्टी

6) पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)

7) बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी

8) विश्व विजय मार्डी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया

9) सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

10) आशा कुमारी रूंडा- निर्दलीय अभ्यर्थी

11) दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी

12) दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी

13) माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी

14) संग्राम मार्डी- निर्दलीय अभ्यर्थी

ये हुए अयोग्य

1) जोन मिरन मुंडा -निर्दलीय अभ्यर्थी

2) पार्वती किस्कू – निर्दलीय अभ्यर्थी

3) सुभद्रा बिरुवा -निर्दलीय अभ्यर्थी

4) हरि उरांव- कलिंगा सेना

5) अमित सिंकू- निर्दलीय अभ्यर्थी

6) सुभद्रा सिंकू- लोकहित अधिकार पार्टी

7) तुराम बाकिंरा-निर्दलीय अभ्यर्थी