आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग कॉर्नर की स्थापना की कवायद,शिक्षा विभाग ने भेजी धनराशि
अंबेडकर नगर ।परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए आकर्षक और आधुनिक विधियों से शिक्षा देने के क्रम में महकमे ने सुविधाओ में बढ़ोत्तरी के क्रम में अब परिषदीय विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में लर्निंग कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं।697 केंद्रों में पंजीकृत छह वर्ष तक के बच्चों का लर्निंग स्तर बढ़ाने के लिए सर्व-शिक्षा अभियान के तहत चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।
इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को धनराशि भी उपलब्ध भी करा दी गई है जो खेलकूद के सामान, स्मार्ट क्लास, जानवरों, चिड़ियों, फूलों व फलों की आकृति युक्त कैलेंडर समेत अन्य शिक्षा संबंधित सामग्रियां खरीदने के काम आयेगी।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की देखरेख में पांच सदस्यीय टीमआवश्यक सामग्रियों की खरीददारी का कार्य करेगी।
बीएसए भोलेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लर्निंग कार्नर स्थापित हो जाने से बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।जिसका बच्चों को लाभ मिलेगा।
Apr 25 2024, 14:41