/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz 2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल saraikela
2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाबूर बागान परिसर में भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की कोर कमेटी और लोक सभा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

 जिसमें रांची मे‌ 2 मई को होने वाले नामांकन सभा में ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

 

रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ जी ने कहा कि 2 मई को होने वाला नामांकन ऐतिहासिक होगा एवं भारतीय जनता पार्टी रांची लोकसभा से यहां के जनता के प्यार और आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय करेगी । उनके द्वारा किए विकास कार्य ,जनता से जुड़ाव एवं रांची लोकसभा के सभी विधानसभाओं में लगातार 5 साल तक वह जनता के बीच में रहे हैं ।

भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने चुनावी प्रबंधन और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला सभी कार्यकर्ताओं को बुथस्तर तक लोगों से संपर्क करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया ।

जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव जी ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता संगठित और मजबूत है। रांची लोकसभा में ईचागढ़ विधानसभा पिछले बार से अधिक वोटो से विजयी बनाकर कमल खिलाने का कार्य करेगा।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि नामांकन में हजारों की संख्या में ईचागढ़ से कार्यकर्ता जाएंगे और रांची लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में ईचागढ़ की जनता एवं यहां के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ‌।

मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव के निमित ईचागढ़ विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई जीने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुरदास महतो जी ने किया ।

इस मौके पर मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू जी लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय जी, ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार जी, सह- प्रभारी प्रभु दयाल बड़ाईक जी ,सारथी महतो जी, राकेश सिंह जी, ईचागढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य गण एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

गीता कोड़ा ने सरकार पर लगाया आरोप,कहा जनता ने पूर्ण बहुमत देकर गद्दी पर बैठाया,लेकिन जनता के कसौटी पर सही नही उतरी सरकार

चाईबासा: भाजपा प्रत्याशी व सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार सुबह सदर प्रखंड के गितिलपी के सरजोमगुटू टोले में जनसंपर्क अभियान चलाया, इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने विचार रखा और 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

उन्होंने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो व उनके सहयोगियों को जनता ने पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी। लेकिन वे जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरे सत्तारुढ़ झामुमो केवल गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार में व्यस्त है। झामुमो ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो दिखे उल्टे हार के डर से केंद्रीय योजनाओं को लटकाने में उतारू है।

 लेकिन जनता जनार्दन समझदार है और इस चुनाव में झामुमो को इसका जवाब देगी। गीता कोड़ा ने कहा कि इस जिले में जनजातीय व अन्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये सारे प्रखंडों में मोदी सरकार द्वारा एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। गृहणियों की सुविधा के लिये मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, पांच लाख तक के फ्री इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड, किसानों को सलाना छह हजार की आर्थिक मदद, महिला समूहों को उनके खाते में पैसे भेजा जा रहा है। ताकि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। 

इस मौके पर जगन्नाथ करजी, प्रदीप करजी, बबलू करजी, रोबिन सावैयां, सुमित्रा सावैयां, निराशा सावैयां, दमयंती सावैयां, उर्मिला बोयपाई, सुषमा दूवी, जानकी गोप, तुलसी गोप, साहिल गोप, अनिता हेंब्रम, सोमवारी सावैयां, जोंगा गोप, कविता गोप, सुशांति गोप, सुखमती पुरती, आशा कुमारी, सविता गोप आदि मौजूद थे।

2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाबूर बागान परिसर में भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की कोर कमेटी और लोक सभा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

 जिसमें रांची मे‌ 2 मई को होने वाले नामांकन सभा में ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

 

रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ जी ने कहा कि 2 मई को होने वाला नामांकन ऐतिहासिक होगा एवं भारतीय जनता पार्टी रांची लोकसभा से यहां के जनता के प्यार और आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय करेगी । उनके द्वारा किए विकास कार्य ,जनता से जुड़ाव एवं रांची लोकसभा के सभी विधानसभाओं में लगातार 5 साल तक वह जनता के बीच में रहे हैं ।

भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने चुनावी प्रबंधन और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला सभी कार्यकर्ताओं को बुथस्तर तक लोगों से संपर्क करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया ।

जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव जी ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता संगठित और मजबूत है। रांची लोकसभा में ईचागढ़ विधानसभा पिछले बार से अधिक वोटो से विजयी बनाकर कमल खिलाने का कार्य करेगा।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि नामांकन में हजारों की संख्या में ईचागढ़ से कार्यकर्ता जाएंगे और रांची लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में ईचागढ़ की जनता एवं यहां के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ‌।

मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव के निमित ईचागढ़ विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई जीने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुरदास महतो जी ने किया ।

इस मौके पर मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू जी लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय जी, ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार जी, सह- प्रभारी प्रभु दयाल बड़ाईक जी ,सारथी महतो जी, राकेश सिंह जी, ईचागढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य गण एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

सड़क चौड़ीकरण में गई जमीन के मुआवज़ा के लिए अधिकारियों के पास लगा रहे दौर नही हुआ मुआवज़ा का भुगतान

 सरायकेला : जिला के लुपुंगडीह पंचायत के निवासी महेंद्र गोराइ ने सड़क चौड़ीकरण की मुआवजा हेतु पंचायत से जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई। लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। 

महेंद्र गोराई ने न्याय के लिए कोट जाने का का विचार कर रहे हैं। महेंद्र गोराइ का कहना है कि पंचायत में दोनों पक्ष समझौता हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने फर्जी जमीन केवला , मुआवजा वापस करने की स्वीकार भी किया गया। 

लेकिन पीड़िता को आज तक मुआवजा नहीं मिला।इस संबंध में महेंद्र गोराइ का कहना है कि एन एच 32 टाटा पुरूलिया मार्ग के चौड़ीकरण में टोल ब्रीज निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण की थी। जमीन अधिग्रहण की मुआवजा लखीकांत गोराइ,प्रकाश गोराइ ने हेराफेरी करके सड़क की मुआवजा ले लिया है। 

महेंद्र गोराइ को पाता चला की उक्त जमीन का बेच दिया गया। नीमडीह अंचल में दिनांक 29-12-23 को दाखिल खरिज हेतु डीड नम्बर 4853 आया था। जिसका आवेदन संख्या 2811 था। इसके बाद महेंद्र गोराइ ने अंचल से जिला पदाधिकारी को फर्जी डीड को रद्द करने की गुहार लगाते रहे। महेंद्र गोराइ ने कहा की इस कार्य में लखीकांत गोराइ और प्रकाश गोराइ 0.5 डीसमिल जमीन की मुआवजा हेतु पांच लाख 44हजार 619 रुपऐ था। लखीकांत गोराइ, प्रकार गोराइ ने जाली वंशवादी तथा आधार कार्ड में हेराफेरी कर अपनी मां कामनी देवी के नाम से भी अर्जन विभाग से उक्त राशि निकल ली। 

लखीकांत गोराइ और प्रकाश गोराइ ने सोची समझी ‌चाल चलकर दोनों भाई अपने अपने पत्नी के नाम से जमीन का राजिस्टेशन 29-12-23 को सरायकेला की गई।इस तरह से जमीन के मुआवजे को हड़पने की चाल खेला गया। लखीकांत गोराइ प्रकाश गोराइ दोनो भाई अपने अपने पत्नी अंजलि देवी और लाली देवी के नाम से उक्त जमीन को हड़पने हेतु जमीन का रजिस्ट्रेशन करवा था। दोनों पक्ष में 31-03-24 गाव में समझौता हुआ। जिसमें दोनों भाई ने जालसाजी, हेराफेरी की बात स्वीकार लिया।डीड को रद्द करने और‌ उक्त राशि को वापस करने की बात स्वीकार भी था। 

लेकिन पीड़िता को गांव की समझौता भी मुआवजा नहीं दिलाई।इस प्रकार से पीड़िता ने सभी तरफ से हार कर कोट की शरण में जाने का मन बनाया।

स्वच्छ चांडिल - स्वस्थ चांडिल अभियान के तहत 1 मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के होटल राहुल पैलेस के तत्वाधान में स्वच्छ चांडिल - स्वस्थ चांडिल अभियान के तहत आगामी 1 मई 2024 को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 

जिसमें रक्तदाताओं एवं से से अपील है, कि रक्तदान कर पुण्य का भागी बनें। आपका एक बूंद रक्त से जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलेगा। 

स्थान: होटल राहुल पैलेस द्वितीय तल्ला,चांडिल बाजार

समय : सुबह 9 से शाम 5 बजे तक।

निवेदक:सुखराम हेंब्रम संस्थापक,स्वच्छ चांडिल-स्वस्थ्य चांडिल द्वारा आयोजन रखा गया।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के गुंडा पंचायत में एवं हेवेन पंचायत में लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड के बारहातु एवं जोजोहातु में नाटकर्मी द्वारा राजनगर प्रखंड विभिन्न क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

 मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया।

 नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला:समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रैनर्स के साथ उपायुक्त नें की बैठक


सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रैनर्स के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें बैठक किया।

 बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंडो में आयोजित BLOs के साथ ट्रेनिंग का समीक्षा करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र से सम्बन्धित समस्याओं को सुचिबद्ध करते हुए सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को निष्पदित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मास्टर ट्रैनर्स का दो सदसीय टीम गठित कर निर्धारित मतदान केन्द्रो का जायजा ले मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता जागरूकता समूह की सक्रियता आदि का जायजा लेने तथा मतदाता जागरूकता समूह एवं BLOs के साथ समन्वय मतदान की तिथी, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाए, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की उपलब्धता आदि की जानकारी साझा कर लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए।

 इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें प्रखंड स्तर पर छोटे-छोटे समूह में BLOs का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा उनकी संकाओ समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निराकरण करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधक पदाधिकारी खरसावां विधानसभा -सह- अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री रविन्द्र गगराई, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया पंचायत के सुख सारी गांव में माँ दुर्गा समूह में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

दलमा गज परियोजना में भीषण से वन्य जीव जंतु का झुलसे,डूमरडीह गांव ऊपर पितकी के ग्रामीण आग की डर से हैँ भयभीत

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में एक तरफ गर्मी दूसरी तरफ आग इसके साथ हीं पानी की किल्लत से वन्य जीव_जंतु भीषण गर्मी से तबाह् हैँ। भोजन और पानी की तलाश करते रहते भटक रहे हैँ। पेट का भूख और आग से बचने के लिए वन्य जीवजंतु आश्रय की तलाश में गांव म पहुंच जाते हैँ।

वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए फायर वाचार का टीम गठित किया गया। प्रत्येक टीम में 10 से 12 लोगो का टीम है। इन लोगो द्वारा आग की सूचना और वन पदाधिकारी की निर्देश पर आग को बुझाने जाते हैँ ।

दो दिनो से नीमडीह थाना क्षेत्र के डूमरडीह, ऊपर पितकी,खड़िया बस्ती में गुरुवार सुबह से भीषण आग धधक रहा है।आग गांव के जंगल की ऊपर तथा तराई में धू धू करते हुए आगे बढ़ रहा है ।

किसी की हिम्मत नही की आग के सामने ग्रामीण पहुंच पाए और आग पर काबू पाया जा सके । दलमा जंगल की तराई में बसे आदिवासी बहुल गांव डुमरडीह,ऊपर पितकी गांव के खड़िया बस्ती में आग प्रवेश कर गया था किसी प्रकार ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । 

आगजनी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया था परंतु इसके बावजूद भी फायर वाचार टीम को नही भेजा गया ।जिससे ग्रामीण रात्रि में पहरेदारी करते हुए रात काटा आज सुबह आग की रप्तार कुछ कम हुइ ।

 जैसे जैसे हवा 

चलने लगता उसी प्रकार आग फैलने लगता ।जिसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीन। भयभीत रहने है की कही यह विशाल आग के चपेट में गांव को जला न दे ।

कइ बार गांव में आग लगा भी था।ग्रामीणों की सूज बुझ से गांव जलने से बच गया।वन एब पर्यावरण विभाग की लपरवाई के कारण आज जंगल में आग लगने की शिलशीला जारी हे।एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जंगल और वन्य जीव जंतु की संरक्षण के लिए प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।फिर भी आग जनि जंगल में चले आरहा है।?

उत्तर पश्चिम के शुष्क हवाओं के कारण झारखंड में में हीटवेव 22 अप्रैल तक चलेगी।"


रांची: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसमी गतिविधियों में अभी वर्तमान समय में उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाओं का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है इसके प्रभाव के कारण झारखंड के कोल्हान और संथाल में हीटवेव 22 अप्रैल तक चलेगी।

वहीं शेष जगह पर तापमान लगभग 40 डिग्री के करीब होगा रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार 22 अप्रैल तक झारखंड में मौसम शुष्क होगा 20 अप्रैल तक उच्चतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी इसके तत्पश्चात इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

 वहीं 22 अप्रैल तक झारखंड के कोल्हान संथाल इलाके में उष्ण लहर हीट वेव चलने की संभावना जताई जा रही है।

अभिषेक आनंद ने जानकारी दिया आने वाले समय रहे सावधान 

रांची मौसम विज्ञान केंद्र हीटवेव को लेकर आम जनों से एतिआत बरतने का उम्मीद करता है की देसी शीतल पेय का सेवन करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और भारी श्रमिक कार्य विशेष तौर पर सुबह के 11:00 से 3:00 तक करने से बचें अपने आप को हाइड्रेट रखें और बच्चे और बुजुर्ग पर विशेष ख्याल रखें।