/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल से की मुलाकात Hazaribagh
झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल से की मुलाकात





हज़ारीबाग: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी सीटों की तरह हज़ारीबाग लोकसभा के भी सभी घोषित प्रत्याशी जुट गए हैं। जब से कांग्रेस ने मांडू से विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को हज़ारीबाग से प्रत्याशी बनाया है क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया है। बुधवार को झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने नूतन नगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात किया और चुनाव में अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हज़ारीबाग लोकसभा को आप जैसे जनप्रतिनिधि की ही जरूरत है। हम सभी कुर्मी समाज के लोग आपके साथ हैं। साथ ही क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं से आपके पक्ष में वोट करने की आह्वान करूँगा। बैठक में कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया। विधायक सह हज़ारीबाग कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि सभी लोगों का अपार समर्थन ही मेरी वर्षों की जमा पूंजी है। जिस तरह से हर वर्ग और हर समुदाय से सहयोग प्राप्त हो रहा है निश्चित हज़ारीबाग में हम मिलकर एक नया इतिहास लिखेंगे।
हजारीबाग: मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का हुआ आयोजन

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हजारीबाग जिला में मतदाताओं की भागीदारी एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने, सहित नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस क्रम में स्वीप कोषांग, हजारीबाग के द्वारा आज 10 अप्रैल, बुधवार को स्वीप साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली झील परिसर से लगभग 6:30 बजे सुबह प्रारंभ हुई जिसमें 100 से अधिक युवक युवतियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता हेतु शहर का भ्रमण किया। 

इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा,सहायक नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार ने इस मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली झील परिसर से होते हुए पुराना समाहरणालय चौक,इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंसीलाल चौक, डिस्ट्रिक मोड होते हुए नए समाहरणालय भवन में समापन किया गया। 

साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पवन कुमार,द्वितीय स्थान सुबोध कुमार एवं तृतीय स्थान दिनेश कुमार ने प्राप्त किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। रैली के समापन के उपरांत समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर युवक युवतियां ने एकत्रित होकर मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ पाठ किया तथा उन्होंने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी शपथ ली।

मौके पर झील परिसर में मतदाता सेल्फी प्वाइंट,ibhai मास्कोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे तथा सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता कैप का भी वितरण किया गया।

छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने लिए फार्म 6 भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल का जागरुकता रथ के माध्यम से वृहत प्रचार किया गया।

इस दौरान खेल पदाधिकारी कैलेश राम,खेल कार्यालय के प्रधान सेवक शेखर कुमार, प्रशिक्षक नीरज राय, हॉकी प्रशिक्षक संदीप खलखो,बैडमिंटन प्रशिक्षक नीरज कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी, खेल समन्वय सरोज यादव, एनवाईके के रुद्रशेखर व अन्य मौजूद रहे।

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न आगामी रामनवमी व ईद के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक।


हजारीबाग:- आगामी रामनवमी व ईद के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे,भाईचारा के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 9 अप्रैल मगंलवार को नगर भवन सभागार में संपन्न हुई।

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के मौसम के बीच राज्य में लोक सभा निर्वाचन 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो साथ ही विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। 

शोभा यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं, सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है, सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

उन्होंने कहा शांतिपूर्ण,भक्ति भाव तरीके से रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है। उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है। भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और चलंत डीजे केप्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण रखने की कारवाई किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही। पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा। शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता को परख लें। पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है।

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव ने जिला प्रशासन से सुगम व सुविधाजनक व्यवस्था हेतु अनुरोध करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग सहित विभिन्न हिस्सों में रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी। उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन से सहयोग का भरोसा दिलाया।

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न प्रखंडों, थाना क्षेत्र से आए लोगों ख़ासकर विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, शराब के धंधेबाजों पर पुलिस कारवाई करने, अस्पताल व मेडिकल कैंप में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, बाहर से आने वाले और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग सदस्यों द्वारा की गई। इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों यथा 

कटकमदाग के महेश कुशवाहा,इचाक के रंजीत मेहता, डाड़ी के लखन महतो,कटकमसांडी प्रसाद मेहता, सदर प्रखंड महेंद्र राम, विशाल बाल्मिकी, पवन कुमार गुप्ता, कटकमसांडी के नारायण साव, बिष्णुगढ़ के पोखराम शर्मा,टाटीझरिया के महेश अग्रवाल, रवि सिंह,इचाक के रंजीत मेहता व बरकठ्ठा, पदमा, चौपारण, बड़कागांव आदि से आए शांति समिति के सदस्यों ने अपने विचार रख कर स्थानीय जन समस्याओं को हल करने की मांग रखी तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व/ त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे। अंत में उपायुक्त ने रामनवमी और ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा द्वारा कटकमसांडी प्रखंड में बनाया गया सहयोग सेवा समिति के कार्यालय,का किया गया उद्घाटन।


हज़ारीबाग: जिले में सामाजिक सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कई सेवा प्रदान की जा रही है इसी सेवा के बीच हर्ष अजमेरा के द्वारा कटकमसांडी प्रखंड में सेवा सहयोग समिति कार्यालय खोला गया है जिसका उद्घाटन मंगलवार को बद्रीठाकुर, शिवकुमार शर्मा, प्रणेश कुमार सरिया एवं मनोज अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर आसपास के कई लोग मौजूद रहे क्षेत्र के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों की भी संख्या सेवा सहयोग समिति कार्यालय के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला।

कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम वासियों को अब अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं उनकी समस्याओं का निवारण सेवा सहयोग समिति के कार्यालय में पूरा होगा। इस कार्यालय में ब्लॉक संबंधित, बिजली,पानी संबंधित जैसी अन्य समस्याओं का सीधा निवारण किया जाएगा जनता जनार्दन की सेवा के लिए इस कार्यालय को खोला गया है।

मौके पर अतिथियों ने कहा कि समाज के प्रति सेवा में समर्पित युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया गया है ग्राम वासियों को हो रही समस्याओं का अब सीधा निवारण हो सकेगा ग्राम वासियों की ओर से इसने कार्य के लिए हर्ष अजमेरा को बहुत-बहुत आभार।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि जनता जनार्दन को परेशानी ना हो जिसके लिए सेवा सहयोग समिति कार्यालय खोला गया है इस कार्यालय अंतर्गत प्रखंड की समस्त समस्याओं का निवारण किया जाएगा। ग्राम वासियों की सेवा के लिए हम उनके साथ सदैव खड़े हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग रामनवमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीतू यादव से मुलाकात किया


हज़ारीबाग: समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग रामनवमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीतू यादव से अपने निवास स्थान मे मुलाकात किया।

 इस मौके पर श्री मुन्ना सिंह ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव को चुने जाने पर ढे़रों बधाइयां दी एवं कहा कि हजारीबाग की राम नवमी का इतिहास सौ साल पुराना है तथा हजारीबाग के लोगों में इस पर्व का उत्साह काफी अत्यधिक होता है।

मुन्ना सिंह ने जीतू यादव से इस महापर्व के सफल आयोजन के लिये उचित उपायो की चर्चा की। इस दौरान, सुरेश यादव , सुजित सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, बबलू सिंह, चानो मुखिया पप्पू यादव, इत्यादि लोग उपस्थित थे.

गौतम कुमार व बिजली विभाग के पदाधिकारी कृष्णदेव प्रजापति के पहल से फुरुका में लगा 100KVA का ट्रांसफार्मर


हज़ारीबाग : इचाक प्रखंड के फुरुका में बीते दिन आयी आंधी के कारण ट्रांसफार्मर जल गया था। इसको सुचना युवा नेता गौतम कुमार ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिए। विभाग के पदाधिकारी कृष्णदेव प्रजापति ने ततपरता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर देने की घोषणा किये।ट्रांसफार्मर लगने के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ग्रामीणों के समक्ष बिजली बहाल करवाये ,जिससे ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का माहौल था। 

गौतम ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य, और शिक्षा पर काम करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। जल्द ही आने वाले दिनों में सिंचाई हेतु बिजली की सुविधा पुरे विधानसभा में बहाल किया जाएगा। बहाल के दौरान सेवानिवृत शिक्षक बासुदेव गोप, छत्रु ठाकुर, रंजीत यादव ,कृष्णा यादव,नरेश कुशवाहा,शुभम कुमार सोनी,शुरेंद्र कुमार,पवन कुमार,अनिल कुमार यादव ,राम बाबु,सुधांशु गिरी,बाबूलाल मेहता,पप्पु पासवान,छोटन मेहता,रितन मेहता,प्रदीप यादव ,निरंजन कुमार यादव,इत्यादि लोग मौजुद थे।

रामनवमी महासमिति अध्यक्ष जीतू यादव ने मनीष जायसवाल से की मुलाकात।

हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार की सुबह जीतू यादव ने अपने समर्थकों के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात की और आगामी रामनवमी को सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर उनके विशेष चर्चा- परिचर्चा किया।

 मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनने पर जीतू यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही उनके नेतृत्व में आगामी रामनवमी के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की कामना भी की।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, अभाविप के रितेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

केरेडारी के गर्री मुखिया ने कांग्रेस छोड़कर थामा भाजपा का दामन, मनीष जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार करने का लिया संकल्प।





हज़ारीबाग: कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड स्थित गर्री पंचायत के मुखिया हित नारायण साव ने पीएम नरेंद्र मोदी और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़कर सोमवार को हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर में अहले सुबह पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले गर्री मुखिया हित नारायण साव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय हित और जनहित के आदर्शों पर कार्य करती है जिससे प्रेरित होकर मैं भाजपा का दामन थाम रहा हूं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को जिताने में पूरी क्षमता झोंक दूंगा ।

मौके पर केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, युवा अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित, रंजन चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी के जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।


उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी पर्व के मद्देनजर रामनवमी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ हजारीबाग के तमाम जुलूस मार्गों का मुआयना किया।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों,अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही जुलूस मार्गों पर बैरिकेटिंग का आकलन करते हुए रुट लाइन के सड़क किनारे रखे ईट,बालू व पत्थर को हटाने का निर्देश दिया।

रुट का निरीक्षण पुलिस कंट्रोल रूम, इंद्रपुरी चौक, सदर अस्पताल, पैगोडा चौक, झंडा चौक,महावीर स्थान, ग्वाल टोली चौक, जामा मस्जिद रोड, बुच्चर टोली चौक तथा पेलावल चौक तक किया गया।

जुलूस मार्ग इंस्पेक्शन से पूर्व उपायुक्त ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी संबंधित अधिकारीयों के साथ वार्ता कर रूट मार्ग संबंधी विभिन्न अवयवों की जानकारी दी तथा इस दौरान किए जाने वाले कार्यों व सावधानियों से अवगत कराया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार,एसडीओ सदर शैलेश कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण कुमार, एनडीसी प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान माह में रोजेदारों के बीच पुन: फिर तरबूज एवं बुजुर्गों के बीच लूंगी का वितरण किया गया।


हज़ारीबाग: जिले के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा जिले में पिछले दो वर्षों से निरंतर सेवा प्रदान की जा रही है इसी सेवा के बीच संस्था हर समुदाय की सेवा में तत्पर रहता है इसी दृष्टिकोण से शनिवार को देर शाम सरदार चौक के मजार के समीप रमजान माह में दूसरी बार तरबूज एवं लूंगी का रोजगारों के बीच वितरण किया गया,

समाज के प्रति छोटी सी सेवा रोजेदारों के प्रति समर्पित की गई। हजारीबाग यूथ विंग या सेवा पिछले 2 वर्षों से निरंतर रूप से करते आ रही है। मोहर्रम त्यौहार में भी संस्था के द्वारा सेवा प्रदान किया गया था। 

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कार्य से प्रभावित होकर हजारीबाग यूथ विंग की सरहाना की उन्होंने कहा कि समाज से ऊपर उठकर आप लोगों ने जो सेवा का कार्य किया है वह काफी सरहानियां है हम आपकी इस सेवा के लिए आपका आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

हजारीबाग यूथ विंग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बड़ा बाजार चौक डिश टीवी ऑफिस के समीप 251 किलो लड्डू महा भोग का वितरण किया जाएगा। जिसमें एकमात्र लड्डू सवा पांच किलो का बनाया जाएगा जो महावीर स्थान स्थित प्रभु श्री राम को भोग लगाया जाएगा। हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे एवं कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार उपाध्यक्ष विकास केसरी कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद थे।