महाराष्ट्र में एमवीए में हुआ सीटों का बंटवारा, कांग्रेस को मिली 17 सीटें, जानें शरद पवार और उद्धव ठाकरे को क्या मिला
#seatsharinginmvamaharashtra
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है। तीनों दलों के सांगली, भिवंडी और मुंबई नॉर्थ सीट पर टकराव बना हुआ था। हालांकि अब तस्वीर साफ हो गई है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। इनमें से उद्धव ठाकरे की शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) 21, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा के लिए एमवीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसमें शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और एनसीपी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की बातचीत के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले का एलान किया।
कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
कांग्रेस नंदरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, बांद्र, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जलना, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर,कोल्हापुर और नॉर्थ मुंबई से लड़ेगी।
शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
शरद पवार की पार्टी बारामती, शिरपुर, सतारा, भिवंडी, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण, भीड़, मधा, डिंडौरी, रावेर सीट पर लड़ेगी।
उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
उद्धव ठाकरे का दल जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मवाल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, शिरडी, संभाजीनगर, सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ सेंट्रल, यवतमाल, हिंगोली और हातकणंगले सीटों पर लड़ेगा।
बता दें कि तीनों दलों के सांगली, भिवंडी और मुंबई नॉर्थ सीट पर टकराव बना हुआ था। कांग्रेस ने सांगली और भिवंडी सीटों पर अपना दावा छोड़ दिया है। अब सांगली से शिवसेना (यूबीटी) और भिवंडी से एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगी।
पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 26 और एनसीपी 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। उस समय शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था। उद्धव ठाकरे 2019 में जीती गई सीटों पर दावा कर चुके थे। पांच साल में शिवसेना और एनसीपी में बगावत के बाद बंटवारा हो गया। इसके बाद कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के बीच नए सिरे से सीटों पर तालमेल पर चर्चा हुई। शिवसेना पहले 27 सीटों पर अड़ी थी, बाद में वह 23 लोकसभा सीटों पर दावा करने लगी। अंत में उसने एकतरफा 21 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए थे। प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी ऊहापोह के बीच एमवीए से बाहर चली गई और 9 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए। अब कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के कई नेता इससे नाराज होकर पार्टी से अलग हो चुके हैं।
Apr 09 2024, 16:27