दुमका : बड़ी खबर! क्या 2025 तक झामुमो का हो जाएगा सफाया....? बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान से हलचल,
कहा- जुलाई 2024 तक बसंत भी छोड़ देंगे पार्टी
दुमका : गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि 2024- 25 के अंत तक झामुमो का सफाया हो जाएगा। यह पार्टी नहीं बचेगी और कई भागों में बंट जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि जून - जुलाई 2024 तक झामुमो विधायक एवं झारखण्ड के पथ एवं जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन भी अपनी पार्टी छोड़ देंगे।
कहा कि आनेवाले समय में सीता सोरेन को छोड़कर सोरेन परिवार में चुनाव लड़ने लायक कोई नहीं होगा क्योंकि सीता सोरेन दुमका संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। कहा कि बसंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन की विरासत को अपनी भाभी कल्पना सोरेन को कभी नहीं सौंप सकते है, इसलिए बसंत कभी भी आंदोलनकारियों को छोड़कर पार्टी से निकल सकते है।
निशिकांत दुबे ने झामुमो छोड़कर एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर दुमका संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनी सीता सोरेन के दिवंगत पति एवं पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की 2009 में हुई मौत को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो दुर्गा सोरेन की मौत की CBI जाँच करवाएंगे।
सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के एमपी /एमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
गोड्डा थाना कांड संख्या 96 / 19 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता मामले में दुमका के एमपी /एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आपातकाल में साया भी साथ छोड़ देता है। जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी मित्र अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू ने ED के सामने जो बयान दिया है कि उसने हेमंत सोरेन के कहने पर ही सबकुछ किया। ED इस मामले में तह तक जाएगी। कहा कि हेमंत सोरेन की एक बेनामी कंपनी अंजया स्टील के खाते में इंलैंड पावर कंपनी से करोड़ों रूपये लेकर हजारीबाग में झामुमो का ही एक नेता ट्रांजेक्शन कर रहा है। भविष्य में यह मामला भी एक बड़ा मामला बनेगा।
उन्होने कहा कि झामुमो का कोई भी उम्मीदवार अगर गोड्डा सीट से या फिर दुष्कर्म मामले के आरोपी और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव चुनाव लड़ेंगे तो मैं चुनाव प्रचार नहीं करूँगा। मेरा चुनाव मेरे कार्यकर्ता ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो के पास कोई उम्मीदवार नहीं मिल नहीं रहा और पार्टी में भगदड़ मची हुई है। कहा कि जिस दिन गांडेय से कल्पना सोरेन चुनाव जीतकर आएगी उस दिन वो सीएम चंपाई सोरेन को धक्का मारकर बाहर कर देगी क्योंकि वो प्रदेश की सीएम होने जा रही है। उन्होंने झारखण्ड के सीएम चंपाई सोरेन को भी नसीहत देते हुए कहा कि झामुमो में जिस तरह बिखराव हो रहा है ऐसे वक्त में चंपाई सोरेन को भी निर्णय लेने का वक्त आ गया है। अब झामुमो के सारे कैडर को सोचने का समय है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 06 2024, 21:27