/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव को लेकर नशीले पदार्थों पर चला प्रशासन का चाबुक narsingh481
लोकसभा चुनाव को लेकर नशीले पदार्थों पर चला प्रशासन का चाबुक
लखनऊ। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को सुनीता ओझा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11, कृष्ण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-12, लखनऊ द्वारा मयस्टॉफ थाना बंथरा अंतर्गत ग्राम गदौली, एव थाना बिजनौर अंर्तगत ग्राम रतौली में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों एवं तालाबों के किनारे के संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।

दौरान दबिश मौक़े से लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। 200 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए । टीम में स्टाफ मुन्नीलाल, राम अचल, राघवेंद्र, अनिल मौर्या, अखिलेश यादव, जितेंद्र, उमेश,आदि सम्मिलित रहे ‌।
सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जनपदवासी दर्ज कराए अपनी शिकायत
लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता दिनांक 16 मार्च से प्रभावी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल चुनाव संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए *सी- विजील* एप विकसित किया गया है।

*सी- विजील* एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तथा एप्पल यूजर के लिए एप्पल स्टोर दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ऐप को इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन तथा ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है एवं इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा जिस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। ऐप के होम पेज पर फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि मोबाइल से प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से *सी- विजील* एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां शिकायत या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो उसे स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और अन्य जानकारी लिखकर उपलब्ध करवा सकते हैं।

एमसीसी के उल्लंघन होने पर *सी- विजील* ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके नागरिक अपनी शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। यानी ऐप के माध्यम से मतदाता चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नंबर दिया जाता है तो शिकायतकर्ता ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी सतत रूप से कर सकता है। गौरतलब है की शिकायत दर्ज होने पर कार्यवाही के लिए जनपद स्तरीय टीम, उड़नदस्ता टीम शिकायत स्थल पर पहुंचकर प्रकरण के निस्तारण की कार्यवाही भी त्वरित गति से करती है। शिकायत को संबंधित अधिकारी द्वारा समय सीमा के अंदर पोर्टल से अग्ग्रसरित एवं निस्तारित किया जाता है। आमतौर पर *सी- विजील* एप पर धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्ट होर्डिंग बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना आदि शिकायत - इस पर दर्ज कराई जा सकती है।
न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

इस सेमिनार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ‘सेफ शंटिंग’ के बारे में उपस्थित परिचालन, समाडि, लोको, इंजीनियरिंग, टीएल तथा एसी विभाग के 68 कर्मचारियों को संरक्षा ज्ञान दिया गया। जिसमें मेज़र अनयूजुएल एवं अवपथन केस, सुरक्षा उपकरणें का प्रदर्शन, कार्य के दौरान चोट लगने पर प्राथमिक उपचार पर मेडिकल प्रस्तुतीकरण, मेज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर व्याख्यान एवं सेफ शंटिंग विषय पर प्रैटिकल डिमान्स्ट्रेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षा ज्ञान दिया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परि, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, मण्डल चिकित्सा अधिकारी/लनमिरेचि/गोरखपुर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर/पश्चिम/गोरखपुर तथा स्टेशन मास्टर/गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जयंत चौधरी ने किया एनडीए 400 पार, गन्ना मूल्य रुपया 400 पार का स्वागत
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी के शानदार उदघोष एनडीए 400 पार गन्ना मूल्य रुपया 400 पार का स्वागत किया है ।श्री श्रीवास्तव ने  कहा कि जयंत चौधरी किसानों की खुशहाली,  गाँवों की ख़ुशहाली का ईमानदारी से संकल्पित है। पीएम मोदी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों का खुशहाल ग्रामीण भारत बनाएँगे और तीसरी बार देश का पीएम बनाएँगे।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए अहंकार की राजनीति में विश्वास नहीं करती, जबकि इंडिया अलायंस अहंकारी नेताओं का जमावड़ा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए जनता के लिए झुन झुना है, इसीलिए समाजवादी पार्टी चंद घंटों पर अपने उम्मीदवार बदल रही है। जयंत चौधरी से समाजवादी पार्टी घबरा गई है, इसीलिए उसके नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। आज की समाजवादी पार्टी लोकनायक जेपी, आचार्य नरेंद्र देव, डॉ लोहिया के विचारों की पार्टी नहीं बसपा से निकाले गये नेताओ की एक जमात है।
अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त व निरोधात्मक कार्यवाही में 10,52,298 लोग किए गए पाबन्द
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशोें का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशोें के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाॅच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1843 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 04 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 18,13,332 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये है, जिसमें से 10,85,298 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 3840 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4250 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 211 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1159 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 71 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 04 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 03 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 65,690 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये हैं। साथ ही 178 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 192 कारतूस व 06 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 123 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।
भाजपा व रालोद ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की चुनाव समन्वय समिति
लखनऊ। भाजपा व राष्ट्रीय लोकदल के राष्द्रीय नेतृत्व नें उप्र में लोक सभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है।

यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की समन्वय समिति गठित की गयी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंश, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सीसौदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के प्रभारी संतोष सिंह, आगरा से विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल शामिल हैं।


इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीराम पाल, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी समन्वय समिति में शामिल हैं।  
जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट व राज्य के भीतर 1847 चेक पोस्ट संचालित, अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1847 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये।
इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 12,54,167 लोगों को पाबन्द किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 2,694 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 124 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 463 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 57 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 28 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा 30,981 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। 60 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 90,879 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 179 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 214 कारतूस, 14 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 57 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 02 केन्द्रों को सीज किया गया।
लोकमत का प्रशिक्षण व परिष्कार आवश्यक
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुमार ने कहा कि लोकमत का प्रशिक्षण व परिष्कार आवश्यक है। जैसी प्रजा होगी वैसा ही राजा होगा। उन्होंने कहा कि जाति,मत व मजहब से ऊपर उठकर मतदान करें।

मतदाता जागरूक हुआ है लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है। वह संस्कृति भवन स्थित राष्ट्रधर्म पत्रिका के कार्यालय पर लोकतंत्र व नागरिक कर्तव्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। प्रेम कुमार ने कहा कि आज देश में साधन संपन्नता बढ़ी है फिर भी प्रान्त,भाषा,जाति,गांव व परिवार को देखकर लोग वोट करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत ने कहा कि लोकमत ही लोकतंत्र को संरक्षित करता है। सामाजिक संगठनों की लोकमत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोकमत का परिष्कार दीर्घकालिक प्रक्रिया है। समाज बदलने की प्रक्रिया ही मूल प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति,संस्कृति व परम्परा के प्रकाश में जो शिक्षा मिलती है वह नागरिक कर्तव्यबोध कराता है। राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सर्वेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि नागरिकों से लोक व्यवस्था चलती है। लोकमत को जाग्रत करने के लिए कर्तव्य के प्रति नागरिकों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान को हमें जानना चाहिए,मानना चाहिए और उसके हिसाब से काम करना चाहिए। बृजनन्दन राजू ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है। नागरिक कर्तव्य में संविधान का पालन करने के साथ ही पर्यावरण व सामाजिक समरसता का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि समरस समाज से भारत समृद्ध व शक्तिशाली होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता निर्माण करने के लिए काम कर रहा है।

राजेन्द्र मल्ल ने कहा कि लोक प्रशिक्षण जरूरी है। जब तक लोक को शिक्षित नहीं करेंगे तब तक जनता को बरगलाया जाता रहेगा। संतोष तिवारी ने कहा कि संविधान में संशोधन की जरूरत है। भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा संविधान है। अन्य देशों में संविधान बदले गये लेकिन भारत के संविधान में बदलाव नहीं हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जैसा लोक होगा वैसा ही लोकमत होगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने लोकमत का सम्मान किया था। भारत की जनता मन,वचन व कर्म से लोकतांत्रिक है। संगोष्ठी का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मालवीय ने किया। गोष्ठी को स्वामी मुरारी दास, कुंवर आजम खान, राजीव कुमार,मनोज चंदेल और श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया।
पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे, 12 आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में 12 सेवाओं यथा-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो रेल कारपोरेशन, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, भारत संचार निगम लिमिटेड के ऐसे कार्मिक जो मतदान दिवस से सम्बन्धित ड्यूटी पर एवं मतदान दिवस की कवरेज के लिए आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 सेवाओं के कार्मिक मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होने के कारण पोलिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मतदान करने की स्थिति में न हों, उनके द्वारा फार्म-12डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर सम्बन्धित चरण/निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के अंदर रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जाएगा।
1 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 1417.43 लाख रुपये नकद धनराशि, 2185.18 लाख रुपये कीमत की 611923.63 लीटर शराब, 3241.76 लाख रुपये कीमत की 4475075.43 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 106.79 लाख रुपये कीमत के 646.21 अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 27 मार्च को कुल 121.20 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया।

इसमें 31.35 लाख रुपये नकद धनराशि, 52.78 लाख रुपये कीमत की 19920.53 लीटर शराब, 36.57 लाख रुपये कीमत की 18196.55 ग्राम ड्रग एवं 0.50 लाख रुपये कीमत की 08 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 27 मार्च को प्रमुख जब्ती में जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19.04 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2.64 किग्रा0 ड्रग, जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25.34 लाख रुपये की नगद धनराशि पकड़ी गयी।