/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz BJP ने बड़े धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, रंजन कुमार ने कहा - इस बार 400 के पार muzaffarpur
BJP ने बड़े धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, रंजन कुमार ने कहा - इस बार 400 के पार

मुजफ्फरपुर:- बिहार के मुजफ्फरपुर में BJP ने पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही जोश उमंग और उत्साह के साथ मनाया अपने पार्टी का स्थापना दिवस , आपको बता दें की मुजफ्फरपुर बीजेपी कार्यालय में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है.

मुजफ्फरपुर भाजपा ने कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा फहराया साथ ही राष्ट्रगान के साथ स्थापना दिवस मनाया. जिसमे बड़ी संख्या में पार्टी के वर्करों में महिला और पुरूष नौजवान युवाओं ने मौके पर उपस्थिति दर्ज कराया.. 

BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने स्थापना दिवस को लेकर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके साथ ही कहा की इस बार चार सौ पार होगा, वही मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद के द्वारा पार्टी छोरे जाने और कांग्रेस के शामिल होकर मुजफ्फरपुर से चुनाव लरने वाली बात पर जिलाध्यक्ष ने कहा की मैदान में कोई आ जाए कुछ फर्क नहीं पड़ेगा.

 इस मौके पर BJP जिलाउपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि 1980 में BJP पार्टी का गठन हुआ और इसके ऊँचाइयों तक पहुँचने में पार्टी के कार्यकर्ताओं के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है ..

डी ए वी बखरी में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का आज दूसरा दिन,कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रो से किया गया

डी ए वी बखरी में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का आज दूसरा दिन था। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रो से हुआ। विद्यालय परिसर में होने वाले यज्ञों में प्राचार्य, शिक्षकों और बच्चों ने भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार से विद्यालय परिसर गुंजित था और वातावरण में सकारात्मकता का संचार हो रहा था। इसके बाद भजन कार्यक्रम हुए जिसमें प्रतिभागियों ने सुंदर प्रस्तुति दी।

 तत्पश्चात विद्वानों ने मंच से बच्चों को संबोधित किया।---आर्य समाजी श्री ज्वलंत शास्त्री जी ने अपने संबोधन में महर्षि दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन अनुकरणीय है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 समाज सुधारक दयानंद सरस्वती के वैचारिक दर्शन के केंद्र में समाज का परिष्कार और परी शोधन और इसके लिए शिक्षा का बेहद महत्व है। शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री संजय पंकज जी ने कहा कि आज के समाज में नैतिक व सामाजिक मूल्यों का अभाव है लेकिन डी ए वी विद्यालय ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दूसरे सत्र में भजन प्रतियोगिता और संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता संपन्न हुई इसमें विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। सारा कार्यक्रम आचार्य श्री अनिल कुमार की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 अन्य विद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति प्रतिभागियों में उत्साहवर्धन कर रही थी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का मंच संचालन सत्योम शास्त्री जी ने किया 

और दूसरे सत्र का डॉक्टर सिद्धि शंकर मिश्रा और लोकनाथ मिश्रा ने किया। डी ए वी विद्यालय के संस्कृत शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।

एनडीए प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कचहरी परिशर में अधिवक्तावों से मिलकर सहयोग की अपील की

मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। 

प्रत्याशी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांग रहे है। शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सघन दौरा कर लोगों से सहयोग की अपील की। आज इसी क्रम में 

एनडीए समर्तिथ प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार

 ने कचहरी परिशर में अधिवक्तावों से मिलकर सहयोग की अपील की। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया। अब देश की राजनीति में गरीब का विकास, मजदूर का सम्मान और स्वच्छता एवं बेटी बचाओ जैसे विषय मुद्दों के रूप में सामने आ रहे है। 

मोदी सरकार के पहले कार्याकाल में जहां प्रशासनिक क्षमताओं के साथ, सुरक्षित भारत का परिचय और पारदर्शिता का परिचय दिया। वहीं दूसरे कार्यकाल में दुनिया ने भारत को महाशक्ति माना।

एनडीए प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि 

आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के कारण पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। अब आप लोग की जिम्मेवारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे को मज़बूत कर नये भारत के निर्माण में सहयोग करें। आप सभी का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विस्थापन, बेरोजगारी, पलायन समेत अन्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। 

इस दौरान जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, विधि प्रकोष्ठ संयोजक अनिल सिंह, भाजपा चुनाव आयोग प्रकोष्ठ संयोजक संजय ओझा, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्य्क्ष भारत रत्न यादव, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज समेत प्रकाश बबलू, दिवाकर झा, अर्जुन कुमार आदि थे।

मुजफ्फरपुर के भाजपा एनडीए प्रत्याशी राज भूषण चौधरी निषाद ने 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

मुजफ्फरपुर के भाजपा एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने शहर के थाना चौक स्थित रामदयालू स्मृति भवन के सभागार में 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, शक्तिकेंद्र प्रमुख/प्रभारी, बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन

कुमार ने

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल से ही हमें जुट जाना है। सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी।

उन्होंने कहा 'भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है। ये संकल्प है विकसित भारत का। अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता। हमारे सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे। ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमे भारत को विकसित बनाना है। हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों, लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है। आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं। वो वादा है- विकसित भारत का, और ये हमारा वादा है। सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है। उन्होंने कहा, "जिस दल में हम हैं, उसमें दिलदार लोग हैं। कार्यकर्ताओं में सिर्फ एक ही भाव भारत माता की जय और कुछ नहीं। जिनका भाव संगठन से है, वैसे भाजपा कार्यकराओं की विशेषता है कि हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए। आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया। ना रुके, ना थके और ना झुके। दो से दोबारा आने की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए। दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे।"

वहीं प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने

कहा देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश पर कोई संकट आता है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश बड़े लक्ष्य तय करता है तब जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। जब देश की आकांक्षाएं चरम पर होती हैं, तब भी उसकी पूर्ति के लिए देशवासियों का भरोसा भाजपा पर ही होता है। आज जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा केंद्र की योजना मिशन शक्ति से देश में महिला सशक्तिकरण का वातावरण तैयार होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कला से जुड़ी बहनें सशक्त होंगी। गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे तो बेटियां खेलों में कमाल करेंगी।

बीते 10 वर्ष साहसिक फैसलों और दूरगामी निर्णयों के साल हैं। सदियों से लटके काम पूरे किए गए हैं। 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण किया। सात दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली। चार दशक बाद वन रैंक वन पेंशन की सौगात मिली है। तीन दशक बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। दशकों से नए संसद भवन की जरूरत थी उसे भाजपा ने पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह जनता जनार्दन का आर्शीवाद प्राप्त कर अपने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।वहीं मौके पर संजीव शर्मा ने

कहा की हमारा विशेष फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर है। जिसमें हम इस संवाद बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर पर भाजपा मजबूत हो। उन्होंने कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी से हर कोई जुड़ना चाहता है. ऐसे में हमारा प्लान बूथ स्तर पर 80% तक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करवाना है।

बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, मेयर निर्मला साहू, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, वरिष्ठ नेता भोला चौधरी, विधानसभा प्रभारी प्रभु कुशवाहा, विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष राजन भारद्वाज ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विकास गुप्ता, विजय पाण्डेय, भारत रत्न यादव, फेंकूराम, सैयद नजफ, प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, पवन दुबे, मनोज कुमार पिन्टू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम सहित मुकेश चंद्रवंशी, शांतनु शेखर, अमित राठौर, अभिषेक सौरभ, सभी मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मौजूद रहे।

डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के तत्वावधान में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप-सभा, बिहार के अन्तर्गत डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बखरी चौक, मुजफ्‌फरपुर, बिहार में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन 4 अप्रैल, 2024 को एस०के०झा, अध्यक्ष, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप-सभा, बिहार सह क्षेत्रीय अधिकारी, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल्स, बिहार जोन-1, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बिहार जोन-सी एवं बिहार जोन-जी के सभी 22 विद्यालयों के 700 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके कार्यक्रम सहयोगी, शिक्षक एवं प्राचार्य आदि की सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यकम का शुभारम्भ हुआ। इससे पहले पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रीति विमीशिनी एवं उनकी शिष्याओं की अगुआई में वैदिक मन्त्रोचार के साथ यज्ञ-हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

यज्ञ-स्थल से संकल्प और प्रेरणा लेकर सभी विद्यालय परिसर से सटे पट्टे पर ली गई नए कैम्पस में सुसज्जित रंगमंच पर पधारे। जहाँ मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्र राय, कुलपति, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर कार्यकम की विधिवत शुरूआत की। 

कार्यक्रम में शिविर के संयोजक अनिल कुमार, प्राचार्य-सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-सी एवं सह-संयोजक नीरज कुमार सिंह, प्राचार्य-सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-जी के अतिरिक्त के०के० सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-डी एवं वी० आनन्द कुमार, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-जे, एच०के० सिंह, प्रबंधक, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, बखरी, मुजफ्‌फरपुर एवं अनेक डी०ए०वी० विद्यालयों के प्राचार्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का समापन रविवार 7 अप्रैल 2024 को होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, दरभंगा रोड में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का होगा आयोजन, कल 4 अप्रैल से होगा शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी मुजफ्फरपुर में कल गुरुवार से चार दिवसीय (4अप्रैल से 7 अप्रैल) चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन सी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह वि‌द्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि वैदिक चेतना व चरित्र निर्माण शिविर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां व प्रेरक प्रवचन व भजनों का प्रावधान किया गया है। 

इस शिविर के मुख्य अतिथि बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय होंगे। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध आर्य उपदेशक, संगीतज्ञ व वेद प्रचारक उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी 'सी' तथा डीएवी जोन 'जी' के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें वेदों के महत्व, प्रश्नोत्तरी, यज्ञ हवन तथा वैदिक मंत्रो का पाठ करते हुए समाज में एक नई क्रांति लाने की चेष्टा करेंगे। शिक्षा सेवा संस्कार डीएवी संस्था का मूल आधार रहा है और यह कार्यक्रम इस मार्ग में एक और बढ़ता हुआ कदम हैं। 

शिविर के प्रथम दिन प्रातः सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसी दिन हवन, प्रवचन, भजन, चित्रांकन एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. शिविर के दूसरे दिन वैदिक प्रश्नोत्तरी एवं आर्य समाज के नियम जैसी दो प्रतियोगिता आयोजित होंगी। अंतिम दिन ओम ध्वनि प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। शिविर में रोजाना व्यायाम एवं प्राणायाम के व्यावहारिक शिक्षा दी जायेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर से रानीकमलापति के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल

मुजफ्फरपुर : होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से रानीकमलापति के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1. गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-रानीकमलापति वन वे स्पेशल दिनांक 06.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.35 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी ।  इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, स्लीपर क्लास के 14 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

इसके साथ ही दिनांक 04.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलने वाली गाड़ी सं. 05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल का परिचालन विस्तार पांडवपुरा स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्पेशल 06.04.24 को 19.10 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी और वहां से 19.12 बजे खुलकर 22.00 बजे पांडवपुरा पहुंचेगी ।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चुनाव की तैयारियों में जुटने लगे उम्मीदवार - सिटिंग सांसद वीणा देवी निकली क्षेत्र में, क्या जनता का इसबार भी मिलेगा प्यार?

मुजफ्फरपुर:- लोकसभा चुनाव होने को है ऐसे में बिहार में लगभग सीटों के उम्मीदवारों के नामो की घोषणा हो चुकी है, बाकियों की जल्द ही हो जायेगी, वही अब क्षेत्र में सिटिंग सांसद और उम्मीदवार क्षेत्र में जनता से रूबरू होना शुरू कर चुके है जनता के बीच पहुंचना शुरू कर चुके है

लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे फिर से जीत का ताज पहनाती है और इसे कुर्सी से उतारती है. इसी करी में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से सिटिंग सांसद वीना देवी भी शुरू की क्षेत्र में भ्रमण, आपको बता दें की छठे चरण में होने वाले वैशाली लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान में शुभ मुहूर्त के समय क्षेत्र में चली NDA समर्थित

लोजपा(रामविलास) पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी. जहा सबसे पहले अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जिस जिला परिषद क्षेत्र से की थी उसी क्षेत्र से 2024 में फिर सांसद बनने के लिए जनता की अदालत में चल पड़ी वीणा देवी. वही अपने आवास से निकलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए क्या कुछ कहा सुनिए.

वैशाली लोकसभा क्षेत्र लोजपा (आर) प्रत्याशी ने वीणा देवी आज शुरु की अपना चुनावी अभियान, बोली-वैशाली में नहीं है कोई लड़ाई

मुजफ्फरपुर : बिहार के वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में चुनाव होने है। यहां से एनडीए की ओर से लोजपा (आर) प्रत्याशी वैशाली देवी एकबार फिर चुनावी मैदान में है। 

वीणा देवी ने आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत उस क्षेत्र से शुरु की जहां से वे पहली बार जिला परिषद की चुनाव लड़ी थी। 

वहीं उन्होंने वैशाली में उनकी किसके साथ प्रतिद्वदिता होगी के सवाल पर बोलीं कि वैशाली में उनकी किसी के साथ लड़ाई नहीं है। जनता उनके साथ है और वे एकबार फिर भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान हुए सिलिंडर में लगी भीषण आग से 50 घर जलकर राख, करोड़ो की संपत्ति का हुआ नुकसान

मुजफ्फरपुर : जिले में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।कही चूल्हे की चिंगारी तो कही शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है।तेज हवा के कारण रोज दो से तीन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं।जिले में हर दिन कही न कही आगजनी की घटना से दर्जनों घर जलकर राख हो जा रहे हैं और जानमाल के क्षति के साथ आमलोगों के जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड की बिशनपुर श्रीराम पंचायत के गोपालपुर सहनी टोला में देर रात भीषण अगलगी में लगभग 50 घर जखकर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और धू धु कर घर जलने लगा। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड के चपेट में घर पूरी तरह स्वाहा हो गए। आग लगने के बाद घर में रखे बीस से अधिक गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से सूचना पर गांव में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

इस अग्निकांड की सूचना पुलिस और अग्निसमन को दिया गया। सकरा, मुशहरी थाना से पहले मिनी दमकल गाड़ी पहुंची। बड़ी गाड़ी आने में विलंब होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। जिले से आई दमकल की बड़ी गाड़ी के साथ आधे दर्जन छोटी दमकल गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में दर्जनों से अधिक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सूरज सहनी के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक 50 घर को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण काबू नही पाया जा सका।

ग्रामीणों ने बताया कि टोला के आधा दर्जन लड़कियों की शादी होनी है। परिवार वाले इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। आगलगी में सारी तैयारी जलकर राख हो गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी