/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति का चुनाव हुआ संपन्न Hazaribagh
हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति का चुनाव हुआ संपन्न

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति का चुनाव हुआ संपन्न अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवारों के साथ जबरदस्त टक्कर चला.

 वोटिंग समाप्त हो गया है जीतू यादव हजारीबाग रामनवमी महासमिति के बने अध्यक्ष.

 उनके ही अध्यक्षता में हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी होगा संपन्न , महावीर झंडा के साथ आज शाम निकलेगा बड़ा अखाड़ा से विजय जुलूस होंगे सैकड़ों लोग सामिल जिला प्रशासन का है इस पर कड़ी नजर.

हजारीबाग:चुनाव लड़ रहे अभ्‍यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया सुविधा ऐप।


हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्‍यर्थियों के नाम-निर्देशन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 'सुविधा' नामक वेब एप्लिकेशन को लांच किया है जो एनकोर (ENCORE) के नाम से भी जाना जाता है।

प्रत्याशियों व राजीतिक दलों को अनुमति के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर

सुविधा एप से ले सकेंगे अनुमति, नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक एक्टिव रहेगा सिंगल विंडो

अब समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल /एप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की ओर से उक्त एप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है । नामांकन की तिथि से मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व तक अनुमति प्रदान की जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अनुमति के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से राजनीतिक दल ऑनलाइन परमिशन ले सकेंगे। 

यह कार्य 48 घंटे के पहले आवेदन देना होगा अगर राजनीतिक दल ऑनलाइन आवेदन करने ने असमर्थ है तो आदर्श आचार संहिता सेल के काउंटर पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।

एनकोर, ईएसएमएस, ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट, सी विजील एवं अन्य आईटी एप्लिकेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुराना सूचना भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी,सभी संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,सभी थाना प्रभारी, सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नेशनल लेवल ट्रेनर मृत्युंजय कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी प्रवीण कुमार सुमन, ई डिस्टिक मैनेजर धनंजय कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ताकि ससमय अनुमति प्रदान किया जा सके।

एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का किया तुफानी दौरा, जनसंपर्क कर मांगा समर्थन




हजारीबाग:- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्रांतर्गत डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा किया और अपने एवं भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों के बीच जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया।

सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बलसगरा,हुवाग, होन्होमोढ़ा, मिश्राइनमोढ़ा, रेलीगढ़ा (गिद्दी), डाड़ी, कनकी, रबोध, हेसालोंग, रेलीगढ़ा पंचायत के झुमरी महुआ, पटरंगी, बलसगरा, विनोद बिहारी महतो चौक, शर्मा टोला, चैनपुर लंगड़ा मोड़, बड़कीटांड़, चैनपुर, खपिया, कुर्रा, रिकवा, मिश्राइनमोढ़ा, वाशरी कॉलोनी, डाड़ी, होसिर, कनकी, रबोध, रियांग, सेनेगढ़ा, हैसालोंग बस्ती, हैसालोंग माइंस, एम.पी.आई रेलिगढ़ा और रेलीगढ़ा चांदनी चौक में जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया।

सभी जगहों पर ताशा की पुरनूर झंकार और तड़तड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर और तिलक- चंदन लगाकर भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्थानीय लोगों संग मिलकर अभूतपूर्व स्वागत किया और इस क्षेत्र से पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने चुनावी जनसंपर्क अभिय के दौरान लोगों से कहा की कांग्रेस ने इस देश में करीब 62 सालों तक सत्ता में रहकर देश को गरीबों को ठगने का काम किया लेकिन भाजपा के महज़ करीब 15 साल के कार्यकाल में जहां देश का सर्वांगीण विकास हुआ वहीं देश की जनता के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का सकारात्मक पहल किया गया।

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा देकर सिर्फ वोट लिया लेकिन गरीबों का कोई उत्थान नहीं हुआ। भाजपा के बाजपेई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पीएम ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, भारत माला प्रोजेक्ट और मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराने के साथ ही देश के गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई।

बैंक में खाता खोलवाया, शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया, स्वच्छता अभियान चलाया, निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया, कोविड में मुफ्त में वैक्सीन, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे आपके जीवन में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की जिसने देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान किया उससे बदला लेने का यही सही समय है। मनीष जायसवाल ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का अपील भी किया।
जिला परिषद् अभियंता सी.बी.सिंह के निधन पर उपायुक्त ने जताया दुःख

हज़ारीबाग: जिला परिषद् अभियंता चंद्र भूषण सिंह (सी.बी.सिंह) के असामयिक निधन पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह के निधन के दुखद समाचार को सुनकर स्तब्ध व मर्माहत हूं तथा मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

स्वर्गीय सिंह एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी व्यक्ति थे।

स्वर्गीय सी.बी सिंह 17 वर्ष तक हजारीबाग में अपनी सेवा दी थी जिसमें वें 7 वर्ष तक सहायक अभियंता एवं 10 वर्ष तक जिला अभियंता के तौर पर कार्यरत रहे। वें 57 वर्ष के थे। उन्होंने कहा जिला प्रशासन इनके कार्यों को लंबे समय तक याद रखेगा। इनके निधन से जिला प्रशासन ने एक सक्षम सदस्य को खो दिया है।

उपायुक्त ने ईश्वर से दिवंगत परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।

साथ ही समाहरणालय के सभी अधिकारीयों व कर्मियों ने उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कर्मियों के विमुक्ति के आवेदन पर उपायुक्त ने जांच हेतु पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का किया गठन।


हज़ारीबाग: लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत कतिपय नियुक्त मतदान कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया है। उक्त क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कार्य से विमुक्ति पर संबंधित आवेदनों की जांच हेतु जिला स्तर पर चिकित्सा समिति का गठन किया गया है।

इस टीम में डॉ संजय कुमार राजन, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, डॉ सुभाष प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड, डॉ राहुल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल बरही,संप्रति केंद्रीय कारा, डॉ मयंक प्रताप चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह उत्क्रमित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं डॉ ज्योति कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग को शामिल किया गया है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार वैसे आवेदनों पर जांच हेतु चिकित्सा समिति के सभी सदस्य दिनांक 8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 से अपराह्न तक नए समाहरणालय भवन हजारीबाग के ग्राउंड फ्लोर कमरा संख्या बी 008 में उपस्थित होकर संबंधित कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए है। चिकित्सा समिति के प्रस्ताव के आधार पर ही संबंधित मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा।

इस कार्य में सुनीता कुमारी कार्यपालक दंडाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग हजारीबाग के द्वारा चिकित्सा समिति के साथ को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर बीएलओ तथा पर्यवेक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विष्णुगढ़, टाटीझरिया, पदमा और चुरचु के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण आज स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

इस मौके पर BLO के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ ASD मतदाताओं की परिभाषा एवं ASD सूची का महत्व, बूथ जागरूकता ग्रुप का गठन एवं भूमिकाएं और AVSC एवं AVPD और पोस्टल वैलेट-होम वोटिंग और मतदाता पर्ची का वितरण के बारे में गहन जानकारी दी गई।

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया ने सभी बीएलओ को अपने दायित्वों एवं कार्यो का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएलओ निर्भय कुमार, हजारीबाग डीटीओ भी उपस्थित रहें।

इस प्रशिक्षण को धीरज कुमार, अनिल पांडेय,देवकांत शर्मा, विनय सिंह,राकेश रंजन आदि मास्टर के द्वारा दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चौपारण प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र एवं कैंप कलस्टर का किया निरीक्षण


हजारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने चौपारण प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भगहर के विभिन्न मतदान केंद्र एवं कैंप क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, पोस्टल बैलेट के मतदाता आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिन कारणों से भी मतदान प्रतिशत कम रहा है उनका निराकरण करने तथा बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया ।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत भगहर के मतदान केन्द्र संख्या 166,167,168,169,170 का उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों में एएमएफ की गहनता से जाँच की गई। उन्होंने कलस्टर निर्माण के तैयारियों का जायजा लिया गया। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में व्हीचेयर की उपलब्धता समेत न्यूनतम मूलभूत सुविधा यथा बूथों में रैंप का निर्माण, पेयजल, शौचालय, बिजली आवश्यकतानुसार शेड निर्माण आदि को लेकर निर्देशित किया ।

उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के BLO एवं BLO पर्यवेक्षक की उपस्थिति की भी जांच की। साथ ही पंचायत भवन भगहर में चिन्हित सीएपीएफ आवासन हेतु मूलभूत सुविधाओं की जाँच की गई। उपायुक्त ने भगहर पंचायत में स्थित समेकित विकास केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कलस्टर में पोलिंग पार्टी, पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।    

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त, हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, अनुमण्डल पदाधिकारी बरही, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही, थाना प्रभारी, CRPF के डिप्टी कमान्डेट, अंचल अधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौपारण, प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सभी मतदान केन्द्रों के BLO एवं BLO पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

लोक सभा आम निर्वाचन‐2024 के लिए PwD कोषांग अन्तर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का किया गया आयोजन




हजारीबाग: लोक सभा आम निर्वाचन‐ 2024 के लिए दिव्यांग व्यक्तियो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केन्द्रों पर सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ‐सह‐ नोडल पदाधिकारी, हजारीबाग की अध्यक्षता मे समाज कल्याण विभागीय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों/महिला पर्यवेक्षिकाओं को जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, राँची के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्बन्धित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर नोड़ल पदाधिकारी नामित किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र में शत् प्रतिशत् दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी एवं सेक्टर नोडल पदाधिकारी की होगी। यदि ऐसे मतदाता किसी प्रकार मतदान से वंचित रहते हैं तो इसके लिए सम्बन्धित नोड़ल पदाधिकारी जवाबदेह होंगी।

प्रशिक्षण के दौरान निदेश दिया गया कि नोडल पदाधिकारी एवं सेक्टर नोडल पदाधिकारी अपने अधीनस्थ बी.एल.ओ. को डोर-टू-डोर जन सम्पर्क करते हुए ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु निदेशित करेंगी एवं स्वयं इसका अनुश्रवण करेंगी। ऐसे सभी मतदाताओं को 24.04.2024 तक अभियान चलाकर मतदाता सूची में जोड़े जाने का निदेश दिया गया।

दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य रूप से मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं के सन्दर्भ में भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी दी गई। जैसे मतदान के दिन प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक साइनेज, बाधा रहित चौड़ा समतल मार्ग, भूतल पर मतदान केन्द्र, रैम्प, ई.वी.एम. पर ब्रेल, व्हील चेयर की सुविधा, परिवहन की सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर अलग कतार तथा मतदान के पूर्व अक्षम मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा के विकल्प का लाभ दिये जाने हेतु फार्म- 12डी उपलब्ध कराना आदि।

प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए तैयार किये गये सक्षम ऐप के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ इत्यादि का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग सदर -सह- चुरचू, हजारीबाग ग्रामीण -सह- डाड़ी एवं ईचाक-सह-बरकट्ठा एवं सभी परियोजना से महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्मिक, सामग्री एवं प्रशिक्षण कोषांग की हुई समीक्षा बैठक,


हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर कार्मिक कोषांग, सामग्री एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

बैठक में कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यों और उपलब्धता पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वह्न एवं कार्य को सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया। सभी कोषांगों के कर्मी को अपने-अपने कोषांग में अनिवार्य रूप से योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कोषागों को अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है ताकि सभी बिंदुओं पर स्पष्टता रहे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी सीओ और सभी थाना प्रभारी को सी विसील,एनकोर, सुविधा एप्प के साथ साथ चुनाव आयोग से संबंधित सभी ऑनलाइन एप्स की जानकारी देने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें एवं तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण करवाएं। मौक पर उन्होंने कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित हैंड बुक को पूरी तरह पढ़ लें, इससे चुनाव कार्यो को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार,जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, एलआरडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर दर्ज की गई प्राथमिकी।

हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16. 3.2024 को चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के तहत जिले भर में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का पालन करने के निर्देश भी प्राप्त है। 

आम जनता एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बरही प्रखंड भवन परिसर के चाहरदीवारी के बाहर की ओर स्थल जांच पर पाया गया कि एक पार्टी विशेष समर्थित दीवार लेखन किया गया है, यह कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सह सदस्य सी-विजिल सेल के द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया में यह निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है। मामले की जांच करते हुए भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज करते नियमानुसार कार्रवाई की गई है।