बीजेपी के 400 के पार के दावे पर सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया कटाक्ष, कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है
पटना : सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पटना में बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने बीजेपी के अबकी बार 400 के पार के नारे पर कहा कि वह तो कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है। पहले की तरह ईवीएम मशीन के ऊपर भी और वीवीपीएटी के ऊपर भी आज सुप्रीम कोर्ट मे याचिका स्वीकार करी गई है और सुप्रीम कोर्ट में मामला गया हुआ है। ऐसे में evm या इलेक्शन कमीशन के ऊपर ब इस बार सुप्रीम कोर्ट पैनी नजर है। इसलिए वैसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जो 400 पार की बात हमारे मित्र कर रहे हैं तो मैं कह् सकता हूं कि बहुत कोशिश करेंगे बहुत अच्छा भाग और सौभाग्य होगा उनका तो शायद डेढ़ सौ और पौने दो सौ सीट ला पाएंगे।
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उमीदवार बनाने और ऋतुराज सिन्हा को टिकट नहीं देने पर टीएमसी सांसद ने कहा मैं ऋतुराज सिंह को को जानता हूं मैं उनके पूरे परिवार को जानता हूं, बहुत अच्छा लड़का है बहुत दमदार है। उसकी बहुत लोकप्रियता है बहुत काम उन्होंने किया है। वहीं रविशंकर प्रसाद का नाम लिए वगैर लिए कहा कि जहां तक दूसरा नाम आपने लिया है मैं कभी नाम उनका नहीं लेता हूं। ऐसा मैं कहूंगा यह उनके पार्टी का मामला है मैं इन बातों पर नही बोल सकता हूं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कोई बिहारी बाबू के साथ-साथ हिंदुस्तानी बाबू भी हूं। देश में लोग मुझे प्यार करते हैं। समर्थन देते हैं। चारों तरफ अच्छे नतीजे आ रहे हैं इसका मेन हैं कि हिंदुस्तान में बाबू हूं। वही बिहार में फिर से आने पर कहा कि मैं उन लोगों को कैसे छोड़ दूं। जिन लोगों ने मुझ पर इतना भरोसा किया जिन लोगों ने evm मशीन के खिलवाड़ के बाद रिकॉर्ड मतो से हमें विजय बनाया। हमारी ममता देश की सबसे कद्दावर सबसे प्रॉमिनेंट सबसे इंपॉर्टेंट सबसे पॉपुलर लीडर है उन्होंने मुझे पर इतना विश्वास जाता है। मैं उनके साथ दगा करूं संभव नहीं।
वही आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर कहा कि बहुत अच्छा लगा स्वागत है सत्यमेव जयते आज इस तरह से एडी के पास इसका जवाब नहीं है। संजय सिंह को फंसाया गया था। उनके ऊपर जिस तरह से मुकदमें डाले गए थे। अब केजरीवाल के मामले में भी जैन साहब के मामले में भी सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा मुझे पूरा विश्वास है वो बाहर आएंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 02 2024, 20:11