सारण की जनता रोहणी को चुनाव के मैदान में धूल चटाकर अपनी बिटिया एश्वर्या राय के अपमान का बदला लेगी : प्रभाकर मिश्र
पटना : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में प्रवेश हो गई है। रोहिणी आचार्य अपने पिता की कर्मभूमि रही सारण संसदीय सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही है।
इधर रोहिणी के सारण सीट से चुनाव लड़ने की खबर के बाद प्रदेश की सत्ताधारी दल राजद और लालू परिवार पर हमलावर हो गई है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने रोहिणी को प्रत्याशी बनाए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सारण के जनता को बदला लेने का मौका मिल गया है। सारण के जन-जन के नेता रहे दिवंगत दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी का विवाह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से हुई थी और ऐश्वर्या के साथ जो व्यवहार किया गया इसका बदला लेने का समय आ गया है।
सारण की जनता और इस बार वहां से जरूर बदला लेगी और लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य को धूल चटाएगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 02 2024, 15:31