सेवा समाप्त होने से परेशान अतिथि शिक्षक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, डिप्टी सीएम से लगाई यह गुहार
पटना ; अपनी सेवा समाप्ति से परेशान गेस्ट टीचर बीजेपी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से गुहार लगाई। इससे पहले गेस्ट टीचर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे वहां पर अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन शिक्षकों को वहां से भगाया गया था।
परेशान शिक्षक एक बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रख डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से सेवा बहाल रखने की गुहार लगाई।
शिक्षकों का कहना था कि हम अपनी यह मांग लेकर यहां आए हैं कि 4257 गेस्ट शिक्षकों को उनकी सेवा से नहीं हटाया जाए। कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक लेटर निकाल दिया है जिसमें यह कहा गया है कि एक अप्रैल 2024 से कोई भी गेस्ट टीचर स्कूल नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि कल तक हम लोग पढ़ाते थे। आज हम रोड पर आ गए हैं और हमारे जीने का कोई सहारा नहीं बचा है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 02 2024, 10:21