पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर पप्पू यादव की कोशिश जारी, अब राजद सुप्रीमो से किया यह आग्रह
पटना : पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव जी तोड़ प्रयास मे जुटे है। इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी जाप का पिछले दिनों कांग्रेस मे विलय तक कर दिया था। लेकिन इंडिया गठबंधन के बैनर तले पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल को गई है। राष्ट्रीय जनता दल ने वहां से अपना उम्मीदवार बीमा भारती को बनाया है। पप्पू यादव कांग्रेस के बैनर तले वहां चुनाव लड़ना चाह रहे हैं जिसको लेकर कई दिनों से विवाद बना हुआ है।
पप्पू यादव लगातार इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे है। पिछले दिनों उन्होंने यहा तक एलान कर दिया था कि इस सीट पर यदि राजद अपना निर्णय नहीं बदलता है तो यहां कांग्रेस और राजद के बीच फ्रेंडली फाइट होगी। वे 2 अप्रैल को यहां से नामांकन करेंगे।
हालांकि इस बीच वे लगातार इस प्रयास मे जुटे है कि राजद यह सीट कांग्रेस को दे दे। हालांकि इसकी संभावन तकरीबन खत्म हो चुकी है। इसी बीच पूर्व सांसद ने एकबार फिर इसका प्रयास किया है।
कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कल देर रात एक ट्वीट किया है। और ट्वीट कर कहा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद आदरणीय लालू प्रसाद जी से आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और कांग्रेस के लिए छोड़ दे।
इसके साथी पप्पू यादव ने यह भी ऐलान किया है कि अब वह 2 अप्रैल को नामांकन नहीं करेंगे और अब 4 अप्रैल को वह पूर्णिया से नामांकन करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 01 2024, 11:40