/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz रामगढ़ में भाजपा का मिलन समारोह का आयोजन Hazaribagh
रामगढ़ में भाजपा का मिलन समारोह का आयोजन

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित गणक मैरेज हॉल में भाजपा द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मिलन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह लोकसभा कलस्टर प्रभारी आदित्य साहू की उपस्थिति में रामगढ़ छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सिख परिवार एवं स्थानीय व्यवसाइयों सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने हजारीबाग लोकसभा प्रत्यासी सह सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल के हाथों माला पहन एवं अंग- वस्त्र धारण कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

मिलन समारोह के मुख्य अतिथि आदित्य साहू ने कहा कि आजादी के बाद देश की सत्ता पर काबिज हुए कांग्रेसी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से लंबी लड़ाई लड़ कर हमारी भाजपा सरकार सत्ता पर आई है जो विकसित भारत हेतु संकल्पित है। 

साहू ने कहा की आज सभी देशवासियों को याद कर मन सिहर उठता है की पूर्व की कांग्रेसी सरकार के वक्त देश में कहीं भी और कभी भी बम धमाके हुआ करते थे,देश की सीमाएं सुरक्षित नही थीlगरीबों को कोई सुनने वाला नहीं था हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त था।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में न सिर्फ बम धमाके रुके हैl बल्कि देश की सीमाएं भी सुरक्षित हुई है। न सिर्फ सीमा पार से घुसपैठ रुकी हैl बल्कि पाकिस्तान सहित चीन जैसे शक्तिशाली देश में अपनी हदों में रहना सीख गया है। ये सिर्फ आप सब के एक वोट से संभव हुआ है। कांग्रेसी काल से अगर तुलना करें तो पिछले सरकारों में हर दिन देश के अन्य राज्यों में भूख से मौत होने की खबरें अखबारों में छपा करती थी।

 माताएं बहनों को चूल्हा फूंक कर खाना बनाना पड़ता था,शौचालय जाने के लिए शाम ढलने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपनों को साकार करते हुए मुफ्त अनाज, शौचालय,प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क योजना,गैस चूल्हा जैसी मूलभूत सुविधाओं से गरीबों का जीवन स्तर को सुधारा जा रहा है। इतना हीं नहीं आज नल जल योजना लाकर प्रधानमंत्री जी द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पानी की समस्याओं को भी दूर किया गया।

उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों से सवाल पूछते हुए कहा की ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था पर सत्तर सालों तक देश की जनता को इन मूलभूत सुविधाओं से क्यों वंचित रहना पड़ा वो ये बताएं ?

सभागार में उपस्थित हिलाओं से उन्होंने पूछा की आपको मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से लाभ मिला या नही तो सभी ने एक स्वर में कहा हां मिला है ।

राममंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की 500 वर्ष से देश के लोगों अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्थापित करने का बाट जोहते रहे और वो सपना भी

 नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बने के बाद पूरा किया।

अवैधबालू खनन कर्ताओ पर गिरी गाज, बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से हो रहा था अवैध "८बालू का परिचालन


वाहन जप्त चालक, मालिक और संचालक को किया गया गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अवैधकर्ताओ पर नकेल कसने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही जिले भर में छापेमारी और गश्ती दल को सक्रिय कर दिया गया है।

 इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना अंर्तगत पुलिस प्रशासन व सशस्त्र बल के साथ अवैध शराब,अवैध बालू के उत्खनन एवं अवैध वस्तुओं के परिचालन पर रोकथाम हेतु छापामारी के दौरान 30 मार्च की सुबह लगभग 3:30 बजे डमर चौक के पास संदिग्ध रुप आ रहे तीन ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ और जांच की गई,

जांच में यह पाया गया कि उक्त तीनों ट्रैक्टर में कुल 300 सीएफटी अवैध बालू लोड है।

पुलिस की दबिश के बाद तीनों ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति जो मोटरसाइकिल सवार थे,उनका नाम पता पूछा गया तो तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर द्वारा क्रमशः अपना नाम मुकेश यादव पिता बालेश्वर गोप चानो निवासी,दूसरा जोकीम लकड़ा पिता जुनास लकड़ा सीतागढ़ा एवं तीसरा व्यक्ति अजय गोप पिता स्वर्गीय चेतलाल गोप बनहा, कटकमदाग निवासी बताया गया। 

तीनों बिना नंबर वाले ट्रैक्टर/वाहन पर अवैध बालू का परिचालन कर रहे थे। मौके पर मोटरसाइकिल चालक नीतीश कुमार पिता बालेश्वर गोप पिपराडीह, बड़कागांव निवासी गैरकानूनी तरीके से ट्रैक्टर को पुलिस से बचाकर संचालक के रूप में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पास करने का काम करते थे। इन सभी संधिग्धो के पास किसी भी प्रकार का वैध कागजात नहीं होने के कारण तीनों ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्ती सूची बनाकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया एवं तीनों ट्रैक्टर चालक एवं मोटरसाइकिल केचालक को पुलिस पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। 

उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है। ट्रैक्टर के चालक, मालिक एवं संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उपायुक्त ने कहा है कि किसी भी प्रकार का गलत कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे, प्रशासन हर संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

गिरफ्तारी के दौरान सदर सीओ मयंक भूषण कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र भगत व अन्य मौजूद रहे।

जीतो लेडीज विंग द्वारा अहिंसा दौड़ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन,500 से अधिक महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे हुए शामिल





हजारीबाग जीतो लेडीज विंग के द्वारा झील परिसर के ओपन थिएटर के सभागार में शांति एवं अहिंसा का संदेश देने के लिए एक भव्य अहिंसा दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सह भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा,मुन्ना सिंह,भैया अभिमन्यु प्रसाद,बटेश्वर मेहता,छवि गोप, धीरेंद्र सेठी, पवन अजमेरा,अरुण जैन,कपिल जैन सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों ने फ्लैग होस्टिंग कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम 500 से भी अधिक महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। सभी को संस्था के द्वारा टी शर्ट, टोपी भेंट किया गया। आयोजन छ भाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। झील परिसर में आने वाले सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया आयोजक मंडली को इस सरहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान 3 किलोमीटर आयु 15 से 49 वर्ष में प्रथम पुरस्कार प्रदीप कुमार, द्वितीय पुरस्कार डब्लू कुमार और तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार को प्राप्त हुआ। वहीं महिला 3 किलोमीटर 15 से 49 वर्ष में प्रथम पुरस्कार सोनाली कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अनुप्रिया कुमारी और तृतीय पुरस्कार रानी कुमारी को प्राप्त हुआ। 50 वर्ष से अधिक आयु में पुरुष वर्ग में श्यामा दास को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार सुभ्रांगशु साहू वहीं तीसरा पुरस्कार सतीश चंद्र प्रसाद को प्राप्त हुआ।

महिला वर्ग में 50 वर्ष से अधिक आयु में ब्यूटी बारीक प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार रेणु देवी और तृतीय पुरस्कार मीनाक्षी लुहारिया को प्राप्त हुआ। 5 किलोमीटर में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार टिंकू कुमार द्वितीय पुरस्कार मोतीलाल महतो तृतीय पुरस्कार कामेश्वर कुमार को प्राप्त हुआ।

महिला वर्ग में 3 किलोमीटर में प्रथम पुरस्कार डोली कुमारी द्वितीय पुरस्कार अनु कुमारी अतृत्य पुरस्कार रजनी कुमारी यादव को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में हजारीबाग जीतो विंग की समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
घर पर मतदान की सुविधा के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12 D फॉर्म


हज़ारीबाग: घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12-डी फॉर्म हजारीबाग में लोकसभा चुनाव 20 मई को निर्धारित हैं। ऐसे में वैसे दिव्यांग और वृद्ध मतदाता जो मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने में अक्षम है। उनके लिए भी चुनाव आयोग एक सुविधा मुहैया करा रहा है।

 दरअसल वे मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में अक्षम हैं। उन्हें 12 डी फॉर्म भरना होता है। जिसके जरिए वे लोग घर से ही मतदान दे सकते है। 

वो मतदाता जो वोट देने के लिए मतदान केंद्र नहीं जा सकते है वैसे मतदाता घर से भी वोट कर सकते हैं,इसके लिए उक्त मतदाता को फॉर्म डी भरना होगा फॉर्म ईसीआई (ECI) की वेबसाइट द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फॉर्म 12-डी भरना होगा। 

घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले दिव्यांग मतदाताओं के पास विकलांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी बैलेट से मतदान का विकल्प रहेगा। उन्हें भी फॉर्म 12-डी ;(Form D) पर आवेदन करना होगा। इनके अलावा मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म-12 या फार्म-12ए भरकर पोस्टल बैलेट या निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं तथा 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 12डी उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि अन्य के लिए सबसे पहले ईसीआई (ECI) के वेबसाइट से फॉर्म 12, 12ए अथवा 12डी डाउनलोड करना होगा या निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अवस्थित मतपत्र कोषांग से भी संबंधित फार्म प्राप्त किया जा सकता है। 

इस फॉर्म को भरकर अपने एपिक एवं आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ बीएलओ को भी प्राप्त करवाया जा सकता है अथवा सीधे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तिथि के पूर्व प्रशिक्षण केंद्र पर तथा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित किया जाता है जहां संबंधित पदाधिकारी/कर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं ।

लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण तिथि एवं जानकारियां


01 अप्रैल, 2024 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो गई हो या जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे निम्नांकित तिथियों तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14 हजारीबाग के नामंकन की आखिरी तिथि 03 मई 2024 एवं फॉर्म 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 है। अपने मोबाईल में भारत निर्वाचन आयोग का माबाईल एप्प डाउनलोड कीजिए और हो जाइए शुरू- निर्वाचन के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराइए, अपने बूथ के बारे में जानिए- चुनाव परिणाम भी पता कीजिए- यानि सबकुछ वह भी घर बैठे।

चुनाव के बारे में अथवा मतदाता सूची में अपना नाम, बूथ पता करना हो तो सीधे भारत निर्वाचन आयोग से 1950 पर डायल करके पूछिए। यह कॉल सेवा मुफ्त है इसका कोई चार्ज नहीं लगता। 

आपके मतदान से संबंधित सारी जानकारी आपके बी०एल०ओ० के पास है किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क करें।

आपके इलाके में मतदान तारीख 20 मई 2024 को है। तो, हो जाइए तैयार। चुनाव के पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाइए अपने परिवार के साथ अपने बूथ पर वोट देने जरूर जाईए। कोई मतदाता नहीं छूटे।

 आपका मत-आपका अधिकार है इसका उपयोग जरूर कीजिए।

आपका एक-एक वोट देश के लिए जरूरी है। हरेक नागरिक को जागरूक मतदाता होना चाहिए। आईए हमसब मिलकर देश गढ़े, मतदान करें।

इंडी गठबंधन की ओर से कोडरमा से माले विधायक विनोद कुमार सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव





रांची। झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से भाकपा माले विधायक चुनाव लड़ेंगे। वे इंडि गठबंधन के प्रत्‍याशी होंगे। यह जानकारी पार्टी की ओर से 30 मार्च को मीडिया को दी गई। माले कार्यालय में भाकपा-माले का संकल्प पत्र भी जारी किया गया।

कोडरमा से लोकसभा के इंडिया गठबंधन की ओर से विधायक विनोद कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाकपा-माले राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद और केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदू सेन ने संबोधित किया।
महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने किया विभिन्न गांवो का दौरा, कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक





हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के क्रांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के अपने पैतृक गांव एवं विष्णुगढ प्रखंड के विभिन्न गांवो के दौरे को लेकर विधायक मोड़ में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के तमाम कार्यकर्ताओ के बीच बैठक की गई।

यह दौरा क्रांग्रेस से टिकट मिलने के बाद विष्णुगढ प्रखंड का पहला दौरा कल रविवार को होगा। जिसे लेकर कार्यकताओं में उत्साह का माहौल हैं और जयप्रकाश भाई पटेल का विष्णुगढ प्रखंड में जोरदार स्वागत किया आयेगा। बैठक में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन हजारीबाग लोकसभा में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। इस क्रम में पूरे लोकसभा क्षेत्र में शीघ्र ही इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभाओं का आयोजन किया जाएगा।इंडिया गठबंधन कार्यकताओं ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को जिताने का मन बना चुकी है।
राधाकृष्णन स्कूल ऑफ़ लर्निंग में हेल्थ चेकअप का किया गया आयोजन।




हज़ारीबाग: इचाक के बोंगा स्थित राधा कृष्ण स्कूल ऑफ़ लर्निंग के प्रांगण में आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप का कैंप का भव्य आयोजन किया गया इस शिविर में फिजिशियन डॉक्टर अनिल कुमार एवं आई स्पेशलिस्ट डॉ विवेक कुमार के द्वारा अभिभावकों एवं छात्रों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच किया गया इसके अलावा स्कूल क्षेत्र के आसपास की लोगों का भी जांच किया गया। जांच के दौरान निशुल्क दवा का विवरण किया गया शिविर में अभिभावक एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में 200 से भी अधिक लोगों का जांच किया गया, और 100 से भी अधिक लोगों का आंख जांच किया गया।

शिविर के दौरान ब्लड, शुगर बीपी, पल्स एवं वजन की भी जांच किया गया। जांच शिविर में विद्यालय के अभिभावकों ने विद्यालय की सरहाना की। विद्यालय की निर्देशिका अंजू कुमारी ने अभिभावकों को बतलाया कि विद्यालय आने वाले समय में ऐसे शिविर का आयोजन हमेशा करते रहेगी जिस समाज को लाभ मिलता रहे इस सिविल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उपप्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान दिया है। अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित अस्पताल है।

लोगों की बेहतर स्वास्थ्य की चिंता हमेशा करता है आरोग्यम अस्पताल इसी दृष्टिकोण से गांव प्रखंड में हमेशा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है साथी गांव के लोगों के बीच निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग के ऐप तथा पोर्टल के इस्तेमाल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रबंधन हुआ सुगम

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखण्ड में आईटी से संबंधित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर को आज रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार से ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऐप एवं पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया। 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड नेहा अरोड़ा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऐप तथा पोर्टल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सुविधा होगी। 

उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से मतदाता को लक्षित करने एवं शहरी मतदाताओं को इसकी जानकारी देते हुए उनतक पहुंच बनाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से घर बैठे निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल किए जाने से लेकर अपने मतदान केंद्र को जानने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने जैसी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है। चैटबोर्ड के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त हो जाता है। 

नेशनल लेवल मास्टर ट्रैनर्स सैयद नासीर जमील द्वारा सभी को ऐप एवं पोर्टल की जानकारी देते हुए उसके महत्व एवं संचालन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वोटर सर्विस पोर्टल, एनजीएसपी पोर्टल, एनकोर, सी-विजिल ऐप, ईआरओ नेट, सुविधा ऐप एवं पोर्टल, परमिशन, कैंडिडेट एफिडेविट मैनेजमेंट, वोटर टर्न आउट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स अपने लोकसभा क्षेत्र के संबंधित कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उक्त प्रशिक्षण सत्र में धनबाद, गिरीडीह, रांची, पलामू, साहेबगंज, हजारीबाग, सरायकेला, गुमला, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के स्टेट लेबल मास्टर ट्रैनर उपस्थित थे।

चंदवारा के उरवां मोड़ में भाजपा सांसद प्रत्याशी का हुआ जबरदस्त स्वागत।


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के तुफानी जनसंपर्क जनसंपर्क अभियान की शुरूआत चंदवारा भाजपा मंडल के उरवां चौक से की।

 उरवां चौक पहुंचने पर भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल साथ चल रहे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और आवाम द्वारा गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर नारे जयकारे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

 यहां सभी ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया और भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भरोसा दिलाया की आपकी ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 62 साल तक इस देश में राज किया लेकिन देश और देशवासियों का कोई भला नहीं हुआ, जबकि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने जहां देश को विश्व के समक्ष हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया।

 वहीं देश की जनता के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का प्रयास किया। मोदी सरकार ने जो कहा उसे किया अब आपकी महत्वपूर्ण आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं, निश्चित रूप से हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों का भरोसा कायम रहेगा। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की पर्यटन के क्षेत्र में हजारीबाग में असीम संभावनाएं हैं अगर आपके आशीर्वाद से सांसद बना तो इस दिशा में सकारात्मक पहल जरूर करूंगा। 

मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधी लक्ष्मण प्रसाद यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री नन्दकिशोर सोनी, विनोद राम, पूर्व मुखिया महेश मोदी, सुखदेव साव, आनन्द मोदी, मनोज मोदी, बालगोविंद सोनी, विनोद वर्णवाल, इन्द्रदेव ठाकुर, संदीप सोनी, युवा नेता संतोष यादव, प्रदीप पाण्डेय, झरी राणा, रामावतार यादव, संतोष वर्णवाल समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।