मुन्ना शुक्ला के जाति वाले बयान के बहाने बीजेपी ने राजद पर बोला हमला, लगाया यह आरोप
*
पटना : वैशाली लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला के जाति वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। बीजेपी ने इस मामले को लेकर राजद पर हमला बोला है।
बीजेपी नेता व बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने आज पटना स्थितर भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और मुन्ना शुक्ला के दिए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा।
जनक राम ने मुन्ना शुक्ला के उस बयान पर कि मैं भूमिहार हूं चमार नहीं अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिहार के अनुसूचित समाज का अपमान है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है और ना ही कोई बयान दिया है। राजद नेता पाप करेंगे और अपमान दलितों का करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं मंत्री हूं और चमार समाज में पैदा हुआ हूं। मुझे अपने समाज पर गर्व है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने भी इसका खंडन नहीं किया। राजद फिर से बिहार में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहती है।
बता दें कि बीते शनिवार को मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि वैशाली से आपके चुनाव लड़ने की बात हो रही है। भूमिहार समाज आपको वोट देगा क्या। इसी के जवाब में मुन्ना शुक्ला बोल गए कि मैं भी भूमिहार हूं चमार नहीं। यह मामला तूल पकड़ने के बाद हालांकि उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी भी मांग ली है। उन्होंने माफीनामा जारी करते हुए मीडिया के पास अपना बयान भी भेजा है। जिसमे कहा गया है कि उनका मक़सद किसी जाति की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई हैं तो वे माफ़ी माँगते हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 31 2024, 18:27