ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 32 वा केन्द्रीय परिषद की बैठक आयोजित
पटना: आज दिनांक 30 मार्च 2024 को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 32 वा केन्द्रीय परिषद की बैठक रेलवे कौलनी स्थिति सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री डी के पाण्डेय एवं महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम इस बैठक में दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
इसके बाद सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत ई सी आर के यु पटना शाखा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव श्री विजय कुमार जी एवं राजेंद्र नगर शाखा के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार एवं शाखा सचिव श्री रोहित कुमार जी के द्वारा माला और बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष श्री डि के पाण्डेय जी ने सभा की शुरूआत की ।
इस कार्यक्रम में अपना श्री डी के पाण्डेय, महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव,पी एन एम प्रभारी श्री एस एस डी मिश्रा जी, विरेन्द्र यादव, मनोज कुमार पाण्डेय, मिथलेश कुमार,केदार ,बी बी पासवान एस सी त्रिवेदी, मनोज कुमार पटना शाखा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह शाखा सचिव श्री विजय कुमार जी, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,रोहित कुमार संतोष कुमार,एच पी सिंह,ए पी सिंह,सुमन, मुकेश राम,रवि रंजन म्रदुला कुमारी समेत हाजिपुर जोन के पांचों मंडलों के 51 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष शाखा सचिव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज करमचारिय़ो के हर समस्या का समाधान प्रशासन से बात कर हर सम्भव प्रयास कर रहा है आज दिन पर दिन गाढियो की सखया बढती जा रही है और कर्मचारियों की समस्या घटती जा रही है यह एक गम्भीर मामला है प्रायः हर विभाग की स्थिति यही है चाहे वह वनिज विभाग, कैरेज, इलेक्ट्रिक, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, सिग्नल टी एल आई, कोई विभाग हो सभी विभागों में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है फिर भी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में अपना काम बखूबी निभा रहे हैं रनिंग कर्मचारियों से ज्यादा काम लिया जा रहा है जबकि यह सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है महामंत्री जी ने कहा कि प्रशासन से बात कर इस पर निर्णय लेने की आवश्यकता है ।
महामंत्री श्री वास्तव जी,डी के पाण्डेय जी,एस एस डी मिश्रा जी ने कहा कि आज औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपने 100 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है यह हम सबों के लिए बहुत ही गर्व की बात है आज तक कोई भी युनियन अपना कार्यकाल 100 वर्ष पुरा नही कर सका है औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन ही एकमात्र कर्मचारियों का दुख दर्द समझने वाला युनियन है जो अपना 100 वर्ष पुरा किया 100 वर्ष पुरा होने पर दिल्ली में शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है।
जिसमें पूरे भारतवर्ष के 16 जोन के अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत लाखों की संख्या में कर्मचारी सम्मिलित्रों में साथ ही साथ विदेशी मेहमान भी सम्मिलित होंगे ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सभी केंद्रीय पदाधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन और ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 100 वा वर्ष पुरा होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और कर्मचारियों में काफी उत्साह है।
पटना से मनीष
Mar 31 2024, 10:41