बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कसा तंज, कही यह बात
पटना : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की आज अंतिम तिथि है। लेकिन बिहार में महागठबंधन के बीच अबतक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। जिसे लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा है कि एक कहावत है कि बिल्ली और बंदर के रोटी बाँटने की 16 सीट बिना गठबंधन धर्म का पालन किए बाँट लिए अब चले है गठबंधन धर्म का पालन करने। महागठबंधन घटक दलों के नेता अब दिल्ली दौड़ें या मुंबई ये पेंच सुलझने वाला नहीं है। महागठबंधन के घटक दलों में पेज इतना उलझ चुका है कि अभी सुलझाने वाला नहीं है अब उनके नेता दिल्ली दौड़े या मुंबई अब सुलझने वाला नहीं है।
कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय, औरंगाबाद इन सीटों को लेकर जहां बात अटकी थी अभी भी वहीं पर है. कांग्रेस की स्थिति हास्याप्रद बन गई है। कांग्रेस आला कमान राजद के सामने घुटने टेक दिया है।
कहा कि उनकी मांग 11 सीटों की लेकिन राजद उन्हें 6 सीट भी देने को तैयार नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी होने के दम भरने वाले कांग्रेस की स्थिति यह है कि चुल्लू भर पानी में डूबने के बराबर है। बिहार बंगाल ही नहीं यूपी में भी कांग्रेस सीट के लेकर गिड़गिड़ाते हुए दिख रही है। बिहार की तो बात ही और है। तेजस्वी की तीर कहीं चलने वाली नहीं है। इसलिए महागठबंधन दलों के सामने अपने तेजी दिख रहे है।
एक कहावत थी बिल्ली और बंदर की रोटी बांटने की 16 सीटों के बंटवारा बिना गठबंधन धर्म के पालन किए बिना हो गया। पिछले लोकसभा चुनाव में जिरो पर आउट होने वाले राजद के सामने वाम दल और कांग्रेस भिखारी बनकर खड़े हैं। महागठबंधन में यह राजद की दादागिरी नहीं तो यह और क्या है।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 28 2024, 12:38