चिराग पासवान ने अपने परिवार के खेली होली, देश और प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामना
पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान अपने परिवार के साथ होली खेली और लोगो को होली की बधाई दी। सांसद ने कहा कि काफी समय के बाद हम लोग पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं। दो-तीन साल हमलोग के लिए हमारे परिवार के लिए मेरी पार्टी के लिए कठिन साल रहा।
आज बहुत समय के बाद मुझे लगता है कि पापा के जाने के बाद संभवत पहली बार पार्टी परिवार में नई खुशियां आई है। जिस तरीके से पार्टी को मजबूती मिली है जिस तरीके से परिवार में नई खुशी आई है। एक लंबे समय के बाद इतने उत्साह के साथ हम लोग होली मना रहे हैं। बस उम्मीद करता हूं आशा करता हूं कि न सिर्फ मेरे परिवार में बल्कि इस देश के हर परिवार में होली ऐसे ही खुशियों के रंग लेकर आए। हर किसी के जीवन इसी तरीके से खुशियों के रंग से भरा रहे ।
5 सीट मिलने और चुनाव में जाने के सवाल पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मेरी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है। परिवार में खुशी है इतना जोश है माहौल है और आज इस होली के मौके पर मैं मेरे प्रधानमंत्री को आदरणीय नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के तमाम साथी जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सबको जहां एक तरफ होली की शुभकामनाएं देता हूं। वही एक मजबूत सहयोगी होने के नाते यह विश्वास दिलाता हूं मेरे प्रधानमंत्री को खासकर की इस होली के रंग जैसे खुशियां लेकर ऐसी ही होली हम लोग पुनः 4 जून को मनाएंगे जब हमारी पार्टी हमारा गठबंधन बिहार में 40 से 40 सीट जीतेगा और देश भर में 400 के पार सीटों के पास हमें सरकार बनाएंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 27 2024, 12:49