राजधानी पटना में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, कई घायल
पटना : सरकार और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। लोगों को यह सलाह दी जाती है कि गाड़ी धीमी गति से चलाए और सुरक्षित रहे। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। जिसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
आज राजधानी पटना में इसी मनमानी का नतीजा सामने आया है। राजधानी पटना के बेली रोड पर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने जैसे ही यू टर्न लिया डिवाइस पर टकरा गया।
घटना में कई लोग की घायल होने की खबर है और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जाता है की गाड़ी की स्पीड 120 से ज्यादा थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 26 2024, 11:30