राजधानी पटना में अगजा मांगने के दौरान चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीती रात दिदारगंज थाना क्षेत्र में अगजा को गोइठा मांगने के दौरान एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी है। मृतक की पहचान खासपुर के रितिश कुमार के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
![]()
बताया जा रहा है कि बीती रात रितेश कुमार अगजा के लिए घर-घर गोइठा मांग रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक युवक के पास जब रितेश गोइठा मांगने गया तब रितेश की हत्या चाकू से मारकर कर दी गयी। होली जैसे त्योहार में इस तरह की घटना के बाद पूरा गांव स्तब्ध है औऱ खुसी के जगह मातम पसर गया है।घर बालो का रोकर बुरा हाल हो गया है।
इधर पुलिस को इस मामले की जानकारी जैसे ही मिली पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी जिसके बाद मामले की जांच में लग गयी है।
ग्रामीणों ने कहा कि युवक को जब चाकू मारा गया तब लोग उसे तत्काल पीएमसीएच इलाज़ के लिए लेकर भागे लेकिन उसकी मौत इलाज़ के क्रम में हो गयी।
इस घटना के बाबत जब दिदारगंज थानेदार मिथलेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने घटना की पुष्टि की है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की धरपकड़ भी नही हुई है।
















Mar 25 2024, 12:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.0k