कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे पटना, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
पटना : लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू आज पटना पहुंचे। बिट्टू गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए पटना पहुंचे हैं। जहां उनका पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने पटना दौरे और देश की वर्तमान राजनीति को लेकर बात की।
उन्होंने कहा कि पटना में सबसे पहले वे पटना साहब जाकर गुरु के दरबार में मत्था टेकेंगे। वही यह प्रार्थना करेंगे कि पूरे देश में सुख शांति के साथ चुनाव हो।
वहीं अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष कुछ कहे लेकिन मैं पंजाब से हूं। मैं बता सकता हूं यह सबसे बड़ा चालबाज सबसे बड़ा धोखेबाज जो उस टाइम स्वराज की बात करते हुए लोकपाल की बात करते थे। अन्ना हजारे जी ने भी इनके खिलाफ बयान दिया है।
बिट्टू ने कहा कि शराब घोटाला दिल्ली में पकड़ी गई है। वहीं पंजाब में भी आवकारी नीति लागू की है। वहां भी 5 करोड़ का घोटाला है। अब पंजाब की बारी है इसके बाद और बिल्कुल झूठ बोलकर सफेद झूठ बोलकर इस आदमी ने मीडिया पर प्रचार किया है। इन्होंने ग्राउंड पर कुछ नहीं किया है। सिर्फ झूठ बोला है सड़कों पर शोर मचाया है।
सांसद ने कहा मैं अभी अपोजिशन पार्टी से कहूंगा कि इनका साथ नहीं देना चाहिए। क्योंकि इसने पंजाब में हमारे हर छोटे से छोटे लीडर को विजिलेंस के माध्यससे पकड़ कर जेल में डालने का काम किया है। इसलिए जैसा इसने किया वैसा इसके साथ भगवान ने किया है।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 24 2024, 17:32