मुजफ्फरपुर के लाल स्टार्ट-अप महाकुंभ दुनिया का यंगेस्ट सीईओ सूर्य़ांश ने पीएम मोदी संग सेल्फी भी ली
मुजफ्फरपुर :- 13 वर्ष की उम्र मे 56 ऑनलाइन स्टार्ट-अप कंपनियों की नींब रख पूरी दुनिया मे यंगेस्ट सी०ई०ओ० के नाम से चर्चित मुजफ्फरपुर के 15 वर्षीय सूर्य़ांश व उनकी कंपनी सूर्य़ांश कंटेक प्राईवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशिका अर्चना,गुडविल एम्बैसडर डा० जाह्नवी,सी०ओ०ओ० कुमार अनूप अनुराग सहित सूर्य़ांश के पिता व यू०एन० मे प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् मे संपन्न देश के प्रथम स्टार्ट-अप महाकुंभ मे 18,19 व 20 मार्च को अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान इन लोगों की मीटिंग देश के नामचीन स्टार्ट-अप/अंतर्राष्ट्रीय कंपनीय़ां ईन्फोसिस जोमैटो,बोट,बुक माइ शो,लेंसकार्ट,नौकरी डौट कम सहित दर्जनों कंपनीयों के फाऊण्डर्स/पदाधिकारियों से हुई।
समापन समारोह मे अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की सूचना मिली,जिससे प्रतिभागियों मे एक खासा उत्साह उमड़ पड़ा। यंगेस्ट सी०ई०ओ० के रूप मे पहचान के कारण सूर्य़ांश को आयोजकों द्वारा वी०आई०पी० पास प्राप्त हुआ था। जिस कारण हजारों लोगों की उपस्थिति मे भी वी०आई०पी० जगह मिलने के कारण सूर्य़ांश की सेल्फी भी प्रधानमंत्री साथ हुई। प्रधानमंत्री से मिलने और स्टार्ट के बारे मे उनके विचार सुनने के बाद सूर्य़ांश और अधिक उर्जावान महसूस कर रहा है।
विदित हो कि सूर्य़ांश का वैश्विक क्रंचबेस रेंक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से भी अधिक है और 14 वर्ष की उम्र मे आई०आई०टी० कानपुर जैसे संस्थान से ब्लॉकचेन जैसी कोर्स मे सफलता हासिल कर देश-दुनिया मे बिहार को गौरवान्वित कर रहा है।
सूर्य़ांश अपनी अनुभव टेड-एक्स व जोश टॉक्स जैसे मंचों पर भी साझा कर चुके है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 24 2024, 11:01