बाहुबलियों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहता है महागठबंधन : प्रभाकर मिश्रा
पटना : बिहार के बड़े बाहुबलियों में शामिल कुख्यात अशोर महतों की पत्नी का चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद प्रदेश की राजनीति गरम है। इस चर्चा को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र मे महागठबंधन और खासकर राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा है।
प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बाहुबलियों के सहारे महागठबंधन चुनावी वैतरणी को पार नहीं कर पायेगी। राजद-कांग्रेस और महागठबंधन के दूसरे दल बाहुबली के दम पर चुनावी वैतरणी को पार करना चाहते हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा है कि राजद मुंगेर से हिस्ट्री शीटर कुख्यात अशोक महतो की पत्नी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है। वहीं कई अपराधो में आरोपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, मुन्ना शुक्ला और सुरेंद्र यादव को उम्मीदवार बना रहे हैं। ऐसे में तय हो चुका है लोकसभा चुनाव में महागठबंधन आपराधिक तत्व को टिकट देकर अपना चुनावी बेरा पार करना चाहता है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होना है।
प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बिहार की जनता फिर से बिहार को जंगल राज के हवाले नहीं करना चाहेगी। महागठबंधन किसी को टिकट दे, बाहुबली को अपना उम्मीदवार बनाए। महागठबंधन की हार तय है। महागठबंधन कि मनसा साफ हो चुकी है। वह बिहार में एकबार फिर से कानून व्यवस्था को भंग करना चाहती है। बिहार में फिर से 2005 के पहले का माहौल बनाना चाहती है लेकिन यह कभी नहीं हो सकता।
बिहार की जनता वोट की चोट से महागठबंधन को सबक सिखाएगी। बिहार के सभी 40 सीट एनडीए खाते में जाएगी और महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 22 2024, 12:34