सीट बंटवारे के बाद बोले आरएलजेपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, मेरे नाराज होने के बात थी निराधार
पटना : एनडीए में सीट बंटवारे के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से एनडीए के साथ मेरी नाराजगी की खबर चल रही थी, जो बिल्कुल ही निराधार था।
कहा कि मैं नाराज था ही नहीं। जिस तरीके से खबरें आ रही थी जिसकी वजह से मैं नहीं बोल पा रहा था। इससे लोग कर रहे थे कि मैं नाराज था। बातचीत हो रही थी बातचीत पूरी हो गई। हमलोगों के बीच सामूहिक निर्णय से सहमति बन गई है।
कुशवाहा ने कहा कि क्या हुआ नहीं हुआ सब लोगों के सामने है। अब हम लोगों का संकल्प है कि जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार का गठन होगा। नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है यह हम लोगों का संकल्प है। देश और बिहार की जनता चाहती है। बिहार 40 में से 40 सीट हम लोग जीतेंगे।
वहीं पारस की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जो है वह है। क्या हुआ नहीं हुआ वह सब लोगों के सामने है। किसी के बारे में हम लोग कुछ प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। हम लोग सीधे युद्ध के मैदान में जा रहे हैं और 40 में 40 सीट जीतेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 20 2024, 14:25