पटना में बोले सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद बिहारी बाबू : इंडी गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर हो चुका है सब सेट, जल्द होगा एलान
पटना : फिल्म अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कोलकाता रवाना होने से पहले पटना में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सब कुछ हो चुका है और जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा। वहीं उन्होंने पशुपति पारस के मामले कहा कि यह हमारा इशू नहीं है। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाला कहावत है। उन्होंने कहा हम तो सिर्फ तेल और तेल की धार देख रहे हैं।
वहीं पशुपति पारस के बयान कि उनके साथ दगा हुआ है इस पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा उनका दृष्टिकोण है। साथ तो उन्होंने नरेंद्र मोदी का दिया था लेकिन इस मामले में मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। यह उनके पार्टी के बीच का मामला है।
उनकी पार्टी टीएमसी के द्वारा यह कहने पर कि सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में चुनाव हो। इस पर सांसद ने कहा कि ठीक ही कहा है। मेरा अपना ख्याल इस पर इलेक्शन कमीशन और साथ-साथ इलेक्ट्रोल बौनड में जो फ्रॉड सामने आया है। जिस तरह से लोगों को प्रताड़ना दी गई है सरकारी एजेंसी के जरिए। मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट इस बार अच्छी तरह से निगरानी कर रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद








Mar 19 2024, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k