पशुपति कुमार पारस के एनडीए से अलग होने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा कसा तंज, कहा-विनाश काले विपरित बुद्धि
पटना : बीते सोमवार को एनडीए में बिहार के 40 सीटों का घटक दल के साथ बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए में शामिल और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई।
सीट नहीं मिलने से नाराज आज पारस ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए एनडीए से आज नाता तोड़ लिया।
इधर पारस के इस्तीफो को लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पारस पर तीखा तंज कसा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला पशुपति पारस का हाल है। एनडीए में पशुपति पारस को बहुत सम्मान दिया गया। केंद्रीय मंत्री तक बनाया गया, लेकिन उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।
उन्होंने कहा है कि अति महत्वकांक्षा की बीमारी जिसे लग जाती है उसका यही हाल होता है। पशुपति पारस का चित अशांत है इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इतना तो कोई भी कह सकता है कि अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी वे मार रहे हैं। जिससे राजनीति में उनकी गतिशीलता समाप्त हो जाएगी।
पटना से मनीष प्रसाद








Mar 19 2024, 15:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k