बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट, सभी 40 सीटों पर जीत तय- सम्राट चौधरी
पटना: बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि एनडीए के कौन सा दल कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही धटक दलों के कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, मांझी की पार्टी हम- 1 और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
मगर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ेगा और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बिहार की जनता पहले से ही एनडीए के पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है,क्योंकि उसे नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। इंडी गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है। वह बिहार में जीरो पर आउट होगा।
पटना से मनीष
Mar 19 2024, 13:26