एलन पटना के ओपन सेशन में एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स हुए शामिल
पटना : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से पटना में सोमवार को रविन्द्र भवन, वीरचंद पटेल पथ में ओपन सेशन आयोजित किया गया।
सेशन में करीब 1000 विद्यार्थियों व अभिभावक भी शामिल हुए। एलन पटना के मेंटोर, जोनल हेड एंव वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी ने बताया कि पटना में एलन की शुरुआत बिहार के स्टूडेंट्स के लिए वरदान है।
बडी संख्या में विद्यार्थी यहां से देशभर में कोचिंग के लिए जाते हैं। खूब पैसे खर्च होते हैं। घर से दूर हो जाते हैं। लेकिन अब कोटा और देश के अन्य बड़े शहरो में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के जैसी तैयारी एलन पटना में हो सकेगी।
एलन पटना आपको राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान करेगा। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देगा, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपना सपना पूरा करोगे।
डॉ. योगी ने कहा कि एलन बेस्ट फैकल्टीज और बेस्ट संसाधन के लिए जाना जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की एलन कोटा की तरह ही पटना में बेस्ट फैकल्टीज आपको पढाने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
पटना से मनीष
Mar 18 2024, 21:47