आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन के दौरान सर्राफा व्यापारियों के वैध धन और ज्वैलरी जप्त न किया जाए : AIJGF

पटना : ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) बिहार ने चुनाव आयोग से मांग किया है कि वे कोई ऐसा रास्ता निकालें कि आचार संहिता के दौरान सही व्यापारी अगर पैसे या आभूषण लेकर आ जा रहा है तो उसका माल जब्त नहीं किया जाए।
ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और महासचिव प्रेम नाथ गुप्ता ने कहा है कि लोकतांत्रिक देश में आम चुनाव होना प्रत्येक 5 साल की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। देश का व्यापार दिन-रात बारह महीने चलते रहता है। चुनाव में आचार संहिता लगाना अच्छी बात है। उतना ही जरूरी है कि व्यापार जिस तरीके से चलता है वह प्रभावित ना हो।
व्यापार में, शहर के व्यापारी विभिन्न गांवों में, देहातों में, आदिवासी इलाकों की दुकानों में माल भेजते रहते हैं। समय-समय पर दौरा लगाकर अपने पैसे की वसूली करते हैं। काफी बड़ी रकम उनके पास जमा रहती है। इसी प्रकार सोना- चांदी के व्यापारी व अन्य सामानों के व्यापारी अपनी गाड़ियों में माल भरकर गांव-गांव बेचते हैं। सामान के पैसे जमा करते हैं। इस तरह से व्यापारियों के पास बहुत सारा पैसा और सोना-चांदी आभूषण आदि व्यापार संबंधित रहते हैं। अर्थव्यवस्था को चलाए रखने के लिए यह सब अनिवार्य है और यह देश हित में भी है।
आगे शादी का मौसम भी शुरू होने वाला है। ऐसे समय माल की खपत बढ़ जाती है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र से बहुत से लोग नगद पैसे लेकर शहर में खरीदी करने आते हैं। कहने का तात्पर्य है कि बाजार में, यात्रा में, पैसे लेकर सफर करना व्यापारी की जरूरत बन जाता है। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाती है। चुनाव में भ्रष्टाचार ना हो, पैसे से चुनाव प्रभावित न हो, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग दिशा-निर्देश देता रहता है। अर्थव्यवस्था चलाने के लिए व्यापारियों को नगद, सोने चांदी के आभूषण आदि लेकर यात्रा करना अनिवार्य है, तो दूसरी तरफ पैसे का चुनाव में दुरुपयोग ना हो यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है।
अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और महासचिव प्रेम नाथ गुप्ता ने कहा कि हम सभी का हमेशा से मानना रहा है कि व्यापार और व्यापारी को प्रभावित न करते हुए आचार संहिता का पालन होना चाहिए। अगर पैसा या आभूषण ले जाने वाले के पास पैन कार्ड और बाकी अन्य वैध दस्तावेज है तो इस प्रकार का सामान मिलने पर एक नोट कर ली जाए मगर उसका माल जब्त ना हो, बाद में वेरिफिकेशन हो सकता है। गलत मिले तो कार्रवाई भी की जा सकती है। मगर माल जब्त कर लेने से, पैसा जब्त कर लेने से, व्यापार बाधित होता है।
अतः "ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन" AIJGF Bihar चुनाव आयोग से मांग करता है कि वे कोई ऐसा रास्ता निकालें कि सही व्यापारी अगर पैसे या आभूषण लेकर आ जा रहा है तो उसका माल जब्त नहीं किया जाए।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 18 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.0k