*मोदी की गारंटी बदल रही देश की तस्वीर और तकदीर :अमर पाल मौर्या, सांसद*
*प्रत्येक बूथ जीतना लक्ष्य, 370 वोट जोड़ें कार्यकर्ता : अमर पाल मौर्या*
*काशी क्षेत्र प्रभारी ने लोकसभा चुनाव के लिए 60 दिनों कों एजेंडा कराया तैयार*
*प्रदेश महामंत्री ने अभियानों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं में भरा जोश,दिए जीत के टिप्स*
*सांसद व काशी क्षेत्र प्रभारी ने 400 से अधिक कार्यकर्ताओं से 6 घंटे तक किया मंथन*
*लोकसभा चुनाव को लेकर 11 बैठकें हुई आयोजित,एक सप्ताह में खुलेंगे वि.सभा चुनाव कार्यालय*
सुलतानपुर,भाजपा ने जो कहा उसको पूरा किया है।पीएम मोदी हर गारंटी को पूरी करने की गारंटी हैं। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट और अपने पक्ष में जोड़ना है। मोदी की गारंटी देश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। यह बातें मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य,काशी क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने भाजपा जिला कार्यालय पर विभिन्न बैठकों में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कही।
उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न बैठक कर अभियानों की समीक्षा की।उन्होंने कहा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए धारा 370,राम मन्दिर निर्माण, सीएए,ट्रिपल तालाक समेत सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 22 /23 मार्च तथा होली बाद 1900 से अधिक बूथों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने को कहा।प्रदेश महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को 50 से 60 दिनों के कार्य का एजेंडा तैयार कराया।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा हर बूथ को जीतना लक्ष्य है।रणनीति बनाकर काम करे।समाज के हर वर्ग और हर बस्ती में जाए,सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करें।कार्यकर्ता चुनाव तक संपर्क व संवाद बनाए रखें।प्रदेश महामंत्री श्री मौर्या ने युवा,महिला, पिछड़ा, किसान,अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।उन्होंने कहा प्रत्येक मोर्चा लोकसभा क्षेत्र में 100 -100 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम स्थापित करें। उन्होंने युवाओं को युवा सम्मेलन, होली मिलन, हास्टल, कोचिंग सेंटर व कालेजों में युवाओं की सूची बनाकर संपर्क करने, महिला मोर्चा को महिला स्वयं सहायता समूह,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं,ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, विद्युत व बैंक सखी,महिला कालेज,हास्टल, व्यूटी पार्लर, महिला डाक्टर व टीचरों की सूची बनाकर, अनुसूचित मोर्चा से दलित बस्तियों, पिछड़ा मोर्चा से विभिन्न समाज के की वोटर्स,किसान मोर्चा से किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी,सब्जी,खाद व ट्रेक्टर बेचने वाले से एवं अल्पसंख्यक मोर्चा से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाकर संपर्क करने को कहा।इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों,पूर्व पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्ष,प्रभारी व प्रवासियों, सोशल,आइटी, नमों एप,प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।अंत में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की।उन्होंने एक सप्ताह में पांचो विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय खोलने और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वोटर पर्ची वितरित करने कों कहा ।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 6 घंटे चली मैराथन बैठकों में प्रदेश महामंत्री ने 400 से अधिक जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स व आगामी कार्यक्रमों की व्यूह रचना को अमलीजामा पहनाने का मंत्र दिया।संचालन जिला महामंत्री संदीप सिंह एवं घनश्याम चौहान ने किया।अलग-अलग बैठकों में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,डॉ एमपी सिंह, लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,राजेश गौतम,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, ऋषिकेश ओझा, प्रवीन कुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,योगेंद्र प्रताप सिंह, सुमन सिंह,विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या,संजय त्रिलोकचंदी,विवेक सिंह विपिन, प्रदीप शुक्ला, राजेश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह,जगदीश चौरसिया, पूजा कसौधन, मोहित सिंह,अर्जुन पटेल,बबिता तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री दावर खान, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी, पूर्व जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह,भोला नाथ अग्रवाल,कृपा शंकर मिश्रा,संजय सोमवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे,राम नारायण उपाध्याय,विनोद पांडे, डॉ संतोष सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह, उपमा शर्मा,रवींद्र त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला, प्रात्येश सिंह बंटी,सर्वेश मिश्रा,डॉ कुंवर बहादुर सिंह,गांधी सिंह,बाबी सिंह, संजय सिंह बबलू,कृष्ण कुमार सिंह, संजय उपाध्याय,जेपी सिंह समेत मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,सभी 6 मोर्चा के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ व विभागों के जिला संयोजक,सह संयोजक आदि मौजूद रहे।
Mar 15 2024, 09:55